सबसे अच्छा (Best) Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi

अगर आप भी Amazon Affiliate Marketing शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं ! क्योंकि अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं l आज के समय में लोग डिजिटली पैसा कमा रहे हैं और यही कारण है कि लोग Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi करके अपनी ऑनलाइन earnings करना चाहते हैं |

मेरा नाम है कुशल तिवारी और मैं सन 2019 से अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कर रहा हूं और मुझे जो कुछ भी जानकारी हो चुकी है उसे आज मैं अपने इस blog post में आप लोग के साथ शेयर करूंगा I

Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi क्या है ?

वास्तविकता में इस कोर्स में मैंने अपने amazon affiliate marketing के अनुभव आप लोगों के साथ साझा किए हैं साथ में मैंने step by step इसकी सारी प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास किया है जिसे जानने और समझने के बाद आप पूरी तरीके से Amazon Affiliate करने के लिए तैयार होंगे I

आज मैं आप लोगों को amazon affiliate program के बारे में सब कुछ बताऊंगा जिसे जानने के बाद आप आपको किसी और amazon affiliate marketing course in hindi की जरूरत नहीं पड़ेगी I यह सारी जानकारी बिल्कुल फ्री होगी और पूरी तरीके से वास्तविक अनुभव के आधार पर दी जाएगी I

इस amazon affiliate marketing course को मुख्यता 6 भागों में बांटा गया है जिससे कि आपको इस कोर्स को समझने में आसानी हो I जो इस प्रकार होंगे –

  • Amazon Affiliate Marketing क्या है?
  • Amazon Affiliate Marketing को Join कैसे करें ?
  • Amazon Affiliate Product लिंक कैसे से प्राप्त करें ?
  • Amazon Affiliate Marketing में कौन से प्रोडक्ट को सेल करना चाहिए ?
  • Amazon Affiliate Marketing में प्रोडक्ट को कैसे Promote or sale करें ?
  • अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन (commission) कब और कितना मिलता है ?

यह भी पढ़ें : Affiliate Marketing क्या होता है ?

आइए अब एक – एक चीजों को विस्तार से step by step समझते हैं ( Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi)

Amazon Affiliate Marketing क्या है?

अमेजॉन एक बहुत बड़ी अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी है जिसने भारत में एक बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया है I भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के क्षेत्र में अमेजॉन ने ही क्रांति लाई थी और जिसमें ऐमेज़ॉन दिन-प्रतिदिन Grow कर रहा है l

आज के समय में भारत में भी ई-कॉमर्स के क्षेत्र में और भी कंपनियां आ गई हैं जिससे अमेजॉन को टक्कर मिल रही है इसलिए मार्केट में बने रहने के लिए और दूसरे ई-कॉमर्स कंपनियों से ज्यादा सेल करने के लिए ऐमेज़ॉन ने कुछ नई तरकीब निकाली है, जिसका नाम है amazon affiliate program.

जो भी व्यक्ति Amazon Affiliate Program ज्वाइन करता है उसे ऐमेज़ॉन के products को दूसरों को बेचने का मौका मिलता है l इसके लिए अमेजॉन एक विशेष Affiliate Link देता है इस लिंक को हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करना होता है और इस लिंक के जरिए जो भी sale होती है उसके बदले में amazon commissions देता है | प्रत्येक प्रोडक्ट के लिए अमेजॉन अलग Affiliate Link देता है |

इस प्रोग्राम से उन लोगों को बहुत ही फायदा मिल रहा है जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं साथ ही साथ amazon की sale भी बढ़ रही है जिससे amazon को भी अच्छा प्रॉफिट हो रहा है l

Amazon Affiliate Marketing को Join कैसे करें ?

आइए आप amazon affiliate marketing शुरू करने के पहले उसमें sign up कैसे करते हैं यह जानते हैं –

  • अगर आप मोबाइल फोन से लॉगिन कर रहे हैं तो क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करें और सेटिंग में जाकर Desktop site पर क्लिक करें ताकि यह बिल्कुल लैपटॉप/desktop जैसा खुले तभी इसमें कुछ ऑप्शन एक्स्ट्रा आते हैं जिसकी हमें जरूरत है I
  • एक बार अमेजॉन ओपन होने के बाद आप आपको scroll down करके अमेज़न की सबसे आखिर वाले यानी बॉटम लाइन में आ जाए, जहां पर अमेजॉन के कुछ टर्म्स एंड कंडीशन about us, contact us जैसी चीजें दी होती है I
  • जब आप एकदम आखिर वाले लाइन में आ जाते हैं आपको वहीं पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Become an affiliate आपको उसी पर क्लिक करना होगा l
Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi
Image Source | Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi
  • Become An Affiliate वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम का पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको sign up करना होगा l साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे नाम, पता, पैन कार्ड और आप किस तरीके से अमेजॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे वे सारी डिटेल आपसे amazon पूछेगा I
Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi
image source | Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi
  • Amazon Affiliate Account बनाते समय आपसे अमेजॉन आपकी वेबसाइट, blog या मोबाइल एप्लीकेशन का यूआरएल(URL) पूछेगा ऐसे में आपको जरा भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप यूट्यूब पर चैनल बनाएं और उस चैनल का जो URL यानी मेन लिंक होता है उसे उस वेबसाइट वाले ऑप्शन मे ऑप्शन में जाकर डाल दें l
Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi
  • आखिर में आपको टैक्स इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपका अप्लीकेशन में under review के लिए चला जाता है और अगर आपकी सारी इंफॉर्मेशन सही होती है तो आपको ईमेल के जरिए कंफर्मेशन आ जाता है उसके बाद आप अमेज़न के affiliate marketer बन जाते हैं
अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में शुरुआती 180 दिन के भीतर आपको minimum 3 सेल करनी पड़ती है l उसके बाद ही आप अमेज़न amazon के परमानेंट affiliate मार्केटर बन पाएंगे और ऐमेज़ॉन के कुछ नए फीचर्स को यूज़ कर पाएंगे है | अगर आपने यह रिक्वायरमेंट fulfill नहीं की तो अमेज़न आपका अकाउंट रिजेक्ट कर देगा और आपको फिर से अकाउंट बनाना पड़ेगा |

Amazon Affiliate Product लिंक कैसे से प्राप्त करें ?

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में successfully sign up करने के बाद जब आप अमेजॉन मे login करते हैं तो आपको Dashboard में एक sitestrip मिलता है यह sitestrip सिर्फ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जो ऐमेज़ॉन के affiliate प्रोग्राम में इनरोल होते हैं I

Image Source | Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi

Sitestrip में आपको 3 तरीके के ऑप्शन दिखाई देते हैं उन तीनों तरीकों से आप amazon के प्रोडक्ट के लिंक अपने अनुसार ले सकते हैं और उसे अपने वेबसाइट, blog, युटुब चैनल के जरिए शेयर करके कमीशन प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा आप सीधे अमेजॉन एफिलिएट account में लॉगइन करके और भी Tools प्राप्त कर सकते हैं जैसे आप किसी विशेष कैटेगरी के सारे प्रोडक्ट के लिए एक ही लिंक बना सकते हैं जिससे आप किसी एक कैटेगरी के सारे प्रोडक्ट को सिर्फ एक लिंक के जरिए प्रमोट कर सकते हैं l

Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi
Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi

ज्यादा डिटेल में जानने के लिए आपको अपने एफिलिएट अकाउंट में लॉगिन करके थोड़ा research करने पर पता चल जाएगा I

Amazon Affiliate Marketing में कौन से प्रोडक्ट को सेल करना चाहिए ?

अमेजॉन के पास लाखों प्रोडक्ट है और आप उनमें से किसी भी प्रोडक्ट को अपने अनुसार सेल कर सकते हैं, पर जहां लाखों प्रोडक्ट होते हैं वहां कन्फ्यूजन जरूर होता है कि कौन से प्रोडक्ट को हमें प्रमोट करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा सेल हो और हमारी ज्यादा से ज्यादा earnings हो सके |

इसके लिए आपको थोड़ा बहुत गूगल पर research करना पड़ेगा | आप Google trends को यूज कर सकते हैं जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आजकल मार्केट में कौन से प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा सर searches हो रहे हैं | आप अगर उन्हीं Trending Products को प्रमोट करेंगे तो जाहिर सी बात है आप की बिक्री जल्दी और तेजी से होगी |

इसके अलावा आप अमेजॉन में जाकर भी Bestseller के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं कि जितनी भी कैटेगरी है उन सब के जो सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट ट्रेंडिंग में चल रहे हैं वह सब वहां पर आपको मिलेंगे amazon Bestseller का ऑप्शन आपको Dashboard में ही ऊपर की तरफ कॉर्नर में मिल जाएगा I

उदाहरण के तौर पर अगर आप देखेंगे तो covid-19 काल में सबसे ज्यादा सैनिटाइजर, मास्क और घर के राशन की बिक्री हो रही थी जिन लोगों ने उस समय इन सब से related प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया होगा उनकी बिक्री ने आसमान छू लिया होगा और उनके कमीशन का तो हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं l

Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi में आइए एक नजर डालते हैं कि हमें कौन से प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहिए जिससे हमें जल्दी sale मिले और ज्यादा earning हो –

  • Mobile & Gadgets : इस तरीके के प्रोडक्ट हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं और इनकी बिक्री बहुत जल्दी होती है l
  • Amazon Bestseller: इसके जरिए हमें हमें जम के लेटेस्ट ट्रेंडिंग प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है जहां पर हम अपने अनुसार प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं l
  • Grocery Products | Pantry Products: कोई भी ऐसे प्रोडक्ट जो 12 महीना और हर घर में use होता है, उसकी बिक्री करने में आप को बहुत आसानी होगी |
  • Trending Products: कभी-कभी किसी विशेष परिस्थिति में कोई विशेष प्रोडक्ट trend में आ जाता है ऐसी situation में हमें उस Trending Products खोज कर उसे प्रमोट करना चाहिए |
  • High Commission Products: हमेशा यही प्रयास करना चाहिए कि जिन प्रोडक्ट में हमें ज्यादा कमीशन मिल रहा है उन्हीं प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहिए I यह बात अलग है कुछ cases में यह नियम लागू नहीं होता अगर उस प्रोडक्ट की बिक्री बहुत ज्यादा है तो उसमें कमीशन कम भी होगा तो भी उसे promote करना चाहिए | Amazon Affiliate Products Commissions Chart
  • Seasonal Products : प्रत्येक सीजन में अलग तरह के प्रोडक्ट की डिमांड होती है जैसे गर्मियों में एसी, फ्रिज, कूलर की डिमांड होती है और ठंड में हीटर और गर्म कपड़ों की डिमांड होती है इसलिए हमें सीजन के अनुसार प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर ज्यादा sale मिल सकता है l
  • Problem Solving Products : ऐसे प्रोडक्ट जो किसी विशेष प्रकार की प्रॉब्लम को सॉल्व करते हो उन्हें उसी Targeted Audience को Promote करने पर sale जल्दी होती है | जैसे किसी व्यक्ति को अगर कमर में दर्द है और उसे बैक सपोर्ट बेल्ट प्रमोट किया जाए तो जाहिर सी बात है वह तुरंत खरीद लेगा | (Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi )

Amazon Affiliate Marketing में प्रोडक्ट को कैसे Promote or sale करें ?

Amazon Affiliate Program के कुछ नियम है उन नियमों को ध्यान में रखकर ही हमें ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहिए जिससे कि ऐमेज़ॉन कभी भी हमारा अकाउंट सस्पेंड ना करें I

जब मैंने amazon affiliate program or marketing शुरू किया था उस टाइम मैंने कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया था जिसके कारण मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था उसके बाद मैंने अपनी उन गलतियों को सुधारा और तब से मेरा अकाउंट एक बार भी सस्पेंड नहीं हुआ है I

अमेज़न के प्रोडक्ट को sale करते समय आप भी उन गलतियों को ना दोहराए और उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट को सेल करें जिन तरीकों को ऐमेज़ॉन पसंद करता है इसीलिए मैंने amazon affiliate marketing course in hindi आपके लिए अपने अनुभव के आधार पर बनाया है |

✅️ Niche Based Website के जरिए प्रमोट करें : सबसे बढ़िया और सबसे सेफ तरीका तो यह है कि आप किसी एक प्रोडक्ट के ऊपर ही अपना एक वेबसाइट बनाएं या बनवाएं और उस वेबसाइट को प्रमोट करें I

मान लीजिए आपने music से रिलेटेड वेबसाइट बनाई अब आप amazon के जितने भी म्यूजिक से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं उन सब को अपने वेबसाइट पर import करवा ले और आपकी वेबसाइट बिल्कुल अमेज़न की वेबसाइट की तरह ही लगेगी लोग आपके वेबसाइट पर जाएंगे और वहीं से product buy करेंगे |

✅️ Blogging के जरिए प्रमोट करें : आज के समय में ब्लॉगिंग करना या ब्लॉग बनाना , यूट्यूब ने बहुत आसान कर दिया है | आप यूट्यूब देख कर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस ब्लाक पर ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट (Product Review)के बारे में लोगों को बता सकते हैं जब वह प्रोडक्ट गूगल पर कोई सर्च करता है और आपका blog पढ़ता है तो आपकी sale होने के चांसेस बढ़ जाते हैं | यह तरीका बहुत ही सक्सेसफुल तरीका रहा है |

✅️ Youtube Channel : अमेजॉन एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन सबसे ज्यादा यूट्यूब चैनल के जरिए होता है l यह बहुत ही आसान तरीका भी है इसीलिए ज्यादातर लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अमेजन के प्रोडक्ट को promote करते हैं और sale जनरेट करते हैं l

धीरे-धीरे subscribers भी बढ़ते जाते हैं जिससे उनकी कमाई भी अच्छी होने लगती है | यूट्यूब पर प्रोडक्ट के वीडियो बनाकर, उसके बारे में लोगों को बता कर , उसका review करके, एक अच्छा वीडियो बनाकर प्रोडक्ट का प्रमोशन और सेल किया जाता है l

Important Note - अमेजॉन एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को कभी भी डायरेक्ट  शेयर ना करें I अमेजॉन का कहना है कि आप हमेशा किसी माध्यम के जरिए ही प्रोडक्ट का लिंक शेयर करें , जैसे वेबसाइट के जरिए ,ब्लॉग के जरिए, यूट्यूब के जरिए I इन्हीं माध्यम के जरिए अमेज़न पर ट्रैफिक आना चाहिए अगर आप डायरेक्ट लिंक शेयर करने लगेंगे तो अमेज़न आपका account  सस्पेंड कर देगा I Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi 

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन (commission) कब और कितना मिलता है ?

अभी तक हमने जाना कि amazon affiliate marketing कैसे करना है और अब हम जानेंगे कि अमेजॉन affiliate मार्केटिंग में कमाई कितनी होती है I वैसे तो इसमें कमाई का कोई लिमिट नहीं है सब कुछ निर्भर करता है आप कितना प्रोडक्ट सेल करते हैं पर यह जानना जरूरी है कि कौन से products पर हमें कितना कमीशन और कब मिलता है l

Amazon Affiliate Commission रेट चेंज होते रहते हैं हाल ही में हाय नए amazon affiliate commission rates in india के अनुसार अमेजॉन अपने प्रोडक्ट को बिकवाने के लिए 0.2% से लेकर मैक्सिमम 9% तक कमीशन देता है |

यह कमीशन प्रतिशत आपको देखने में कम लग सकता है पर एक बार जब आपकी sale आने लगेगी तब आपको अच्छा खासा amount मिलता है यह सारा कुछ निर्भर करता है आप किस प्रकार और कितना ज्यादा sale कर सकते हैं l

ऐमेज़ॉन कमीशन देने का एक monthly cycle period है |इसे हम उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए जनवरी में आपने ₹100000 कमीशन कमाए यह कमीशन आपको मार्च के पहले हफ्ते में मिल सकता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके द्वारा किया गया सेल कस्टमर रिटर्न भी करते हैं और रिटर्न किए हुए प्रोडक्ट पर Amazon आपको कमीशन नहीं देता है |

इसलिए इन सारे calculations को करने के बाद ही आपका कमीशन डिसाइड होता है जिसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ता है I Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है इसलिए आपको अपने कमीशन को लेकर चिंता करनी की जरूरत नहीं है | Amazon affiliate marketing course in hindi

समापन से पहले:-

Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi के माध्यम से आज मैंने संपूर्ण amazon affiliate program की जानकारी दी है मैंने लगभग हर एक महत्वपूर्ण बातों को अपने इस ब्लॉग में कवर किया है जो amazon affiliate marketing के लिए जरूरी है l

हमने amazon affiliate marketing में sign up करने से लेकर प्रोडक्ट selection और प्रोडक्ट प्रमोशन तक की सारी बातें सीखी है | हमने यह भी जाना है कि हमें amazon affiliate program के नियमों का किस प्रकार पालन करना है और किस प्रकार हम ज्यादा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं l

इन सारी जानकारियों के बाद भी अगर कोई बात आपको ना समझ में आई हो या इस ब्लॉग पोस्ट में ना बताई गई हो तो आप हमें इसकी जानकारी कमेंट करके हमें जरूर बताएं I

धन्यवाद

FAQs For Amazon Affiliate Marketing !

Q- Amazon Affiliate Program joining fees कितना है ?

Amazon Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए किसी भी प्रकार का फीस देने की जरूरत नहीं पड़ती है यह बिल्कुल फ्री प्रोग्राम है I

Q- क्या अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग को फुल टाइम करियर बनाया जा सकता है ?

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए अगर आप साथ में कोई और काम भी करेंगे तो आपको दो तरफ से कमाई हो सकती है l

Q- अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से महीने की कितनी कमाई हो सकती है

यह सब कुछ निर्भर करता है आपके काम पर और आपके सेल पर कमाने वाले लोग तो इससे महीने का ₹200000 से भी ज्यादा कमा रहे हैं शुरू में आप अमेज़न इंडिया के साथ काम करिए धीरे-धीरे आप दूसरे countries के amazon affiliate के साथ भी जुड़कर अपनी कमाई को और बढ़ा सकते हैं l

Share With Love

3 thoughts on “सबसे अच्छा (Best) Amazon Affiliate Marketing Course in Hindi”

Leave a Comment