Introduction: Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi – एक टाइम था जब लोग बच्चों को बोलते थे कि मोबाइल में मत देखो पढ़ाई करो और आज का टाइम है जब पैरंट्स बच्चों को बोलते हैं कि इधर-उधर ना जाओ मोबाइल में देखो और पढ़ाई करो | कहने का मतलब है कि Covid-19 के बाद से हमारा एजुकेशन सिस्टम बिल्कुल ही डिजिटल हो गया है, एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है जिससे कि अब ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन होने लगा है |
यह एक तरह से अच्छा ही है कि अब दुनिया भर की पढ़ाई आप घर बैठे ही कर सकते हैं पर यह ऑनलाइन classes वाले अपनी फीस मनमानी ले रहे हैं ऐसे में मिडिल क्लास फैमिली को अपने बच्चे को ऑनलाइन क्लास कराना बहुत महंगा पड़ रहा है |
यह भी पढ़ें : Journal Entry Rules in Hindi
लेकिन आज के टाइम में अगर थोड़ा भी सर्च करेंगे तो हम पाएंगे कि बहुत सारे ऐसे यूट्यूब चैनल है जो फ्री में बहुत ही अच्छा एजुकेशन प्रोवाइड कर रहे हैं (Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi) | कोई भी स्टूडेंट अगर ढंग से उन चैनल को फॉलो करें और नोट्स तैयार कर ले तो उसे किसी भी ट्यूशन में कोचिंग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और 100% सफलता भी मिलेगी |
Youtube Channel से पढ़ाई करने के फायदे!
आइए जानते हैं कि यूट्यूब चैनल से पढ़ाई करने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैंBest Youtube Channel For Class 10 in Hindi
- Free Education : आजकल अगर आप किसी भी अच्छे कोचिंग में एडमिशन लेते हैं तो वह अच्छा खासा फीस चार्ज करते हैं पर वही एजुकेशन अगर आपको फ्री में मिल जाए तो क्या कहना ! Youtube पर पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है आपकी कोचिंग नहीं लगता है और एजुकेशन भी अच्छा मिलता है |
- Recorded Videos : यूट्यूब पर जितनी भी पढ़ाई होती है वह सब रिकॉर्डिंग वीडियो के रूप में हमेशा यूट्यूब पर available होता है | अगर आपको कोई चीज नहीं समझ में आए तो आप दोबारा उस वीडियो को देख कर फिर से समझ सकते हैं |
- Time Saving : यूट्यूब पर पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप को जो सब्जेक्ट पढ़ना है आप उसी से संबंधित वीडियो देख सकते हैं इससे आपका टाइम बचता है पर आप चाहे तो उन वीडियो को डाउनलोड भी कर के रख सकते हैं | Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
- Advance and Updated Information : Education दुनिया में हर पल कुछ न कुछ नया आता रहता है और वह सारी इनफार्मेशन आपको यूट्यूब पर हमेशा अवेलेबल और अपडेट होता रहता है | यूट्यूब पर पढ़ाई करने का यही सबसे बड़ा फायदा है कि आप हमेशा अपडेटेड रहेंगे |
- Question & Answer Sessions : बहुत सारे ऐसे यूट्यूब चैनल पर जहां पर live question and answer sessions समय-समय पर चलता रहता है वहां पर आप डायरेक्ट कि अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं और दूसरे के पूछे गए सवालों के जवाब भी सुन सकते हैं इससे आप का दुगना फायदा होता है |
- Help from Others : ऑनलाइन यूट्यूब पर पढ़ाई करने के दौरान बहुत सारे लोग कमेंट करते हैं और कुछ लोग उस कमेंट का जवाब देते हैं ऐसे में एक स्टूडेंट अपने डाउट को कमेंट करके दूसरे स्टूडेंट से हेल्प ले सकता है और दूसरे बहुत तरीके के help and guidance भी मिलता रहता है |
10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
आइए जानते हैं 10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi के बारे में | अगर आप क्लास 10th में है आपको इन सारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके रखना चाहिए और समय-समय पर इनकी इनके इंपॉर्टेंट वीडियोस को देखते रहना चाहिए जिससे लाखों बच्चों को मदद मिल रही है |
1.) Dear Sir
सन 2016 में शुरू हुआ यह एक धमाकेदार यूट्यूब चैनल आज के समय में 12.25 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ चल रहा है | बहुत सारे स्टूडेंट्स जिनके पास पैसे नहीं है पर वह अच्छा एजुकेशन चाहते हैं वह सब डिअर सर के fan है इस चैनल पर बेहतरीन एजुकेशन के साथ-साथ मोटिवेशन सब कुछ फ्री में दिया जाता है | Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
Dear Sir Youtube Channel Specialities :
इस चैनल पर इतनी ज्यादा सब्सक्राइबर इसीलिए है क्योंकि इस चैनल पर पढ़ाई बहुत ही हंसी मजाक के साथ होता है जिससे स्टूडेंट्स को stress नहीं होता है और उन्हें यहां पर बहुत कुछ सीखने को मिलता है यह चैनल मैथ्स और इंग्लिश के साथ-साथ और भी सब्जेक्ट को कवर करता है |
Dear Sir : Youtube Channel Link
2.) SHOBIT NIRWAN
शोभित जी ने यूट्यूब चैनल 2019 में शुरू किया था | यह पढ़ाई में बहुत अच्छे रहे हैं इन्होंने बीटेक तक की शिक्षा प्राप्त की है यह क्लास 10th के बच्चे को पढ़ाते हैं साथ ही साथ उनको मोटिवेट भी करते हैं | 3 साल में ही उनके चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब और हो चुके हैं |
Shobit Nirwan Youtube Channel Specialities:
इनके चैनल पर बहुत तरीके की एजुकेशन मटेरियल दी जाती है साथ-साथ लेक्चर और नोट्स भी प्रदान किया जाता है | इनके यूट्यूब चैनल पर प्रैक्टिकल academic solution के साथ नॉन एकेडमी problems को भी सॉल्व करवाते हैं | यहां पर मोटिवेशनल videos और competitive exams strategies के बारे में भी बताते हैं |
Shobit Nirwan- Youtube Channel Link
3.) EDUMANTRA
Edumantra यूट्यूब चैनल सन 2014 में शुरू हुआ है और तब से लेकर अभी तक इस चैनल पर 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब है| यह चैनल पूरी तरीके से एजुकेशनल चैनल है और इस पर लगभग ढाई हजार से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं आज के समय में एडुमंत्र हर स्टूडेंट को सब्सक्राइब करके रखना चाहिए
Edumantra Youtube Channel Specialities
यह चैनल पूरी तरीके से एजुकेशनल based है इस पर विशेषत: साइंस (science) से संबंधित वीडियो अपलोड होते हैं हर प्रकार के free लेक्चर, नोट्स और Q & A Sessions यहां पर दिया जाता है इस चैनल पर विशेष गाइडेंस की provide की जाती है | Edumantra का अपना खुद का एप्लीकेशन भी है |
Edumantra : Youtube Channel Link
4.) ASHISH4STUDENTS
यह यूट्यूब चैनल सन 2014 में बनाया गया था तब से लेकर अब तक इस पर ढाई लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब है | इस चैनल पर बहुत अच्छे तरीके से क्लास 10th के स्टूडेंट को हेल्प किया जाता है यहां पर क्लास 10th के मैथमेटिक्स के बारे में हेल्प और गाइडेंस दी जाती है |
Ashish4Students Youtube Channel Specialities
यहां पर विशेषता मैथमेटिक्स की पढ़ाई होती है | गणित से संबंधित सभी विषय पर ध्यान दिया जाता है हर प्रकार की प्रैक्टिकल सलूशन इस चैनल पर मिलता है क्लास 10th के स्टूडेंट के लिए मैथमेटिक्स सबसे मुश्किल सब्जेक्ट होता है इसलिए 10th का स्टूडेंट इस चैनल के जरिए पढ़ाई कर सकता है | 10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
Ashish4Students : Youtube Channel Link
5.) VEDANTU
यह यूट्यूब चैनल सन 2018 में शुरू हुआ था और इस पर अभी तक 1.75 मिलीयन सब्सक्राइबर्स से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं | Vedantu के पास प्रोफेशनल टीचर्स की एक टीम है इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई में बहुत सहायता मिलती है | यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ हंसी मजाक भी करते रहते हैं जिससे स्टूडेंट्स का मन लगा रहता है |
Vedantu Youtube Channel Specialities
क्लास 10th के स्टूडेंट के लिए यह चैनल बहुत ही बढ़िया है यहां पर हर तरीके के सब्जेक्ट को हाई क्वालिटी एजुकेशनल वीडियोस के जरिए हिंदी में समझाया जाता है | Vedantu पर लाइव sessions, solve questions और बहुत प्रकार के नोट्स दिए जाते हैं साथ ही इसमें कठिन से कठिन प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है | Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
Vedantu : Youtube Channel Link
6.) LEARN AND FUN CLASS 9&10
यह चैनल फरवरी 2022 के बना है मात्र 3 महीने में ही इस पर ढाई लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं | इस चैनल पर तेजी से subscribers बढ़ने का एक मुख्य कारण है इसके बहुत फेमस आशु सर जो स्टूडेंट्स के बीच में बहुत ही चर्चित है उनके पढ़ाने का तरीका स्टूडेंट्स को बहुत हेल्प करता है |
Learn and Fun Class 9&10 Specialities
इस चैनल पर फिजिक्स ,केमेस्ट्री ,बायो, मैथ सोशल साइंस, इंग्लिश ,इन सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है साथ ही experts के द्वारा मोटिवेशनल गाइडेंस भी दिया जाता है | सबसे अच्छी बात यहां पर पढ़ाई को प्रैक्टिकल और Fun के साथ सिखाया जाता है | Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
Learn and Fun : Youtube Channel Link
7.) KELVIN 9&10
सन 2020 में शुरू हुए इस चैनल पर अभी तक सवा दो लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं क्लास 10th के पढ़ाई के लिए यह चैनल बहुत ही बढ़िया है यहां पर हर प्रकार के लाइव sessions और Q & A Sessions होते हैं जहां पर स्टूडेंट को अपने डाउट को क्लियर करने में मदद मिलती है |
Kelvin 9&10 Youtube Channel Specialities
इस चैनल पर फ्री में Expert द्वारा लाइव क्लासेज चलाई जाती हो यहां पर स्टूडेंट्स को टॉपिक वाइज वीडियोस भी मिल जाएंगे इससे क्लास 10th की तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट को बहुत हेल्प मिलती है | समय-समय पर competitive exam के strategies के बारे में भी बताया जाता है यह चैनल क्लास 10th की पढ़ाई के लिए अच्छा है | Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
Kelvin 9&10 : Youtube Channel Link
8.) Adda247 Class 9&10
यह चैनल सन 2021 में शुरू हुआ था अभी तक इस चैनल पर 185k सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं | यह चैनल specifically क्लास 9th, 10th के लिए बनाया गया है इस चैनल पर लाइव क्लासेस और प्रॉब्लम सॉल्विंग sessions होते हैं | यहां पर हर course से संबंधित प्रॉब्लम्स को लाइव सॉल्व करके दिखाया जाता है यहां पर आपको long वीडियोस मिलेंगे |
Adda247 Class 9&10 Specialities
मैथ ,साइंस, सोशल साइंस ,इंग्लिश ,हिंदी, संस्कृत ,हिस्ट्री सिविक्स, मतलब कि लगभग सभी सब्जेक्ट को यहां पर पढ़ाया जाता है | प्रोफेशनल teachers द्वारा यह सभी सब्जेक्ट पढ़ाई जाते हैं यही कारण है कि यह चैनल बहुत तेजी से grow कर रहा है | जिन भी स्टूडेंट्स को फ्री में क्लास 10th की पढ़ाई करनी है वह इस चैनल पर जाकर सीख सकता है और नोट्स तैयार कर सकता है | Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
Adda247 Class 9&10 : Youtube Channel Link
9.) SINGHKORI EDUCATION
Singhkori Education पर लगभग 2000 वीडियोस है इन्होंने अपने सब्सक्राइबर को hide करके रखा हुआ है यह चैनल 2019 से एक्टिव है यहां पर क्लास 9th और 10th की फुल कोर्स को फ्री में पढ़ाया जाता है यह चैनल ऐसा दावा करता है कि यह किसी प्रकार का पेड़ सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं |
Singhkori Education Specialities
यहां पर क्लास नाइंथ टेंथ की फुल कोर्स की पढ़ाई बिल्कुल फ्री में होती है सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है फ्री नोट्स और 3:00 Q & A सेशन होते हैं |
Singhkori Education : Youtube Channel Link
10.) PRADI EDUCATION SYSTEM
यह चैनल 2021 मैं शुरू हुआ था इस चैनल पर 540k से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है | यहां पर आपको आपके course से संबंधित चीजें नहीं मिलेंगे पर यहां पर आपको आपके पढ़ाई से संबंधित चीजों को प्रैक्टिकल में करके दिखाते हैं | ज्यादातर साइंस के फार्मूला और एक्शन- रिएक्शन वाले चीजों को इस चैनल पर लाइव प्रैक्टिकल में करके दिखाते हैं |
PRADI Education System Specialities
यह चैनल एक स्टूडेंट द्वारा बनाया गया है और इस पर सभी साइंस के फार्मूला को प्रैक्टिकल में करके दिखाया जाता है यहां कोर्स एजुकेशन के बारे में कम और इंटरेस्टिंग प्रैक्टिकल चीजें ज्यादा मिलेंगे पर कुछ न कुछ आप यहां से भी सीख सकते हैं | 10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
PRADI Education: System Youtube Channel Link
Before Wrapping Up | समापन से पहले !
यह था 10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi का लिस्ट | अगर इसमें आपको कन्फ्यूजन हो रहा है कि आपको कौन से यूट्यूब चैनल पर जाना चाहिए जहां आपको अच्छा education मिल सके तो मैं आपको recommend करता हूं कि आप को Dear Sir, Shobit Nirwan, Edumantra, Learn and Fun Class 9&10 चैनल ज्वाइन करना चाहिए | 10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi
धन्यवाद !
FAQs
Q- क्या यूट्यूब वीडियोस देखकर अच्छे नंबर लाए जा सकते है?
सिर्फ वीडियो देखकर अच्छे नंबर नहीं आते हैं उसके लिए आपको खुद भी पढ़ाई करनी होती है और नोट तैयार करने होते हैं |
Q- यूट्यूब चैनल से क्लास 10th की पूरी पढ़ाई की जा सकती है?
बहुत सारे ऐसे यूट्यूब चैनल है जहां पर क्लास 10th का फुल कोर्स फ्री में कराया जाता है फिर भी पूरी तरीके से यूट्यूब चैनल पर निर्भर होना सही नहीं है |
Q- यूट्यूब से सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई करना संभव है ?
आज के समय में यूट्यूब पर लगभग सभी सब्जेक्ट के वीडियोस आपको मिल जाएंगे फिर भी आपको पूरी तरीके से इस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए |
Q- कुछ यूट्यूब चैनल वाले अपने कोर्स भी बेचते हैं क्या उन्हें खरीदना चाहिए
जिस यूट्यूब चैनल पर फ्री में पढ़ाई हो रही है आप उसी यूट्यूब चैनल की सहायता लीजिए ज्यादा सहायता के लिए आप अपने दोस्तों की मदद ले सकते हैं | इस तरीके के paid courses को खरीदने से बचें !
10 Best Youtube Channel For Class 10 in Hindi