आज का समय नए-नए Startups और Business आइडिया का है। आज के समय में जो व्यक्ति कुछ नया Idea (विचार) या कुछ नया स्टार्टअप लेकर आता है और उसका Idea कुछ unique हो तो उसे लोग बहुत तेजी से accept करते हैं। उनका स्टार्टअप एक अच्छा रेवेन्यू (revenue) जनरेट करने लगता है। यह समय है कुछ नया करने का है। भारत में पिछले कुछ वर्षों में नए-नए Startups ने इस बात को साबित भी किया है और उससे Inspired होकर और भी नए-नए Startups और Businesses भारत में शुरू हुए हैं उनमें से कुछ बहुत अच्छे रन कर रहे हैं। 5 Best Low Investment Business Startups
OLA , OYO, 1MG , ZOMATO , ZERODHA और MBA Chaiwala यह सब तो बस थोड़े से उदाहरण है भारत में और भी बहुत सारे Startups है जिन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी सफलता अपने क्षेत्र में प्राप्त की है।
अगर आप के पास भी Businesses करने का अच्छा आईडिया है या पुरानी बिजनेस को ही नए तरीके से करने का कोई Idea है तो आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हर नए Startups से स्टार्टअप करने वाले को तो फायदा होता ही है साथ ही देश के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है देश की economy ग्रो होती है और लोगों को रोजगार भी मिलता है।
आज हम बात करेंगे पांच ऐसे Startups और बिजनेस Ideas की जिन्हें आप कम लागत में भी शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपना नाम भी बना सकते हैं।
आइए जानते हैं 5 Best Low Investment Business Startups in India 2022
1-Open Tea / Coffee Cafe in Your Local Area
चाय और कॉफी का बिजनेस बहुत ही पुराना है पर आजकल इसी बिजनेस को लोग नए नए तरीके से कर रहे हैं और उसको एक नया ही रूप दे दिया है। ₹5 की चाय को ₹50 से ₹100 तक का sale कर रहे हैं यानी बिजनेस वही है इसे करने का तरीका अलग है।
MBA चायवाला इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। जिसने एक छोटे से टी स्टॉल से चाय बेचना शुरू किया अलग- अलग variety की चाय बेचा और सबसे महत्वपूर्ण बात की चाय की packaging पर बहुत विशेष ध्यान दिया।
यह बिजनेस बहुत कम Investment एक छोटे से स्टॉल के साथ भी छोटी सी दुकान के साथ कर सकते हैं। इस Businesses में दुगुना या 3 गुना से ज्यादा का प्रॉफिट होता है। आप इस बिजनेस को बहुत कम Employee के साथ या अकेले भी शुरू कर सकते हो।
2-Electric Vehicles Parts
यह समय अब Electric गाड़ियों का है और आने वाले कुछ सालों में भारत में Electric गाड़ियां ही दिखेंगी। इसलिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पार्ट्स के बिजनेस में एक बहुत बड़ा स्कोप (opportunity) साफ साफ दिख रहा है। Electric cars अभी नई-नई भारत में आई है इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति इस समय Electric गाड़ियों के पार्ट्स के बिजनेस में आता है तो वह बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमाना शुरू कर देगा क्योंकि भारत में अभी बहुत कम लोग हैं जो Electric cars के पार्ट्स रखते हैं इसलिए यह Business एक बढ़िया Business Idea साबित हो सकता है।
3-Online Coaching Apps :-Educational Mobile Apps Development
Online Coaching का Businesses बहुत तेजी से बढ़ रहा है लोग ऑनलाइन Tuition खोज रहे हैं और उनको search करके उनकी Class पैसा pay करके ले रहे हैं। इस काम में लोगों को बहुत परेशानियां भी आ रही है क्योंकि ऑनलाइन की दुनिया में एक ही subject के बहुत सारे Teachers available है। उसको यह पहचान करना कि किस का कोर्स अच्छा है या कौन सा टीचर हमें Live Class provide कर सकता है यह सब चीजें एक Student को परेशान करती हैं।
जहां problems होती है वही opportunity भी होती है। अगर हम students और Teachers के बीच में इस problem को दूर कर सके और उसके बदले में हमें अच्छा खासा पैसा भी मिले तो यह बहुत अच्छा startups हो सकता है।
इसके लिए आप ऑनलाइन किसी भी App Developer से मिलकर उससे इस प्रकार का Application बनवा सकते हैं। जिसमें Teachers अपने कोर्स को ऑनलाइन sale करें और students आपके Application के द्वारा उनके course को अपनी सुविधानुसार अपने मनपसंद subject का कोर्स खरीद सके। इसके बदले में आप हर Transaction का कुछ प्रतिशत (%) चार्ज कर सकते हैं जिससे आप घर बैठे एक Application बनवा कर बहुत पैसा कमा सकते हैं।
App Developer आपको इस प्रकार का ऐप 10,000 से लेकर 50000 के बीच में बहुत ही आसानी से बना कर दे सकते है।
4-Dropshipping Business in India
Dropshiping का बिजनेस विदेशों में बहुत ही successful रहा है पर भारत देश में इस Business बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। Dropshiping होता क्या है? Dropshipping में आपको किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोडक्ट अपनी पास रखने की जरूरत नहीं होती इसमें आपके पास only प्रोडक्ट के images होते हैं उन्हीं इमेजेस को आप अपने खुद के वेबसाइट पर या फेसबुक ,इंस्टाग्राम के through promote करते हैं और जब आपको कोई सेल आती है तो आप वह प्रोडक्ट पहले से बात की हुई सप्लायर के पास भेज देते हैं सप्लायर प्रोडक्ट customer के पास भेज देता है
इसमें आपको सिर्फ प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है बाकी का सारा काम और पार्टी (supplier) हैंडल करती हैं भारत में बहुत सारे ड्रॉपशिपर है जो इस प्रकार के बिजनेस से लाखों करोड़ों कमा रहे हैं
अगर आप भी ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो बिल्कुल जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं आप शुरुआत में Meesho और Glowroad जैसे कंपनियों का सहारा ले सकते हैं उनके पास खुद के बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं इनके products से आप दूसरों को अपना रेट रखकर बेचते हैं
जैसे ही आप को sale आता है यह कंपनियां directly कस्टमर को वह प्रोडक्ट सप्लाई कर देती हैं इस पूरे प्रोसेस में इन कंपनियों का कहीं पर भी कोई नाम नहीं होता
यह बिजनेस आज के समय में भारत में बहुत सफलता से चल रहा है इसलिए आप भी इस बिजनेस को और अच्छे से समझ कर इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
5-Open Shakes Counter
चाय का Businesses पुराना होते हुए भी को नए तरीके से करके करोड़ों रूपये का Businesses दे रहा है। उसी प्रकार Juice and Shakes का बिजनेस एक बार फिर बहुत ही तेजी से Grow कर रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि आजकल लोग अपनी Health के लिए बहुत ही सीरियस हो गए हैं। इसलिए रेडीमेड जूस और shakes का सहारा ले रहे हैं।
भागमभाग वाली दुनिया में लोगों के पास टाइम नहीं है इसलिए बाजार में बने रेडिमेड जूसर or Shakes काउंटर पर जाकर पैसे pay करके अपने मनपसंद Shakes और जूस पीते है जिससे उनका हेल्थ भी बना रहता है और Time भी बचता है। क्योंकि लोग अब अपने Health को लेकर जागरूक हो रहे हैं और लोगों ने इस बात को समझ लिया है कि फिट रहने के लिए उन्हें जूस और shakes की जरूरत पड़ेगी।
यह बहुत ही Low Investment और High Profit Business है। अगर आप कस्टमर को अच्छी Quality and Service देते हैं तो यह मान कर चलिए कि आपके पास नोट गिनने का फुर्सत नहीं होगा।
Before wrapping up
ये थे 5 Business ideas जिसे आप एक नए startup के लिए शुरू कर सकते है। किसी भी बिज़नेस में थोड़ी जोखिन उठानी पड़ती है इसलिए business के risk को अच्छे से समझ लेने का बाद ही start करे। आपको अपने interest के हिसाब से business करना चाहिए इससे आपको काम करने में मजा भी आएगा और आप अपने काम से कभी boar भी नहीं होंगे।
FAQs
Q- Tea एंड Coffee का बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट आएगा
A- 20k से लेकर 50k तक !
Q- Electric Vehicle Parts का बिजनेस करने के लिए पहले किसी काम का अनुभव जरूरी है?
A- जी नहीं ! पर अगर अनुभव रहेगा तो आप और भी अच्छे से कर पाएंगे।
Q- एजुकेशनल एप्स कहां से बनवाएं?
A- Use google and youtube
Q- ड्रॉपशिपिंग करने के लिए क्या किसी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत होती है?
A- जी नहीं !
Q- Dropshiping में प्रॉफिट कितना होता है?
A- इस business में profit margin आपके हाथ।
Q- Shakes और Juice काउंटर खोलने के लिए क्या किसी विशेष machine की जरूरत होगी
A- जी नहीं। आप शुरू में juicer machine के साथ शुरू कर सकते है।
धन्यवाद्!
5 Best Low Investment Business Startups in India 2022 | Hindi
- Best Free Futures and Options Trading Courses Online
- Online Surveys to Paid Reviews: Making Money From Your Opinions
- 9 Successful Option Trading Tips for Beginners
- 12 Best Option Strategy for Monthly Income USA
- 21 Best Free Paper Trading Apps | Free Paper Trading Platforms
Very informative