Top 6 Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022 | 150km एक बार चार्ज करने पर | बंपर बिक्री

Introduction: Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए आजकल ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की ओर जोर दे रही है जिसमें भारतीय सरकार भी उनका सहयोग कर रही है और अपनी नीतियों में बदलाव भी कर रही हैं l इलेक्ट्रिक गाड़ियां वह गाड़ियां होती है जिन को चलाने के लिए किसी भी प्रकार का इंधन कि जरूरत नहीं पड़ती है यह पूरी तरीके से environment friendly बैटरी पर चलती है जिससे सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण का होता है |

आजकल मार्केट में नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां (cars & bikes) आ रही है जिनमें नए-नए तकनीक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं क्योंकि आज के समय में तकनीक के साथ चलना बहुत जरूरी है |

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बहुत सारे फायदे हैं जैसे इनमें पेट्रोल या किसी भी प्रकार की इंधन की जरूरत नहीं होती, इनका मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत ही कम होता है, इनकी लाइफ लंबी होती है, और इनमें समय के अनुसार तकनीक अपडेट होती रहती है l

आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है (Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh), इसका कारण यह है कि लोगों को समझ में नहीं आता है कि कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Bikes and Scooters ) उनके लिए सही साबित होगी क्योंकि इस युग में इलेक्ट्रिक गाड़ियां अभी प्रचलन में नई-नई आ रही है एक सामान्य व्यक्ति के लिए अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना थोड़ा सा कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है |

अगर आप भी Electric Bikes and Scooters खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम लाए हैं 6 Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh जिसे देखने के बाद आप चुनाव कर सकते हैं की आपके लिए कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक एंड स्कूटर सही होगी |

6 Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh

1. Ather 450X

Ather लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी बेहतर बनाने पर काम किए जा रहा है और इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में आज के समय में Ather 450x भारत में बहुत ही प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर है l Atherenergy के अनुसार वह अपनी तकनीक को हमारे सोच से भी आगे ले जाने पर काम कर रहे हैं और हाल ही में उनकी लांच की गई Ather 450x इसका एक प्रमाण है |

Feathers of Ather 450x : इसका डिजाइन एक स्पोर्ट्स स्कूटर की तरह रखा गया है जिसमें 2.7KWh की बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी (water- resistant) 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार में 116 किलोमीटर तक जा सकती है l Ather 450x electric two wheeler की मैक्सिमम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है l इसमें 7 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है और इसकी नेविगेशन (Navigation) सिस्टम बहुत ही प्रभावी है |

बैठने के लिए इसमें बहुत ही अच्छा स्पेस दिया गया है और आप Ather 450x को मोबाइल ऐप के जरिए पूरी तरीके से ट्रैक भी कर सकते हैं और बहुत कुछ कंट्रोल भी कर सकते हैं |

Ather 450x Ex-shpwroom price in Uttar Pradesh : इसका प्राइस लखनऊ में लगभग ₹134000 रखा गया है और अगर इसमें आरटीओ, इंश्योरेंस के खर्चे भी जोड़ दिया जाए जो कि लगभग 14k से ₹15k आते हैं तो आपको यह गाड़ी लगभग 1.5 lakh रुपए में on road मिलेगी |

2. Benling Auro

Belnling Auro अपने competitors Ather 450x और Bajaj Chetak EV को टक्कर देने के लिए अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बहुत ही तेजी से technically imporve कर रहा है l Benling एक चाइनीस टू व्हीलर कंपनी है जोकि भारत में अपने प्रोडक्ट्स को असेंबल करके बेचती है l

Features of Benling Auro : इसमें 2.5kw BLDC मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 72v/40Ah lithium- ioh battery लगी है , कंपनी ऐसा दावा करती है कि इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है | इसमें कुल 4 modes है Eco,Turbo ,sports और low , यह 3 कलर्स में भारत में अवेलेबल है matte black,matte purple और gloss blue l

कंपनी का ऐसा कहना है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने पर Benling Auro eco mode में 120 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है |

इसमें यूएसबी charging port स्टार्ट / स्टॉप बटन ,पार्किंग असिस्टेंट, smart key, एंटी थेफ्ट अलार्म की सुविधा दी गई है l

Price Of Benling Auro in Uttar Pradesh : Benling Auro का प्राइस उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के शोरूम के अनुसार ₹73000 है | स्टाइल में आरटीओ इंश्योरेंस का अमाउंट नहीं जुड़ा है जिसे जोड़ लेने के बाद का ऑन रोड प्राइस शोरूम प्राइस से थोड़ा और ज्यादा हो जाएगा l

3. TVS iQube Electric

TVS best electric bikes and scooters in India भारत में पहले से ही बहुत प्रचलित है मार्केट की स्थिति को देखते हुए टीवीएस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में भी अपनी मैन्युफैक्चरिंग तेज कर दी है और नए नए अपडेट और टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है |

Image source | Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022

TVS iQube Electric scooter Features: LED Headlights , USP port और बड़ी स्टोरेज स्पेस वह भी लाइट के साथ ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है | इसमें 4.4kw का मोटर लगा हुआ है जिससे इसकी स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत ही अच्छी मानी जा रही है | कंपनी का ऐसा दावा है कि इसकी बैटरी 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह लगभग 75 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हो |

TVS iQube Electric scooter Price in Lucknow Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में इसका ऑन-रोड प्राइस लगभग ₹128113 आ रहा है l {Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022}

Also Read : Make Money Online Without Investment

4. OLA S1 Pro

ओला एक बहुत चर्चित कंपनी है जो कि भारत में एक कार रेंटल का कार्य करती है जब से उसने अपनी खुद की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च किया है तब से वह और भी चर्चा में बनी हुई है | ओला ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम है ओला S1 और S1 Pro है जिनमें डिजाइन और फीचर्स के थोड़े बहुत अलग ह हैं l

Features of Ola S1 Pro : वैसे तो इसमें बहुत सारे फीचर जोड़े गए हैं पर इनकी सबसे अच्छे विचार वॉइस कंट्रोल है जिससे कि आप कुछ चीजों को बोलकर ही कर सकते हैं जैसे म्यूजिक ऑन करना l कंपनी ऐसा दावा करती है कि यह गाड़ी 0 से 40 की स्पीड मात्र 3 सेकंड में पकड़ लेती है, इसकी टॉप स्पीड 115km/h है और इसकी रेंज 135 से 180 किलोमीटर है l

उसका डिजाइन बहुत ही अलग और स्टाइलिश रखा गया है इसमें अच्छा बूट स्पेस भी दिया गया है यह गाड़ी 10 कलर्स में मार्केट में उपलब्ध कराई जा रही है जो कि खरीदारों के लिए सबसे अच्छी बात है |

Price Of Ola S1 Pro in Uttar Pradesh: Ola S1 Pro का दाम 129999/- है पर इसमें आपको और सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती हैं यह सब्सिडी आपको प्रत्येक Electric Vehicles पर सरकार प्रदान करती है l

5. Bajaj Chetak

स्कूटर की बात हो रही है और बजाज की बात ना हो तो बात पूरी नहीं हो सकती I बजाज सदियों से भारत में टू व्हीलर के उत्पादन में राज करता रहा है और उसकी बहुत सारी पेट्रोल सेगमेंट में टू व्हीलर आज भी मार्केट में धूम मचा रही है |

Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022

समय के हिसाब से बजाज ने हमेशा से अपनी गाड़ियों के डिजाइन और उसके पावर में बदलाव किया हैं और आज का समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहा है तो बजाज कैसे पीछे रह सकता है l बजाज चेतक ने दो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम Premium और Urbane है |

Features of Bajaj Chetak Electric Scooters : यह स्टील की बनी गाड़ी है जिसमें ip67 वाटर प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही Horseshoe DRL Headlamps और squential LED Blinker भी दिया गया है

इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसा बताया गया है यह गाड़ी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और अगर इसे eco mode में चलाया जाए तो यह 90 किलोमीटर तक की रेंज देती है , कंपनी का ऐसा कहना है कि 7 साल में इसकी बैटरी 70000 किलोमीटर तक की रेंज देगी |

Baja Chetak Electric two wheeler Scooters price in Uttar Pradesh: Clike Here

6. Revolt RV400

लुक और फीचर्स के मामले में रिवॉल्ट rv400 इलेक्ट्रिक बाइक मैं अभी तक की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मानी जा रही है और इसे टक्कर देने के लिए और भी कंपनियां नए अपडेट के साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक जल्दी लॉन्च करने वाली है पर आज के समय में तो यह एकमात्र बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक है |

Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022

उसका लुक पूरी तरीके से की स्पोर्ट्स बाइक की तरह रखा गया है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें चार अलग अलग तरीके के साउंड लगे है जिसे आप बदल बदल कर यूज कर सकते हैं I

Features of Revolt rv400 electric bike : रिवॉल्ट rv400 5 घंटे में 80% चार्ज हो जाता है और इसमें चार अलग-अलग mode दिए हुए हैं जिसके अनुसार इस गाड़ी की रेंज बढ़ती और घटती है | रिवॉल्ट आरवी 400 की टॉप स्पीड 85kmph बताई जा रही है जो की स्पोर्ट्स मोड में आने पर होती है l

Revolt rv400 electric bike price in Uttar Pradesh: Revolt rv400 का शोरूम प्राइस लगभग ₹125000 है और उसका ऑन रोड प्राइस उत्तर प्रदेश में लगभग ₹125000 है I

Also Read : Make Money Online Without Investment

Before Wrapping Up :

Top 6 Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022 इस लिस्ट में दिए गए सभी 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर एंड बाइक हर प्रकार से अच्छे हैं आप इन में से किसी एक को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं l

अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं कि कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदें तो मैं आपको recommend कर सकता हूं कि आप बजाज चेतक या एथेर 450x को एक बार कंसीडर कर सकते हैं l

धन्यवाद !

This is 6 Best Electric Bikes and Scooters To Buy in Uttar Pradesh 2022

FAQs

Q- इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर या स्कूटर की बैटरी लाइफ कितने दिनों की होती है?

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बैटरी लाइफ कम से कम 3 साल और ज्यादा ज्यादा 7 साल की होती है उसके बाद इन्हें रिप्लेस किया जाता है l

Q- इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए आरटीओ रजिस्ट्रेशन जरूरी है?

कुछ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को छोड़कर बाकी सब में आरटीओ रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है

Q- इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक और स्कूटर को चार्ज कहां और कैसे कर सकते हैं ?

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स बाइक और स्कूटर को चार्ज करने के स्टेशन अभी भारत में बहुत कम बने हैं आप इसे आसानी से घर पर चार्ज कर सकते हैं आवश्यकता पड़ने पर अभी तो बाहर भी चार्ज करवा सकते हैं या फुल चार्ज बैटरी से replace कर सकते हैं l

Q- क्या इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने प पर भारत सरकार सब्सिडी देती है

यह पूरी तरीके से स्टेट गवर्नमेंट के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको कितना सब्सिडी देती है l

Share With Love

Leave a Comment