Introduction: Cryptocurrency Mining in Hindi क्रिप्टो करेंसी भविष्य की करेंसी है आज भारत में बहुत लोगों को इसके बारे में नहीं पता है पर विदेशों में यह बहुत प्रचलित है क्रिप्टोकरसी मैं पैसा इन्वेस्ट करके या उसकी माइनिंग करके लोग करोड़ों कमा रहे हैं I
कोई भी एडवांस टेक्नोलॉजी भारत में तभी प्रचलित होती है जब यह विदेशों में बहुत पुरानी हो जाती है यही हाल क्रिप्टो करेंसी के साथ भी है जहां विदेशों में लोगों ने इसका इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है वहां भारत में अभी लोगों को इसके बारे में ठीक से पता तक नहीं है इस्तेमाल करना तो दूर की बात है I
पर आज भी भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानते हैं या जानना चाहते हैं क्योंकि वह समझ चुके हैं की यही भविष्य की करेंसी है और इसमें सही तरीके से इन्वेस्ट करके अपने भविष्य को सिक्योर किया जा सकता है I
इस blog post के जरिए आज हम समझेंगे कि Cryptocurrency माइनिंग क्या होता है (what is Cryptocurrency mining in Hindi), क्रिप्टोकरंसी माइनिंग के लिए आवश्यक मशीन कौन सी है ? माइनिंग rigs क्या होते हैं और सबसे आखिर में हम जानेंगे की कौन सी क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग हमें सबसे ज्यादा profit दे सकती है I
Cryptocurrency Mining क्या है? | Cryptocurrency Mining in Hindi
माइनिंग (mining) शब्द हम लोगों ने बहुत बार सुना होगा, जैसे कोल माइनिंग (coal mining) गोल्ड माइनिंग (gold mining) आदि! पर क्रिप्टो करेंसी माइनिंग इस तरीके के माइनिंग से अलग होता है यह एक डिजिटल माइनिंग है जिसके लिए विशेष प्रकार के कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है I
जब भी हम ऑनलाइन कोई लेन-देन करते हैं तो उस लेनदेन के बीच में बैंक mediator (मध्यस्थता) काम करता है अर्थात बैंक के बिना हमारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संभव नहीं पर क्रिप्टो करेंसी के मामले में ऐसा नहीं है I
क्रिप्टो करेंसी में जब भी हम कोई लेन देन ( Transactions) करते हैं तो इसमें सेंडर और रिसीवर के बीच में कोई भी बैंक या government ऑथराइज फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट नहीं होता है इसीलिए इसे Decentralized करेंसी भी कहा जाता है I
क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजैक्शन को विशेष प्रकार के कंप्यूटर और specialized software द्वारा ऑपरेट किया जाता है और इसके प्रत्येक लेन देन का क्रिप्टोग्राफी द्वारा एक विशेष प्रकार का मैथमेटिकल equation जनरेट होता है जिसे इन कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर द्वारा सॉल्व करके इसे एक ब्लॉक में रखा जाता है ! जब एक ब्लॉक भर जाता है तो उसे दूसरे ब्लॉक से जोड़ देते हैं जिससे इसका रिकॉर्ड हमेशा के लिए सुरक्षित रखा जाता है इस पूरे प्रोसेस (process) को ही क्रिप्टो करेंसी माइनिंग कहते हैं I (Cryptocurrency Mining in Hindi)
बात अभी पूरी नहीं हुई इस पूरे प्रोसेस में माइनिंग शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि जो भी ऑथराइज लोग क्रिप्टो करेंसी माइनिंग करते हैं और क्रिप्टोग्राफी द्वारा दिया गया एक विशेष प्रकार के मैथमेटिकल इक्वेशन को सॉल्व कर देते हैं तो इनकी माइनिंग सक्सेसफुल मानी जाती है इन माइनर को इस प्रक्रिया के बदले में नए क्रिप्टो करेंसी reward के तौर पर दी जाती है इसी से नए क्रिप्टो करेंसी का जन्म होता है इसीलिए माइनिंग शब्द इस्तेमाल होता है I
What is Proof of Work in Crypto Mining ?
Cryptocurrency में कोई भी ट्रांजैक्शन जब होता है तो उसको computers द्वारा validate किया जाता है और उसके बाद miners उसको डिस्ट्रीब्यूटर लेजर में जोड़ (integrate) देते हैं जब यह सारा कार्य सफलतापूर्वक हो जाता है तब miners को इस कार्य के बदले में पहले से ही निर्धारित कुछ coins दिए जाते हैं इसे ही proof of work (PoW) कहा जाता हैI Cryptocurrency Mining in Hindi
Cryptocurrency mining के लिए आवश्यक मशीनें कौन सी हैं | Cryptocurrency Mining Machines in Hindi
शुरुआती दिनों में Cryptocurrency माइनिंग करना बहुत ही आसान था जो कि कंप्यूटर में लगे साधारण CPU से भी हो जाता था पर समय के साथ साथ इसकी difficulty level बढ़ती जा रही है इसलिए आज के date में क्रिप्टो करेंसी माइनिंग करने के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर्स की जरूरत पड़ती है I
आज के समय में Cryptocurrency mining करने के लिए और क्रिप्टोग्राफी द्वारा दिया गया difficult mathematical equation को solve करके ट्रांजैक्शन को वैलिडेट करने के लिए specialized software or application-specific-integrated-circuit (ASIC) की जरूरत पड़ती है साथ ही एक अच्छे reliable इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है I (Cryptocurrency Mining in Hindi)
क्रिप्टो माइनिंग करने के लिए आवश्यक चीजें: Things Required To Start Cryptomining
आइए जानते हैं कुछ basic चीजों के बारे में जिसकी जरूरत हमें क्रिप्टो माइनिंग में पढ़ती है I
- Specialized software
- Graphics Crads & Graphic Processing Units
- Private Database
- Cryptocurrency exchange membership
- Mining rings
- Strong Internet Connection
- Huge Power Supply
Cryptocurrency Mining Rigs क्या होते हैं :
क्रिप्टो माइनिंग rigs वास्तविकता में एक customized कंप्यूटर होता है जिसमें सीपीयू(CPU) मदरबोर्ड (motherboard) स्टोरेज (storage) और RAM लगा होता है पर इसमें सबसे बड़ा रोल जीपीयू (Graphics Processing Units) का होता है क्रिप्टो माइनिंग में एक पावरफुल जीपीयू का होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है I
अगर साधारण भाषा में समझे तो क्रिप्टो माइनिंग rigs एक साधारण कंप्यूटर की तरह होता है जिसमें अलग से ग्राफिक कार्ड्स (Graphics cards) को अटैच किया जाता है एक माइनिंग rig में ढेर सारे ग्राफिक कार्ड्स लगे होते हैं जिसको हैंडल करने के लिए बहुत प्रकार के मदरबोर्ड (motherboard) और पावर सप्लाई की जरूरत पड़ती है I Cryptocurrency Mining in Hindi
5 Most Profitable Cryptocurrencies To Mine in Hindi
क्रिप्टो करेंसी माइनिंग आसान काम नहीं है इसमें बहुत उर्जा और धन खर्च होता है इसलिए अगर आप भी cryptominig करना चाहते हैं तो पहले उसके उसके बारे में रिसर्च जरूर कर ले आज हम जानेंगे 5 most profitable Cryptocurrencies के बारे में जिसकी माइनिंग करने में आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा I (Cryptocurrency Mining in Hindi)
#1 Ravencoin
Ravencoin specific ब्लॉकचेन मेथड पर काम करता है इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि बहुत ही आसानी से ट्रांसफर किया जा सके, तुरंत भुगतान के लिए यह एक बेहतरीन Digital currency है न I
यह बहुत ही बढ़िया डिजिटल करेंसी है और इसकी माइनिंग GPU द्वारा होती है सफलतापूर्वक माइनिंग होने के बाद लगभग 5000 RVN reward मिलता है I
#2 Dogecoin
Dogecoin peer to peer method पर काम करता है पेमेंट के लेनदेन और purchasing करने में यह बहुत ही fast है इसकी माइनिंग भी बहुत आसानी से हो जाती है इसलिए भी यह miners की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी है I
इसकी माइनिंग विंडोज, Linux और GPU से भी हो सकती है माइनिंग करने के बाद लगभग 10000 DOGE rewards मिलते हैं I (Cryptocurrency Mining in Hindi)
#3 Ethereum Classic
Ethereum classic की माइनिंग करना बहुत ही सरल होता है यह open-source blockchain method पर कार्य करता है इसकी माइनिंग ASIC (application-Slecific – Integrated – Circuit ) और GPU दोनों तरीके से किया जा सकता है I
प्रत्येक सफल माइनिंग के बाद 3.2 ETC rewards मिलता है I
#4 Beam
Beam अपने प्रत्येक ट्रांजैक्शन की प्राइवेसी maintain रखने के लिए जाना जाता है यह बहुत ही फास्ट है इसके Transactions के लिए beam wallet का ज्यादातर इस्तेमाल होता है I
इसकी माइनिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है इसे आसानी से कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा भी mine किया जा सकता है reward के तौर पर इसमें 80 coins दिए जाते है I
#5 Bitcoin Gold
बिटकॉइन गोल्ड बहुत तेजी से इस्तेमाल होने वाला डिजिटल करेंसी है और यह बहुत कॉमन भी है इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे इसके ट्रांजैक्शन बहुत ही smoothly होते हैं I
हालांकि यह बिटकॉइन जितना इस्तेमाल तो नहीं किया जाता क्योंकि यह उतना फास्ट अभी नहीं है पर फिर भी माइनिंग के लिए यह बेहतरीन विकल्प हो सकता है सफल माइनिंग के बाद 6.25 BTG मिलता है I (Cryptocurrency Mining in Hindi)
Also Read : What is SIP in Hindi?
FAQs About Cryptocurrency Mining in Hindi
क्या बिटकॉइन माइनिंग प्रॉफिटेबल है ?
हां यह प्रॉफिटेबल तो है पर शुरुआत में इसमें बहुत पैसा खर्च होता है I
इसमें माइनिंग शब्द का इस्तेमाल क्यों होता है
क्योंकि इससे नए करेंसी की उत्पत्ति होती है I
इसकी माइनिंग में बहुत ऊर्जा खर्च होता है क्या यह प्रकृति के लिए नुकसानदेह है?
आज के समय में जिस मेथड से माइनिंग किया जा रहा है उसमें समय और ऊर्जा दोनों बहुत ज्यादा लगते हैं इसलिए यह प्रकृति के लिए नुकसानदेह तो है ही पर इस पर शोध चल रहा है और जल्द ही कोई नया तरीका निकल कर आएगा जो प्रकृति के लिए नुकसानदेह नहीं होगा I
क्रिप्टो करेंसी माइनिंग कौन कर सकता है?
क्रिप्टो करेंसी माइनिंग कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसके लिए किसी सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं होती पर इसके कुछ नियम होते हैं नियमों का पालन करने के बाद ही आप क्रिप्टो माइनिंग के लिए Authorized होते हैं |
मुझे लगता है अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या होता है और यह कैसे काम करता है I(What is Cryptocurrency Mining in Hindi)
अगर आपके मन में अभी भी कोई संशय है या कोई ऐसा प्रश्न जिसको मैंने अपने इस ब्लॉग पोस्ट में कवर नहीं किया तो आप मुझे कमेंट करके या ई-मेल के जरिए पूछ सकते हैं I contact@findsupport.in
धन्यवाद!!!
Cryptocurrency Mining in Hindi