ये Affiliate Marketing क्या चीज है ? आज से 3 साल पहले जब मैंने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पहली बार सुना था तो मेरे दिमाग में भी यही सवाल आया था फिर मैंने गूगल पर सर्च किया Affiliate Marketing Meaning in Hindi, उसके बाद मैं और भी कंफ्यूज हो गया क्योंकि गूगल पर अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे थे I धीरे धीरे मैंने Affiliate Marketing को समझना शुरू कर दिया और सबसे पहले अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम साथ जुड़कर काम करना शुरू किया I
आज के समय में मैंने लगभग 5 Affiliate Program के साथ काम किया है और मैं आज आपको बताऊंगा कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है I Affiliate Marketing Meaning in Hindi Step by Step
आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे और आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे I
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? | Affiliate Marketing Meaning in Hindi
दुनिया डिजिटल हो रही है हर व्यक्ति या कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को डिजिटली बेचने में लगा हुआ है( डिजिटली बेचने से मतलब है ऑनलाइन ) और कंपटीशन भी बहुत बढ़ गया है, ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने एक नई तरकीब निकाली है जिसे ऑनलाइन की दुनिया में affiliate marketing कहते हैं l
इसके नाम में ही मार्केटिंग है इससे साबित होता है कि इसमें किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेचने की बात हो रही है I
अगर साधारण शब्दों में समझा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बिकवाते हो जिसके बदले में वह आपको कमीशन देती है I यह सारा काम ऑनलाइन होता है और लोग इससे जुड़कर बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं |
एक उदाहरण से बात को समझते हैं ( Affiliate marketing meaning in Hindi) Amazon एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है अगर आप amazon affiliate program को ज्वाइन करते हैं तो अमेज़न आपको विशेष अथॉरिटी देती है अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए I
उसके लिए Amazon आप को स्पेशल लिंक (Affiliate link) देती है उसको आप दूसरे लोगों से शेयर करते हैं और जब उस लिंक से लोग इस प्रोडक्ट को Buy करते हैं तो उसके के बदले में आपको कमीशन मिलता है ऐसा ही काम सभी बड़ी कंपनियां करती है यही इसका प्रोसेस है I
Affiliate Marketing के फायदे | Benefits of Affiliate Marketing in Hindi
आज के समय में लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और उसके के बहुत सारे तरीके भी आ गए हैं उन्हीं में से सबसे सक्सेसफुल तरीका माना जाता है एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमान कमाना आइए जानते हैं I एफिलिएट मार्केटिंग के कुछ फायदे : –
- घर से काम करने का मौका मिलता है : सबसे अच्छी बात की है कि आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप घर चाहिए अपने लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो I
- ऑनलाइन काम: यह पूरा काम ऑनलाइन होता है इसके लिए आपको दुकान या ऑफिस की जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ एक अच्छे इंटरनेट की आवश्यकता होती है I
- किसी स्पेशल एजुकेशन(skill) की जरूरत नहीं : एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी education सर्टिफिकेट या विशेष skill की जरूरत नहीं पड़ती है कोई भी व्यक्ति इसे और इसके नियम को समझ कर बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं I
- अनलिमिटेड पैसा कमाने का मौका : Affiliate मार्केटिंग में पैसा बहुत है पर यह पूरा काम आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं आप कितनी जल्दी expert हो जाते हैं इसमें, आपको अनलिमिटेड पैसा कमाने का मौका मिलता है |
- लोगों को सिखा कर पैसा कमा सकते हैं : आप Affiliate Marketing करके कि ही पैसा नहीं कमाते हैं बल्कि इसे लोगों को सिखा कर भी पैसा कमा सकते हैं एक बार जब इसमें में एक्सपोर्ट हो जाते हैं तो आप लोगों को ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं और ऐसा बहुत लोग करके दो तरह से पैसा कमा रहे हैं
- खुद के बॉस बनने का मौका: Affiliate Marketing इंडिपेंडेंट काम है इसे आप जब चाहे, जहां चाहे जहां कर सकते हैं कोई टाइम लिमिट नहीं होता है I इसमें आप की किसी को कोई जवाबदेही नहीं होती है आप जितना मेहनत करेंगे उतना पैसा कमाएंगे यह बहुत बड़ा मार्केट है लोग इससे लाखों करोड़ों कमा रहे हमारा है I Affiliate Marketing Meaning in Hindi
Affiliate Marketing में रिस्क | Risk in Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग में एक तरफ जहां ढेरों फायदे हैं वही इसके कुछ नुकसान या कह सकते हैं risk भी है आइए जानते हैं affiliate marketing क्या क्या रिस्क हो सकता है :
- कोई फिक्स इनकम नहीं है : एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं है पर साथ ही यह बात भी सच है कि इसमें कभी आपको इनकम आती है और कभी इनकम नहीं आती है पर जैसे-जैसे आप पुराने होते जाते हैं आप की रेगुलर इनकम आने लगती है I
- कंपटीशन ज्यादा है : आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है इसलिए बहुत सारे लोग affiliate marketing कर रहे हैं और जब किसी भी चीज में ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने लगती है तो जाहिर सी बात है कंपटीशन बढ़ जाता है पर हमें यह भी देखना होगा कि हमारे कंजूमर भी बढ़ रहे हैं इसलिए अभी भी इसमें अच्छा अपॉर्चुनिटी है I
- प्रमोशन के खर्चे : (affiliate marketing meaning in hindi) एफिलिएट मार्केटिंग में जल्दी सक्सेसफुल होने के लिए बहुत सारे लोग प्रमोशनल ads चलाते हैं जैसे फेसबुक ads, गूगल ads, Bing ads etc. Ads चलाने से रिजल्ट जल्दी मिलता है पर यह खर्चीला भी होता है इसलिए अगर आप इसमें टाइम इन वेस्ट करेंगे तो थोड़ी देर में ही सही पर आप को रिजल्ट आएगा
- समय लगता है: अगर आप कोई भी नया व्यापार (5 best new business ideas ) शुरू करते हैं तो उसे चलने में समय लगता है इसी तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग भी काम करता है इसमें शुरुआत में आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है पर अगर आप दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते जाएंगे तो निश्चय ही आप इसमें बहुत अच्छा पैसा कमा लेंगे I
Click Here : Amazon Affiliate Marketing FREE Course
Affiliate Marketing kaise Kre? | How To Start Affiliate Marketing
आज के समय में afiliate Marketing करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है कोई भी व्यक्ति एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता है बड़ी बात तब होती है जब व्यक्ति उससे अच्छा पैसा कमा कर सफल बनता है I
आइए जानते हैं की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे किया जाता है : (Affiliate Marketing Meaning in Hindi )
- सबसे पहले आप अपने चॉइस के अनुसार प्रोडक्ट या सर्विसेज को डिसाइड कर लीजिए जिसे आप बेचना या प्रमोट करना चाहते हैं I
- उसके बाद आप उससे संबंधित किसी एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क को ज्वाइन कर लीजिए I
- उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस से संबंधित एफिलिएट लिंक को प्राप्त करिए
- उस एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क के एफिलिएट लिंक शेयरिंग से संबंधित गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लीजिए अन्यथा आपका अकाउंट ban भी हो सकता है I
- प्राप्त हुए एफिलिएट लिंक को ज्यादा से ज्यादा उन लोगों तक शेयर करें जिनका उस प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को खरीदने या लेने का ज्यादा चांस हो I
- जब आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट या सर्विसेज बिकने लगते हैं उसके बाद आप अपना कमीशन चेक कर ले और उसे अपने अकाउंट में नियम के अनुसार ट्रांसफर कर सकते हैं I Affiliate Marketing Meaning in Hindi
यही इसका पूरा प्रोसेस है और इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं जो आपको काम करते-करते धीरे-धीरे समझ में आ जाएगी पर जो मुख्य बातें हैं वह सब यही है I
Affiliate Marketing में प्रोडक्ट को कैसे सेल करते हैं l
एफिलिएट मार्केटिंग पूरी तरीके से ऑनलाइन मार्केटिंग होता है इसमें आपके पास प्रोडक्ट या सर्विसेज नहीं होता है आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट या सर्विस को बिकवाते है जिसके बदले में आपको कमीशन मिलता है यह बिकवाने का काम भी पानी का काम भी ऑनलाइन ही होता है |
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं जिससे लोग प्रोडक्ट या सर्विस को बिकवाते हैं उनमें से जो सबसे सक्सेसफुल तरीका है वह है Blogging, Youtube Channel ,लैंडिंग पेज बनाकर , गूगल और फेसबुक ads के जरिए यही कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए लोग प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और अपने टारगेटेड ऑडियंस को प्रोडक्ट या सर्विसेज बेचते हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक जगह बैठ कर products or services दुनिया के किसी कोने में sell कर सकते हैं भारत के बाहर बिकने वाले प्रोडक्ट में आपको बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है l
शुरुआत के लिए सबसे अच्छे एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट | Best Affiliate Marketing Websites for Beginners
मैंने अपने एफिलिएट मार्केटिंग करियर में बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम के साथ काम किया है और उसी अनुभव के आधार पर मैं कुछ एफिलिएट वेबसाइट आपको recommended करता हूं जहां से आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग की जर्नी शुरू कर सकते हैं l Affiliate Marketing Meaning in Hindi
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate
- ebay Affiliate
- Fiver Affiliate
- ClickBank Affiliate
- Shopify
- vCommission
- BigRock Affiliate
- CJ Affiliate
- CueLinks
आपने इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ा इसके लिए आपको बहुत धन्यवाद , आशा करता हूं आपको affiliate marketing meaning in Hindi बारे में सब कुछ समझ में आया होगा अगर कोई ऐसी बात जो आपको ना समझ में आए, आप मुझे कमेंट करके बताएं मैं जल्द से जल्द आपके डाउट को क्लियर करने का प्रयास करूंगा | Affiliate Marketing Meaning in Hindi
धन्यवाद !
FAQs
Q- Affiliate Marketing के लिए योग्यता क्या चाहिए?
इसमें किसी प्रकार की योग्यता की जरूरत नहीं होती है कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र का हो एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता है और इसमें किसी प्रकार की कोई फीस भी नहीं लगती है
Q- Affiliate Marketing फुल टाइम करना चाहिए या पार्ट टाइम ?
शुरुआत मैं आप इसे पार्ट टाइम करिए और जब आप इसे इससे अच्छा पैसा कमाने लगेंगे तो आप ही से फुल टाइम करिएगा
Q- एफिलिएट मार्केटिंग भारत से बैठकर विदेशों में किया जा सकता है ?
एफिलिएट मार्केटिंग की यही सबसे बड़ी खासियत है कि आप भारत में बैठ कर विदेशों में प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेच सकते हैं और विदेशों में बेचने पर आपको ज्यादा कमीशन मिलता है I
Affiliate Marketing कहां पर सीख सकते है ?
आप गूगल और यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं मैंने भी यहीं से सीखा है
Affiliate Marketing Meaning in Hindi