सरकारी नौकरियां in 2022 | 5 Best Government Jobs in India After 12th

Best Government Jobs in India After 12th | भारत में जिस तेजी के साथ Development हो रहा है 2022 में बहुत सारी सरकारी नौकरिया आने वाली है। Students के लिए यह साल इंडियन गवर्नमेंट में बहुत सारी रिक्तिया (vacancies) आ रही है। सही समय पे सही जानकारी आपके career को नया रूप दे सकती है। 5 Best Government Jobs in India After 12th में आज आपको बताएंगे की 2022 में कौन-कौन सी सरकारी नौकरिया आने वाली है।

आइये जानते है Details में:- 5 Best Government Jobs in India After 12th in 2022

JOBS TITLE JOBS ELIGIBILITY
1- SSC Combined Higher Secondary Level योग्यता – कक्षा 12 ||
आयु सीमा -18 से 27 || Salary-20000- 60000 ||
2- SSC Multitasking Services. योग्यता – कक्षा 10 ||
आयु सीमा -18 से 27 || Salary-20000- 40000 ||
3- SSC Central Police Force CPF sub-Inspector योग्यता – कक्षा 12 ||
आयु सीमा -20 से 25 || Salary-20000- 60000 ||
4- Railways Protection Forceयोग्यता – कक्षा 12 ||
आयु सीमा -18 से 25 || Salary-20000- 60000 ||
5- IBPS (Banking)योग्यता – कक्षा 12 ||
आयु सीमा – 20 से 28 || Salary-20000- 60000 ||
5 Best Government Jobs in India After 12th

1-SSC Combined Higher Secondary Level में Apply कैसे करे ?

  • इसका application  दो पार्ट में भरा जाता है। दोनों पार्ट पूरा होने के बाद हे Application Successful माना जाएगा
  • SSC CHSL में apply करने के लिए आपको visit  करना होगा Click Here
  • Website पे जाने के बाद आपको “Apply” button पे click  करके SSC CHSL select करना होगा
  • First Application form fill  करने के बाद आपको कुछ फीस pay  करना होगा उसके बाद आप second part का form  submit  कर पाएंगे
  • Online fee pay  करने के लिए आप किसी भी Debit or Credit card का use  कर सकते है। अगर आप offline pay करना चाहते है तो आपको SBI  में जाके challan submit करना होगा।
  • आखिर में आप Application form download  करके उसका print लेके रख सकते है

2- SSC Multitasking Services में Apply कैसे करे?

  • सबसे पहले apply करने के लिए students को इसके official website पे visit  करना होगा
  • “Apply” button  पे Click  करके आपको SSC MTS select करना होगा
  • सभी details  सही से भरने के बाद आपको fee pay करना होगा
  • उसके बाद ही आप इसका second part भर सकेंगे उसके बाद ही आपका form complete  होगा।
  • Application Form successful submit होने के बाद Form को download  करके printout लेना ना भूले

3- SSS Central Police Force में Apply कैसे करे?

  • पहले इसके official website पे visit  करे
  • Right corner में “Apply” के button पे click  करे
  • उसके बाद CAPF  के option  को select करे
  • Necessary Information भरने के बाद आपको fee pay करना होता है
  • उसके बाद आपका application successfully submit हो जाता है
  • और exam के notifications आपको email के जरिये मिल जाएगा
  • For more help

4-Railways Protection Force में Apply कैसे करे?

  • RPF  के official website पे जाइये .
  • Constable RPF के link पे click  करिये
  • जरुरी information को भरिये
  • अपना email verify करिये
  • जरुरी जानकारी भरने के बाद आपको online fee pay  करना होगा
  • सब कुछ सही होने के बाद आपको email  के जरिये exam के notifications मिल जाएंगे
  • For more details 

5-IBPS (Institute Of Banking personnel Selection) में Apply कैसे करे?

  • IBPS (Banking) exams के लिए आपको पहले इसके official website पे जाना होगा
  • अपने अनुसार category select करे – CWO PO/Clerk/MT
  • “New Registration” पे Click करे
  • अपने personal ,educational and residential address सब सही भरने के बाद “I agree”button पे click  करके save  करे
  • Online fee pay  करने के बाद आपका application successfully submit हो जाएगा
  • For more information

New Post Office Recruitments in 2022
Best Government Jobs in India After 12th

Government Jobs Exams की तैयारी (preparation) कैसे करे !

कुछ चीजों को अगर अपने जीवन में सही तरीके से उतरा जाये तो जीवन के किसी भी exam को crack किया जा सकता है । आइये जानते है exam crack करने के कुछ Golden सूत्र | 5 Best Government Jobs in India After 12th

#Importance of Time Management For Examinations

किसी भी exam में सफलता पाने के लिए Time Management बहुत ही महत्वपूर्ण है। जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए समय का सही उपयोग बेहद जरूरी है, समय का उपयोग इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब बात Government Jobs की हो क्योंकि गवर्नमेंट जॉब में दिन प्रतिदिन competition बढ़ते जा रहे हैं और वही लोग इन jobs को crack कर पा रहे हैं जिन्होंने Time Management का सही उपयोग किया। सही समय पर सही काम करना टाइम मैनेजमेंट इसी को कहते हैं। Best Government Jobs in India After 12th

#Importance of Quality Studies For Examinations

आज के टाइम में हमें सिर्फ पढ़ना जरूरी नहीं है हमें Quality Study की जरूरत है। मतलब हमें सिर्फ उतना ही पढ़ना या समझना है जितनी चीजें हमारे काम की है और उसे रटना नहीं बल्कि उन चीजों को अच्छे से समझना है ताकि वह हमारे लिए आसान बन जाए क्योंकि रटी हुई चीजें अक्सर करके गलत हो जाती है इसलिए Quality Study का बहुत महत्व है ।

#Importance of Physical and Mental Fitness For Examinations

किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए हमारा शरीर और हमारा मन दोनों फिट होना जरूरी है। अगर हम बहुत देर तक पढ़ते ही रहते हैं उससे हमारा शरीर सुस्त हो जाता है इसलिए हमें कुछ देर exercise या योग जरूर करना चाहिए। इसी प्रकार कुछ देर के लिए अपने मन को शांत रखने के लिए ध्यान (meditation) जरूर करना चाहिए इससे हमारी याद करने और समझने की क्षमता बहुत तेजी से बढ़ती है।

#Importance of Preparing Notes For Examinations

जब भी हम पढ़ने बैठे तो जो भी important topic या line हमे दिखे तो उसे हमे जरूर किसी नोटबुक में लिखने की आदत डालने चाहिए और कुछ दिनों के गैप के बाद उस important topic या line को revision करते रहे इससे वह चीज आपके दिमाग में हमेशा बनी रहेगी और आपकी लिखने की आदत की वजह से आप exam के टाइम में बहुत कम समय में ही रिवीजन कर लेंगे ।

#Do Not Compare Yourself With Others !

बहुत सारे Students के दिमाग में हमेशा तुलनात्मक (comparison) भावना चलती रहती है। वह हमेशा अपनी पढ़ाई को अपनी पर्सनालिटी को दूसरों से compare करते हैं और खुद को कम आंकते हैं। खुद को कम आंकना या ज्यादा आकना दोनों ही अच्छा नहीं है इसलिए हमेशा सकारात्मक (positive) रहे और कभी भी अपनी तुलना किसी से ना करें। हर मनुष्य में कुछ न कुछ विशेष क्वालिटी (special quality) होती है अपने अंदर के उस विशेष क्वालिटी (special quality) को पहचाने और उसे और निखारने के प्रयत्न करें।

धन्यवाद्!!!!!!

5 Best Government Jobs in India After 12th

Information Source : Deepak Kumar Chaubey | Written by : Kushal Tiwari

Share With Love

3 thoughts on “सरकारी नौकरियां in 2022 | 5 Best Government Jobs in India After 12th”

Leave a Comment