Cryptocurrency का नाम सुनते ही दिमाग में बहुत सारे confusions आते हैं चूंकि हम भारतीय लोग अभी क्रिप्टो करेंसी के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते हैं इसलिए हम इसमें investment करने से भी डरते हैं Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में मैंने अपने पिछले Blog post में बहुत ही डिटेल में और आसान शब्दों में बताया है। आइए आज जानते हैं best cryptocurrency to buy and hold for future
अगर आप भी Cryptocurrency में Investment करना चाहते हैं पर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा क्रिप्टो खरीदें तो यह blog post बिल्कुल आपके लिए ही है।
हाल के दिनों में अगर आप Cryptocurrency के बारे में थोड़ा बहुत भी research करेंगे तो आप पाएंगे कि जितनी भी छोटी crypto करेंसी हैं उनमें बहुत अच्छा Growth देखा जा रहा है और उनमें Invest करके आज के समय में बहुत लोग अमीर बने हैं।
आज हम जानेंगे कि वह तीन (3) कौन से Cryptocurrency (ies) है जिन्हें हमें अभी खरीद कर भविष्य के लिए छोड़ देना चाहिए जो भविष्य में आपको भी अमीर बना सकता है।
#List of 3 Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi
▪︎Fantom | Best Cryptocurrency To Buy and Hold
Fantom 2018 में Launch हुआ था | इनके फाउंडर का नाम है AHN BYUNG IK है जो एक South Korean है . इस Project की सबसे खास बात यह है की यह Directed Acyclic Graph (DAG) distributed ledger Technology पे काम करती है. यह Technology बहुत ही Fast और Transparent है इसलिए भी Fantom बाकी क्रिप्टोकरंसी से थोड़ा अलग है।
Fantom एक second में हजारों Transactions करता है और उनको finalized भी कर देता है जबकि Ethereum 15 ट्रांजैक्शन पर सेकंड करता है और उनको finalized करने में 5 मिनट लगाता है इसका मतलब यह है कि फैंटम में दूसरे Cryptocurrency से ज्यादा scope है।
चूँकि यह इतना Fast है और इसकी Technology भी Blockchain से थोड़ी अलग है [Directed Acyclic Graph], जिसे लोगों ने समझा है और accept किया है इसलिए इसने मार्केट में बहुत तेजी से एक मजबूत पकड़ बना ली है और यह stability के साथ Grow कर रहा है
20 Dec 2021 को इसका price $1.3644 था जो 16 Jan 2022 को बढ़कर $3.3093 हो चुका है 30 दिन के भीतर ही यह एक बहुत ही बेहतरीन Growth माना जाता है.Fantom को लेकर विशेषज्ञों का ऐसा अनुमान है कि यह 3- 4 सालों में $15 तक जा सकता है | (Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi)
▪︎Cardano | Best Cryptocurrency To Buy And Hold
अक्टूबर 2017 में लांच हुए इस क्रिप्टो करेंसी ने 1 साल के भीतर ही 10 बिलियन डॉलर से अपनी कैपिटल को बढ़ाकर 33 बिलियन डॉलर कर लिया था इसके फाउंडर हैं Charles Hoskinson जो एथेरियम के co- Founder भी रह चुके हैं, Cardano basically Zug, Switzerland Based है।
जिस तरीके से इसका मार्केट कैपिटल बढ़ रहा था उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि इसका रेट भविष्य में बहुत ज्यादा होने वाला है पर 2018 में ही इसके रेट में भारी गिरावट देखने को मिली पर उसके बाद से ही इसके अंदर एक stability आ गई और यह एक अच्छा Growth दिखा रहा है।
Cardano बिटकॉइन और एथेरियम दोनों के problems का एक solution है. बिटकॉइन जो कि दुनिया का सबसे पहला Cryptocurrency है उसके अंदर एक समस्या देखी गई है कि वह fast नहीं है और उसके अंदर flexibility की कमी भी देखी गई है वहीं Ethereum उतना safe नहीं माना गया है इसलिए investers इन दोनों के problems से थोड़ा चिंतित जरूर रहते हैं।
Cardano में यह दोनों ही समस्याएं नहीं है यह बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है उन लोगों के लिए जो Bitcoin,Ethereum में अभी विश्वास नहीं जगा पाए हैं. Cardano safe भी है और fast भी है और आजकल बहुत सारे जगहों पर यह यूज़ हो रहा है इसका मतलब इसके अंदर flexibility भी है।
जिस प्रकार Bitcoin के Transactions को safely और securely रखा जाता है उसी प्रकार Cardano मै भी Transactions को रखा जाता है इसमें जो गणना करने की Technology अपनाई गई है यह वही Technique है जो Ethereum में use होती है.
यह Investment के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो आपको मालामाल बना सकता है | (Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi)
▪︎Polkadot | Best Cryptocurrency To And Hold
Polka-dot 26 मई 2020 को लांच किया गया था इसके फाउंडर है Gavin James Wood, जो कि Ethereum के भी co- Founder है।
इसके लॉन्च होते ही लोगों ने इसे बहुत भरोसे के साथ खरीदा और इसके 50% सप्लाई तुरंत sold out हो गई जिससे उन्हें 150 मिलियन डॉलर प्राप्त हुआ जिसे उन्होंने Hardware wallet में स्टोर किया. Hardware wallet, Perrety Technology द्वारा डिजाइन किया गया था जोकि Gavin James Wood की ही कंपनी है।
polkadot , substrate Blockchain method पर काम करता है जोकि दूसरे Blockchain से बहुत अलग है इसकी टेक्नोलॉजी बहुत ही फास्ट और reliable है जिसकी वजह से लोग इतना भरोसा दिखा रहे हैं . Sharing, privacy and scalability यह सब इसे और भी खास बनाती है।
इसका Future बहुत ब्राइट है इनके Sharding Network को Ethereum 2.0 मैं लांच कर सकता है तो इसी बात से अंदाजा लगा सकता है कि इसकी टेक्नोलॉजी में इसे सबसे अलग बनाती है।
अगर आप Long-term investment के बारे में सोच रहे हैं तो Polkadot एक बहुत ही बेहतरीन option हो सकता है
यह था 3 Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi
किसी भी Cryptocurrency में Investment के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
किसी भी प्रकार की investment में थोड़ा जोखिम भी होता है अगर हम investment करने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखें तो हम उन जोखिम को कम कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न (Profit) प्राप्त कर सकते हैं आइए एक नजर डालते हैं कि Cryptocurrency में investment करने के पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:- (Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi)
▪︎ RESEARCH क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले हमें उसके बारे में Google पर सर्च करना चाहिए उसके बैकग्राउंड और Fundamentals को जरूर दख लेना चाहिए. उसके Founder, उसकी टेक्नोलॉजी के बारे में पता कर लेना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात उसकी Historical data जरूर चेक कर लेना चाहिए इससे हमें अंदाजा मिल जाएगा कि उसका growth कैसा है।
▪︎JOIN COMMUNITY जिस भी क्रिप्टो करेंसी को आपने Buy करने के लिए सोचा है आप जगह-जगह पर सोशल मीडिया पर जाकर उसके groups को ज्वाइन (Join) कर ले और उसके बारे में लोगों से पूछ कर अपने doubts को भी clear कर ले।
▪︎ Read “WHITE PAPERS” किसी भी क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के पहले उसके official website पर जाकर white papers जरूर पढ़नीwhite papers.
White papers में उस क्रिप्टो करेंसी के बारे में सारी बातें संक्षेप में लिखी होती है उसके डेवलपर के बारे में, उसका टाइमिंग और कंपन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होती है अगर इस तरह का white papers आपको नहीं दिखाई देता है तो उस प्रकार के क्रिप्टो करेंसी को खरीदने से बचें।
▪︎Right Exchange To Buy Cryptocurrency क्रिप्टो करेंसी खरीदते समय हमेशा सही एक्सचेंज या एप्लीकेशन (Apps) का चुनाव करें जिसमें चार्जेस (charges) कम हो जिस की स्पीड (speed) अच्छी हो जिसकी सिक्योरिटी (security) बहुत ही अच्छी होनी चाहिए और जो आसानी से आपको समझ में भी आए( Easy to Understand ).
Cryptocurrency कहां से और कैसे खरीदें?
अगर आप भी Cryptocurrency खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आप WazirX के माध्यम से खरीद सकते हैं आज के date में लाखों इन्वेस्टर्स ने यहीं से Cryptocurrency खरीद रहे हैं इसलिए मुझे लगता है यह एक बेहतरीन एक्सचेंज प्लेटफार्म है
WazirX में अकाउंट कैसे बनाना है और क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदनी है इसके बारे में मैंने अपने पिछले आर्टिकल में ‘आखिर’ में डिटेल में step by step बताया है वह आर्टिकल आप यहां पढ़ सकते हैं
इस पोस्ट को लिखने में मुझे बहुत सारा research करना पड़ा है आशा करता हूं इससे आपको थोड़ी जानकारी जरूर मिली होगी | (Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi)
धन्यवाद!
Kushal Tiwari
Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future in Hindi
6 thoughts on “3 सबसे बढ़िया Cryptocurrency अभी खरीद कर छोड़ दे | 3 Best Cryptocurrency To Buy And Hold For Future | Hindi”