जमाना बदल रहा है दुनिया डिजिटल हो रही है और आज के टाइम में ऑनलाइन पैसा कमाना हर कोई चाहता है इसीलिए लोग google पर बहुत ज्यादा संख्या में How To Earn Money From YouTube in Hindi सर्च कर रहे हैं | समय के साथ हमलोगों ने भी जान लिया है कि पैसे कमाने के नए-नए तरीके आ रहे हैं और इसका हमें समय रहते लाभ उठा लेना चाहिए |
ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत तरीके आ चुके हैं और लोग इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं उन्हीं में से एक तरीका आज हम लोग जानेंगे कि यूट्यूब से कितने तरीकों से और कैसे पैसा कमाया जा सकता है |
Covid-19 के बाद से बहुत सारे लोगों ने अपने यूट्यूब चैनल बनाए हैं और इससे अपना पूरा घर चला रहे हैं क्योंकि लोगों ने यूट्यूब को as a career, seriously लेना शुरू कर दिया है और उन्हें पता है कि इससे घर बैठे हैं पैसा कमाया जा सकता है |
यह भी पढ़ें: मोबाइल से यूट्यूब वीडियो कैसे बनाए?
Mobile से यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ? (How To Start Youtube Channel by Mobile )
यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान काम है कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने मोबाइल फोन से ही यूट्यूब चैनल बना सकता है, आइए जानते हैं कि कैसे मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाते हैं |
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Youtube का एप्लीकेशन (App) download कर लीजिए |
- अपने किसी Gmail अकाउंट से Youtube में login करें |
- आपको youtube app ओपन करने के बाद आपका प्रोफाइल picture दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपको option दिखाई देगा create a channel जिस पर आप को क्लिक करना है |
- दिए गए इंफॉर्मेशन को भरने के बाद आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा |
है ना कितना आसान प्रोसेस, एक बार जब यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाए तो आप उसमें logo, प्रोफाइल पिक्चर या बैकग्राउंड इमेज बदलकर अपने अनुसार लगा सकते हैं | (Earn Money From YouTube in Hindi)
Youtube community Guidlines को जरूर पढ़ें |
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के पहले यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन को जरुर पढ़ लेना चाहिए l हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने कुछ नियम और शर्तें होती हैं जिनका पालन करना अति आवश्यक होता है, अगर आपने इन नियम और शर्तों का पालन नहीं किया तो, हो सकता है आपका youtube से कमाया हुआ सारा धन, यूट्यूब आपको ना दे और आपका चैनल भी डिलीट किया जा सकता है |
यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाकर ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है | Best Youtube Video Topic Ideas
यूट्यूब से कमाई तब अच्छी होती है जब आपके वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं और आपके वीडियो ज्यादा लोग तभी देखेंगे जब आप सही टॉपिक पर वीडियो बनाना जानते हो | अगर आपने किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाया जिसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं तो आप के वीडियो पर ज्यादा views नहीं आएंगे जिससे आपकी कमाई नहीं होगी l
‘How to earn money from youtube in hindi’ यह जानने से पहले, आपको यह जान लेना चाहिए की यूट्यूब पर कौन से वीडियो डालें कि आपको ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और आपके चैनल को भी सब्सक्राइब करें इसके लिए आपको 14 Best Youtube Video Trending Topics ideas पढ़ने की जरूरत है | इसके बाद आपको समझ आ जाएगा कि कैसे अपने वीडियो के views को बढ़ाया जाए I
5 तरीके से YouTube से कमाई करें | How To Earn Money From YouTube in Hindi
हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब थे कमाई होती है पर बहुत कम लोग जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिससे यूट्यूब कमाई किया जा सकता है इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे वह कौन से तरीके हैं जिससे यूट्यूब से कमाई किया जाता है –
1.) Youtube Channel को Monetize करके कमाई करें | Earn From YouTube Monetization
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई मोनेटाइजेशन से होता है मोनेटाइजेशन के जरिए यूट्यूब आप के वीडियो पर ads दिखाता है जिसके लिए आपको वह डॉलर में पैसे देता है | आपने नोटिस किया होगा कि बहुत सारे वीडियोस पर ads आते हैं , उन्हें इसके बदले में यूट्यूब अच्छा खासा पैसा देता है |
हर यूट्यूब चैनल monetized हो ऐसा नहीं होता है | इसके कुछ नियम और शर्ते होती है जिसे अगर आपने पूरा कर दिया तो यूट्यूब आपका चैनल मोनेटाइज कर देता है और उस पर ऐड दिखना शुरू हो जाते हैं और आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है l
Youtube Channel Monetize करने के नियम –
यूट्यूब ने अपने कुछ नियम बनाए हुए हैं जिसके बाद ही वह आपके चैनल को Monetize कर देगा और आपकी कमाई शुरू हो सकती है l इसके लिए यूट्यूब की शर्त है कि आपके चैनल पर 12 महीने के भीतर 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए और कम से कम 1000 सब्सक्राइब भी होने चाहिए | अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप यूट्यूब पर monetization ऑप्शन को enable करके कमाई शुरू कर सकते हैं l
Youtube Channel को Monetize कैसे करें Step by Step ?
एक बार जब आप यूट्यूब से शर्तों को पूरा कर लेते हो उसके बाद आप अपने चैनल में यूट्यूब पर monetization ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं, आइए जानते हैं यह कैसे करना है l
- अपने यूट्यूब चैनल के प्रोफाइल में जाकर वीडियो मैनेजर तो क्लिक करें
- उसके बाद आपको चैनल का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप enable my account पर क्लिक करें I
- Terms & Conditions को accept करके आगे बढ़े उसके बाद आपको उस डॉलर ($) का सिंबल दिखाई देगा l
- उसके बाद मोनेटाइजेशन पर क्लिक करके आगे बढ़े और Monetize with ads को Yes कर दें l
- और अंत में Save के बटन पर क्लिक करके सेटिंग को save कर ले l
✅ यह भी पढ़ें- यूट्यूब पर कौन सी टॉपिक पर वीडियो बनाएं !
इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद आपके चैनल पर ऐड दिखना शुरू हो जाएगा और आपकी youtube से earning भी शुरू हो जाएगी | (Earn Money From YouTube in Hindi)
मोबाइल स
2.) Affiliate Marketing करके YouTube से पैसे कमाएं | Earn Money From YouTube By Affiliate Marketing
यू ट्यूब से पैसा कमाने का दूसरा जो सबसे सक्सेसफुल तरीका है वह है Affiliate Marketing. आज के समय में बहुत सारे youtuber एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अपनी इनकम को डबल और ट्रिपल कर रहे हैं
आपने देखा होगा बहुत सारे youtuber कुछ प्रोडक्ट के Review करते हैं और उसके लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देते हैं जिस पर क्लिक करने के बाद जब लोग इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसके बदले में उस youtuber को कमीशन मिलता है
यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है कमाई करने का , आपको सिर्फ एक बार किसी प्रोडक्ट का Review करके वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना है उसके बाद जब-जब लोग उस वीडियो को देखेंगे और आपके लिंग से प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको आजीवन (lifetime) कमीशन मिलता रहेगा |
आपको बहुत सारी कंपनी Affiliate Program चलाती है इसके लिए आपको अपने अनुसार इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है l आज के समय में जो सबसे ज्यादा चलन में एफिलिएट प्रोग्राम है वह amazon affiliate marketing है इसे कैसे साइनअप करते हैं और कैसे प्रोडक्ट को शेयर करते हैं यह जानने के लिए इसे पढ़ें : Amazon Affiliate Program in Hindi | Amazon Affiliate Commission Rates India | (Earn Money From YouTube in Hindi )
3.) पेड प्रमोशन द्वारा Youtube से पैसे कमाएं | Earn Money from Youtube by Paid Promotions
मैंने आपको शुरू में ही बता दिया था कि यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं अब जानते हैं उस तरीके के बारे में जिसमें आप सबसे ज्यादा कमाई करते हैं उसे हम बोलते हैं paid promotions.
जब आप यूट्यूब पर धीरे-धीरे ग्रो करने लगते हैं आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगते हैं और आपके पास अच्छे खासे subscribers हो जाते हैं तो बड़े-बड़े कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन या मार्केटिंग के लिए आपसे संपर्क करती है और इसके बदले में आपको सिर्फ एक बार में ही लाखों रुपए pay करती है l
आपको सिर्फ उन उस कंपनी का प्रोडक्ट या उस कंपनी का ऐप या उस कंपनी के किसी भी तरीके से प्रमोशन करना होता है ( as they will discuss you ) आपको अपने यूट्यूब चैनल में उस कंपनी का नाम लेकर उसका, logo दिखाकर ,उसके new features बारे में आपको लोगों को जागरूक करना होता है और ऐसा करने के लिए आपको एक बार में ही अच्छा पैसा मिलता है l
सोचिए अगर महीने में 4-5 paid promotions आपको मिल गए और एक पेड़ प्रमोशन के बदले में आपको 50,000 भी मिल रहा है तो आप सिर्फ पेड़ प्रमोशन से ही दो से ढाई लाख रुपए महीने कमा सकते हैं और यह amount और भी ज्यादा हो सकता है I (Earn Money From YouTube in Hindi )
4.) खुद की सेवाएं या कोर्स बेचकर YouTube से पैसे कमाएं | Earn Money From YouTube By Selling Own Services or Courses
अगर आप किसी काम में निपुण है अर्थात expert है तो आप अपने काम से संबंधित कोर्स को बनाकर या अपनी खुद की सर्विसेस को यूट्यूब के जरिए लोगों को बता कर पैसे के बदले में दे सकते हैं l
उदाहरण के तौर पर अगर आप को घूमना फिरना बहुत पसंद है और आप उससे संबंधित ही वीडियोस यूट्यूब पर डालते हैं और आप का वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है तो लोग आपसे कमेंट करके वहां जाने के बारे में पूरी डिटेल जरूर पूछेंगे I ऐसे में आप उस जगह की पूरी Itinerary बनाकर उन्हें पूरा डिटेल बता सकते हैं l
इसी प्रकार आप किसी फूड रेसिपी, एजुकेशनल कोर्सेज , ट्रैवलिंग , Tech, ब्लॉगिंग, मेडिटेशन और भी बहुत सारे ऐसे टॉपिक से जिनके कोर्सेज या सर्विसेज यूट्यूब पर जरिए बेचे जाते हैं I (Earn Money From YouTube in Hindi)
5.) Earn Money From Youtube Channel Membership
जब आपके पास 1000 या उससे से ज्यादा सब्सक्राइब हो जाते हैं उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल में मेंबरशिप का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं इससे आप अपने सब्सक्राइबर से मंथली फीस चार्ज करेंगे जिसके बदले में आप अपने किसी भी स्पेशल वीडियो को उनके साथ शेयर करते हैं जो कि आपके दूसरे subscribers नहीं देख पाएंगे l
इस तरीके के Memberships आजकल लोग बहुत तेजी से ले रहे हैं जिसमें Youtber अपने खास वीडियोस को उन मेंबर के साथ ही शेयर करते हैं जिसमें वह बहुत ही डिटेल में अपने नॉलेज को और एक्सपीरियंस को या किसी भी प्रकार के सर्विसेस को शेयर करते हैं I
समापन से पहले-–
मुझे लगता है कि आपकी जो खोज थी की How To Earn Money From YouTube in Hindi वह इस आर्टिकल के जरिए पूरी हुई होगी क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने वह सारे तरीके आपको बताया है जिसके जरिए आप यूट्यूब से जीरो से लाखों रुपए तक का सफर तय कर सकते हैं l
समय के साथ साथ नई नई तकनीक आती है हो सकता है भविष्य में यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी नए तरीके आ जाएं पर फिलहाल में यही कुछ तरीके हैं जिनके जरिए youtubers कमाई करते हैं I
मेरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद !
FAQs
Q- Youtube Videos की Views कैसे बढ़ाएं ?
अपने वीडियो का कंटेंट अच्छा रखें और उसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
Q- यूट्यूब पेमेंट किस चीज का देता है ऐड दिखाने का या उस पर क्लिक करने का ?
आपको views के भी पैसे मिलते हैं और क्लिक पर भी मिलते हैं पर इसके कंडीशन होते हैं
Q- क्या यूट्यूब से पेमेंट सीधे अपने बैंक में लिया जा सकता है ?
जी हां यूट्यूब पर आप सीधे अपने बैंक में पेमेंट ले सकते हैं l
Q- क्या यूट्यूब पर चैनल बनाना फ्री है ?
जी हां, यूट्यूब पर चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है और यह बहुत ही आसान होता है I
Earn Money From YouTube in Hindi
Very informative
Thanks for appreciation!