10 सबसे सस्ते Cryptocurrencies | फायदे का Investment | 10 Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi

Introduction: क्रिप्टोकरेंसी में Investment करना इतना भी मुश्किल नहीं है, मुश्किलें तो तब आती है जब हम यह Decide नहीं कर पाते (as a beginner) कि कौन से क्रिप्टोकरेंसी हमें खरीदनी चाहिए I क्योंकि शुरुआत हमेशा कम इन्वेस्टमेंट से करनी चाहिए इससे रिस्क भी कम होता है और सीखने को भी मिलता है

अब दूसरी मुश्किल यह सामने आती है कि यह पता कैसे करें कि कौन सी Cryptocurrency सस्ती भी है और अच्छी भी है, जिनमें इन्वेस्ट करके शुरुआत की जा सकती है पर इसके लिए हमें बहुत सारा रिचार्ज करना पड़ेगा I

हम भारतीय हमेशा से ही रिसर्च करने को एक बोरिंग चीज समझते हैं इसलिए हम हमेशा shortcuts खोजते हैं पर आज का यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा | मैंने बहुत रिसर्च करके 10 Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi आप लोगों के लिए लिखा है इससे आप लोगों को पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी तो

आइए जानते हैं 10 Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi

Note : किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करने के पहले उसके official website पर जाकर उसके Developers, उसके ”White Papers” और उसका Background जरूर चेक कर ले

1. Shibu Inu (SHIB)

Shibu Inu अगस्त 2020 में क्रिएट किया गया था I Shibu एक जैपनीज भाषा है जिसका अर्थ जापान में एक प्रकार का डॉग है इसका नाम Shibu Inu वहीं से लिया गया है I यह Ethereum Blockchain based technology पर काम करता है I

लॉन्च होने के 1 वर्ष बाद ही इसके अच्छे रिटर्न के कारण इसने बहुत जल्दी ही लोकप्रियता हासिल कर ली I चूंकि की यह अभी इतना ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला क्वाइन नहीं है फिर भी इसके भविष्य को लेकर निवेशक बहुत ही संतुष्ट हैं I

आज की तारीख तक (Jan 2022) इसका market capital $11.35 billion हो चुका है और इसकी ताजा रैंकिंग 15 है | इसकी प्राइस बहुत ही low होने के कारण इसमें निवेश करना बहुत फायदेमंद हो सकता है I इसका price $0.0000215 (30 Jan 2022) था l

#Cost of Coin : $0.00002074

2. Tether

Tether को July 2014 में Launch किया गया था। इसे एक Ethereum Token के रूप में भी जाना जाता है। इस्का price एक अमेरिकन dollar (1 USD) के बराबर रख गया है I

वास्तविकता में इसे बिटकॉइन मार्केट में एक स्थिरता बनाए रखने के लिए लाया गया है यही कारण है कि इसे USDT प से जोड़ा गया है और बहुत हद तक Tether इसमें कामयाब भी हुआ है I Tether को पहला स्टेबल करेंसी भी कहा जाता है I

Tether का मार्केट कैपिटल लगभग $79 Billion (Jan 2022) है I यह पिछले 2 साल से मार्केट में स्टेबल बना हुआ है और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए यह एक बेहतरीन choice है l

#Cost of Coin : $1.00

3.Dogecoin (DOGE)

अगर आप सस्ता क्रिप्टो करेंसी खोज रहे हैं तो Dogecoin एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है I इसे 6 दिसंबर 2013 को release किया गया था उस समय इसकी value $0.10 थी

लॉन्च होने के 2 हफ्ते के अंदर ही इसके प्राइस में हुई बहुत बड़ा hike देखने को मिला था I मार्केट में यह दूसरे क्रिप्टो करेंसी से ज्यादा फास्ट होने की वजह से हमेशा investors की पसंद बना रहता है इसे सिर्फ 1 मिनट ही लगता है किसी एक ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करने में जबकि बिटकॉइन को लगभग 10 मिनट लग जाते हैं I

Dogecoin का मार्केट कैपिटल लगभग 22 मिलियन डॉलर है (Jan 2022) I सामान्यतः इसका रेट $1 से भी कम रहता है इसकी वजह से ही इसी “cheap” क्रिप्टो करेंसी भी कहा जाता है अगर आप एक अच्छा Cryptocurrency खोज रहे हैं निवेश करने के लिए हैं, तो आप बेझिझक Dogecoin को considered कर सकते हैं

#Cost of Coin : $0.1385

4.Stellar (XLM)

Steller अपने Low Cost Transactions के लिए जाना जाता है और इसके इसी क्वालिटी की वजह से बड़े-बड़े financial institutions में ज्यादातर इसी Cryptocurrency का इस्तेमाल किया जा रहा है I

इसे July 2014 में लांच किया गया था और इसके फाउंडर का नाम Jed McCaleb है जो बहुत सालों से क्रिप्टो करेंसी के बिजनेस से जुड़े हुए हैं I Steller का अपना खुद का पेमेंट नेटवर्क है इसलिए यह Transactions को वैलिडेट करने के लिए रेगुलर माइनिंग (mining) method का इस्तेमाल नहीं करते हैं

Current में इसका रेट लगभग $0.2035 चल रहा है long term Investment के लिए यह बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है I यह हमारे लिस्ट (10 Best Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi) में इसलिए ही है क्योंकि यह best in category है l

#Cost of Coin : $0.1945

5.VeChain

VeChain की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी BMW और Wallmart जैसी कंपनियां इस्तेमाल में ला रही है I इसमें एक विशेष प्रकार का chip लगा है जिससे यह agriculture, food industries के लिए बहुत बेहतरीन साबित हो रहा है l इसे इकनोमिक प्रॉब्लम का solution के लिए बनाया गया है I

इसका मार्केट कैपिटल लगभग 26000 करोड है और इसका करंट प्राइस ₹4.35 पैसा है ( Jan 2022) I एक करंट रैंक 32 है I overall इसमें सब कुछ ठीक है तो आप इसे इन्वेस्टमेंट purpose से consider कर सकते हैं l

10 Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi”

#Cost of Coin : $0.05232

6.Polygon (MATIC)

Polygon को पहले Matic नाम से भी जाना जाता था एक भारतीय यह जानकर जरूर खुश होगा कि Polygon co-founders भारतीय हैं I आप यह भी कह सकते हैं कि यह भारत की पहली क्रिप्टोकरंसी है I

वास्तविकता में Polygon को Ethereum में आ रहे हैं कुछ समस्याओं को सुलझाने के लिए बनाया गया है I Ethereum किसी भी ट्रांजैक्शन को वैलिडट करने के लिए लगभग 5 से 10 मिनट तक लगाता है जो कि काफी slow है |

इसकी ताजा रैंकिंग 14 है और इसका टोटल market capital $18 billion है ( Dec 2021) . यह पोस्ट लिखे जाने तक इसका रेट $1.64 था (Jan 2022) I Investment करने के लिए मुझे यह बहुत अच्छा क्रिप्टोकरंसी लगा I

#Cost of Coin : $1.53

7.Cardano (ADA)

आज के समय में Cardano अपने टेक्नोलॉजी और energy efficiency की वजह से चर्चा में छाया हुआ है यही वजह है कि इस की ताजा रैंकिंग 6 है I इसका रेट $1 के आस पास ही रहता है जबकि पिछले साल ही उसके रेट में लगभग 200% की growth देखी गई है |

Cardano 2017 में लांच हुआ था इसकी scalability और sustainability के कारण ही यह आज भी cheap Cryptocurrencies में सबसे फेमस है

Cardano का अपना एक ADAcash नाम से टोकन है (रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में) जिसमें लोग बहुत ही enroll हो रहे हैं और इनका Track record बहुत अच्छा है |

#Cost of Coin : $1.53

8. BitTorrent

Company ऐसा दावा करती है कि वह “world’s biggest distributed network” है और 2 बिलियन से भी ज्यादा users है | Google, Facebook, Netflix और Twitter जैसी कंपनियां BitTorrent के प्रोटोकॉल को यूज करती हैं I

July 2018 मैं इसे (BitTorrent) Justin Sun ने लगभग $140 मिलियन में खरीदा ,Justin Sun TRON के भी फाउंडर है I यह TRON के ब्लॉकचेन Technology पर ही काम करता है l

इसका मार्केट rank 54 है आज के तारीख में उसका मार्केट capital $1,733,089,520,173. 10 Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi के इस ब्लॉग पोस्ट में यह एक अच्छा चॉइस है l

#Cost of Coin : $0.0000021

9.Decentraland (MANA)

Decentraland वास्तविकता में Ethereum Blockchain based है, 2017 से यह डेवलपमेंट के दौर से गुजर रहा था पर फरवरी 2020 में इसे publicly रिलीज किया गया यह एक 3D virtual platform है l

यह कमाल का सोच है टेक्नोलॉजी कितनी ज्यादा तरक्की कर गई है कि Decentraland जैसे 3D वर्चुअल platforms में 3D वर्चुअल लैंड्स खरीद सकते हैं उस पर निर्माण कर सकते हैं और उसे sale भी कर सकते हैं l है ना वाकई में एक कमाल की चीज!

इसकी ताजा रैंकिंग 31 है और इसका का market capital लगभग $4.8 Billion है (Jan 2022)l Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi में सोच समझ कर इसे consider किया है ,ओवरऑल यह एक अच्छा investment है l

#Cost of coin : $2.51

10.Fantom ( FTM)

फैंटम के बारे में मैंने अपने पिछले आर्टिकल में भी बहुत डिटेल में समझाया था I रिसर्च करने के दौरान हमें पता चला है कि फैंटम बहुत ही high-performance, secure और eco-friendly स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट हैं l फैंटम अपने ट्रांजैक्शन को वैलिडेट करने में भी बिटकॉन और एथेरियम से काफी कम समय लेता है l

इसे New Generation Coin भी कहा जा सकता है l इसे Dec 2018 में release किया गया था और यह basically South Korean established है , फैंटम अपने खुद के Blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसका नाम है Directed Acyclic Graph (DAG) .

इसका market capital लगभग $5.8 billion है और इसकी ताजा रैंकिंग 29 है l बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स पंडितों ने इसकी भविष्यवाणी को लेकर सकारात्मकता दिखाइ हैं l मेरे list में ( 10 cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi) यह एक बेहतरीन choice है l

#Cost of Coin : $1.93


यह था List of 10 Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi l

इस लिस्ट में जितने भी Cryptocurrency हैं सभी बहुत अच्छे हैं और उनके ऊपर बहुत सारा रिसर्च करके ही इसे इस लिस्ट में रखा गया है l फिर भी चॉइस आपकी है आप चाहे तो सभी मै थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट करके देख सकते हैं या इनमें से किसी एक या दो पर भी निवेश कर सकते हैं l

अगर आप अभी भी कंफ्यूज है की किस Crypto से शुरुआत करें तो मैं आपको इस लिस्ट में से कुछ क्रिप्टो करेंसी अपने रिसर्च के आधार पर recommend कर सकता हूं l Dogecoin, Shibu,Fantom ,Decentraland और Cardano बहुत ही बेहतरीन Cryptocurrencies है I

धन्यवाद !

FAQs

Q- Cryptocurrencies खरीदने के लिए बेस्ट apps कौन-कौन से हैं?

A- भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए कुछ क्रिप्टो एक्सचेंज है जैसे WazirX, CoinSwtich, unocoin, coinDCX, Zebpay इनके अलावा और भी कुछ एप्स है जिन्हें आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं l

Q- क्या सस्ते क्रिप्टोकरेंसीज में अच्छा ग्रोथ मिल सकता है ?

A- हां बिल्कुल! सस्ती क्रिप्टोकरंसी ने ही विश्व में लोगों को करोड़पति बनाया है l

Q- क्रिप्टो से इनकम पर भारत में कितना टैक्स है

A- हाल ही में आए भारतीय बजट (Feb 2022) के अनुसार क्रिप्टो से हुए Income पर 30% तक की टैक्स है l

Q- क्या क्रिप्टोकरेंसीज में एफडी (fixed deposit) भी कर सकते हैं?

A-जी हां आप इसमें fixed deposit भी कर सकते हैं l

10 Best Cheapest Cryptocurrencies To Invest in Hindi”

Share With Love