Youtubers के लिए सबसे अच्छा माइक ( एकदम सही ) | Best Budget Mic For Youtubers Honest Review Boya BYM1 After Using One Year

Best Budget Mic For Youtubers Honest Review | जब मैंने पहली बार यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोचा था तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यही आया था कि मैं कौन सा माइक लो जो मेरे बजट मैं भी हो और अच्छा भी हो | मैंने बहुत सारे यूट्यूब वीडियो देखी है उसके बाद जाकर मुझे एक माइक अच्छा लगा जिसे मैंने Buy कर लिया |

आज मैं उसी माइक के बारे में आपको बताऊंगा कि मेरा उस माइक के साथ एक 1 साल का एक्सपीरियंस कैसा रहा क्योंकि उस माइक को मैं में पिछले 1 साल से यूज कर रहा हूं तो मैं आपको बता सकता हूं इस माइक को यूज करना चाहिए या नहीं I Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

यह भी पढ़ें : यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं

मैंने जो माइक खरीदा था उसका नाम है BOYA BYM1 जिसे मैंने लगभग ₹794 में खरीदा था और मैंने उसके साथ वीडियो शूट करना शुरू किया | शुरू- शुरू में मुझे थोड़ी दिक्कतें आई क्योंकि उसके कुछ सेटिंग मुझे समझ में नहीं आ रहे थे बाद में मुझे समझ में आ गया कि इस माइक को किस तरीके से इस्तेमाल करूंगा जिससे मेरी वॉइस क्वालिटी और better हो और सुनने वाले को भी अच्छी लगे I

Best Budget Mic For Youtubers Honest Review Boya BYM1
Original Receipt | Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

आज यहां मैं जो भी बात करूंगा वह सब प्रैक्टिकल बातें होंगी इसलिए मैंने अपने BOYA BYM1 माइक से कुछ ऑडियो रिकॉर्ड भी किए हैं वह मैं आपको इस पोस्ट में सुनाता हूं | आप खुद जज कर सकते हैं कि वॉइस क्वालिटी कैसी है उसके बाद हम लोग आगे इसके Technical specifications, pros और cons के बारे में भी बात करेंगे |

BOYA BYM1 Original Audio Recording | BOYA Mic Honest Review
Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

यह ऑडियो सुनने के बाद मुझे लगता है आपने अभी तक अंदाजा लगा लिया होगा किया माइक आपके लिए अच्छा है या नहीं I क्योंकि मैं पिछले 1 साल से इस माइक को यूज कर रहा हूं और मेरा experience इस माइक के साथ बहुत बढ़िया रहा है पर फिर भी इस माइक को खरीदने का डिसीजन आपका है

इसलिए आज मैं आप लोग को इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताऊंगा जिससे कि आपको निर्णय लेने में और भी आसानी हो जाए I

If You’re in Hurry ! Go for it

अगर आप जल्दी में है और पूरा पोस्ट नहीं पढ़ना चाहते हैं, ज्यादा डिटेल में नहीं जानना चाहते हैं तो आप डायरेक्टली इसे अभी खरीद सकते हैं और अगर आपके पास टाइम है तो आप इस आर्टिकल को और डिटेल में पढ़ सकते हैं l

Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone

माइक (mic) खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए !

हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए माइक करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हम बजट में अच्छा माइक ले पाए I

  • हमेशा अच्छे क्वालिटी का माइक ले मतलब अच्छी कंपनियों का mic लेने से वॉइस क्वालिटी भी बैटर आती है और प्रोडक्ट की life भी अच्छी रहती है |
  • हमेशा लाइटवेट माइक (lightweight) ले, ऐसा माइक जिसका weight ज्यादा है आपको डिस्टर्ब कर सकता है l
  • बजट फ्रेंडली माइक लेना चाहिए अगर आप एक beginner है तो आपको हमेशा बजट फ्रेंडली माइक लेना चाहिए जिससे कि आप कम पैसे में अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं l
  • टेक्निकल स्पेसिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए इससे आपको माइक की कनेक्टिविटी और इससे क्वालिटी कभी अंदाजा लग जाएगा I

यूट्यूब के लिए कौन सा माइक ले? | Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

Best Budget Mic For Youtubers Honest Review Boya BYM1
Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

मैंने जब यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए mic खरीदने के बारे में सोचा था तो मैंने कुछ पॉइंट को ध्यान में रखा था आज मैं उन्हीं पॉइंट को आपके साथ डिसकस करूंगा जिससे कि आपको भी निर्णय लेने में आसानी हो जाए I

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?

  • Budget Friendly सबसे पहली बात मेरे दिमाग में यह थी कि मैं कम बजट में गटर माइक लूंगा और उसी के साथ शुरुआत करूंगा जिसमें BOYA BYM1 एकदम फिट बैठ रहा था l
  • Quality Product मैं अपने बजट के अंदर बेस्ट वॉइस क्वालिटी चाहता था मैं यह तो तो नहीं कहूंगा कि जो माइक मैंने लिया है वह बेस्ट है पर मैं यह कहूंगा कि जिस बजट में मैंने लिया है उस बजट में youtube के लिए बेस्ट है I
  • Wire Quality & Length मैं हमेशा से एक ऐसा माइक खोज रहा था जिसकी वायर क्वालिटी अच्छी हो smooth हो और लेंथ भी ज्यादा हो अगर वायर क्वालिटी अच्छी होती है तो माइक की लाइफ अच्छी होती और वॉइस क्वालिटी भी कभी खराब नहीं होती I और यह दोनों बातें BOYA BYM1 mic में है I
  • Easy To Adjust : BOYA BYM1 mic सबसे अच्छी बात है यह मोबाइल फोन और DSLR camera दोनों के साथ बहुत ही कंफर्टेबल है और इसके माइक को आप आसानी से कॉलर में clip कर सकते हैं | Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

Technical Specifications of BOYA BYM1 mic

Technical
Specifications
BOYA BYM1 MIC
Brand Boya
Color Black
Technology Auxiliary
Connectivity Smartphones, DSLR,Camcorder, PC etc.
Audio Cable20ft.
Frequency 60Hz – 18KHz
Battery LR44
Weight 110g
Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

BOYA BYM1 MIC LOOKS & DSIGN :- Watch Video

Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

BOYA BYM1 माइक क्यों खरीदें ? | BOYA BYM1 Mic Pros

मैं यह माइक पिछले 1 साल से यूज कर रहा हूं और मैंने इसके अंदर बहुत सारे क्वालिटीज को note किया है उनमें कुछ अच्छे बिहार और कुछ और बैटर हो सकते हैं तो आइए देखते हैं कि हमें बोया bym1 माइक क्यों खरीदना चाहिए ? | Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

  • Sound Quality: इस माइक का साउंड क्वालिटी बहुत बढ़िया है | इसे अगर भीड़ वाले इलाके में यूज करेंगे तो इस mic को आपको अपने मुंह के पास रखना होगा क्योंकि नॉइस कैंसिलेशन उतना बढ़िया नहीं है I अगर आप यूट्यूब स्टार्ट कर रहा है तो यह Best माइक हो सकता है आपके लिए |
  • Budget Mic: सबसे अच्छी बात यह माइक बजट फ्रेंडली है क्योंकि 700 और 800 की रेंज में इतनी अच्छी क्वालिटी का माइक मिलना मुश्किल है और बहुत सारी यूट्यूब पर इस माइक को यूज करते हैं इसीलिए यह इतना फेमस है I
  • Long Wire & Quality Product: सबसे अच्छी बात है कि इसका जो वायर है वह बहुत लोंग है मतलब अगर आप कैमरे को दूर रखकर वीडियो शूट कर रहे हैं तो भी आप आसानी से वीडियो शूट कर सकते हैं | वायर की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है मैं पिछले 1 साल से यूज कर रहा हूं और मैंने इसे मोड़ के, और बहुत roughly यूज किया हुआ है उसके बाद भी यह बहुत अच्छी कंडीशन में है I
  • Connectivity: यह आसानी से किसी भी प्रकार के मोबाइल ( smartphone ) में कनेक्ट हो जाता है और साथ ही यह पीसी, डीएसएलआर , laptop में भी यूज हो सकता है, तो एक माइक के साथ आप कई तरह के गैजेट को use कर सकते हैं इस कारण भी मुझे यह माइक बहुत पसंद आया था |

Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

BOYA BYM1 MIC क्यों ना खरीदें ? | BOYA BYM1 Mic Cons :

  • Noise Cancelation : इसका नॉइस कैंसिलेशन और बैटर हो सकता था कभी कबार इस बात की कमी महसूस होती है l जब हम ऐसा वीडियो बनाते हैं जिसमें हम मार्केट में होते हैं या कहीं ट्रेवल कर रहे होते तो उस समय इसकी कमी थोड़ी सी आपको महसूस होगी पर अगर आप उसे भी एडजेस्ट करना जानते हैं तो यह आपके लिए कोई समस्या नहीं है I
  • NO Charging Option अगर आप कोई ऐसा माइक ढूंढ रहे हैं जिसे आप चार्ज करके चलाएं तो यह माइक वैसा नहीं है इसमें एक बैटरी लगती है जो बहुत दिनों तक चलता है मैंने जब से यह माइक लिया है तब से आज तक मैंने इसकी बैटरी नहीं चेंज की है और यह अभी भी same कंडीशन में है I

Note : यूट्यूब वीडियोस पर फ्री में Views कैसे बढ़ाएं?

Conclusions :- Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

अब बात करते हैं कि आपको इस बाइक को लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए सबसे पहले तो मैं बता दूं कि इस पोस्ट मैंने जो भी बातें लिखी बस सब मैंने अपनी वास्तविक अनुभव पर आधारित बातें लिखी हैं|

इस माइक की खासियत और इस माइक में क्या कमियां हैं वह सब मिले बता दी है अब यह निर्णय आपके ऊपर है कि आपको यह माइक लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए पर अगर आप अभी भी कंफ्यूज है तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा की इस बजट के अंदर में इससे better माइक कोई भी नहीं है I

इसलिए आपको इस माइक के साथ जाना चाहिए और मानना यह है कि आपका पैसा बिल्कुल सही इन्वेस्ट होगा लेना न देना आपके ऊपर है |

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका जीवन और कैरियर दोनों सफल हो |

FAQs : Best Budget Mic For Youtubers Honest Review

Q- क्या यूट्यूब चैनल बनाने के लिए माइक लेना जरूरी है?

ऐसा नहीं है आप चाहे तो फोन के माइक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए सोचेंगे तो जी हां! एक माइक की जरूरत पड़ेगी आपको |

Q- यूट्यूब के लिए माइक लेते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

शुरुआत हमेशा बजट फ्रेंडली माइक के साथ करना चाहिए |

Q- क्या यूट्यूब चैनल के लिए माइक वायरलेस लेना चाहिए

यह निर्भर करता है आपके ऊपर |वैसे अगर आप शुरू कर रहे हैं तो आप wire वाले माइक के साथ जा सकते हैं Boya BYM1 बेस्ट ऑप्शन है I

Q-बिना माइक के यूट्यूब चैनल बना सकते हैं?

जी हां आप बिना माइक के भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं इसके लिए आप फोन के ऑडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें : (9 तरीकों से) मोबाइल से Youtube वीडियो बनाएं | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

Share With Love

3 thoughts on “Youtubers के लिए सबसे अच्छा माइक ( एकदम सही ) | Best Budget Mic For Youtubers Honest Review Boya BYM1 After Using One Year”

Leave a Comment