Introduction | How To Earn Money Online From Amazon Without Investment in India | हिंदी में
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए रोज नए नए तरीके मार्केट में आ रहे हैं लोग अब ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं इसके बहुत सारे फायदे हैं l आपको किसी और के ऊपर निर्भर होने की जरूरत नहीं होती, आप अपने अनुसार काम कर सकते हैं l लोग एक दूसरे को देख कर सीखते हैं और खुद भी ऑनलाइन कमाना चाहते हैं l
गूगल पर लाखों में लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सर्च करते हैं l ऑनलाइन पैसा कमाने के वैसे तो बहुत तरीके हैं पर इसमें हमें सावधान रहने की भी जरूरत है क्योंकि मार्केट में बहुत लोग scam के भी शिकार हो जाते हैं l
इसलिए हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हम जो भी ऑनलाइन काम करें हमेशा बड़े ब्रांड से जुड़कर या अच्छे गुडविल वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़कर करें l ऐसा करने से बहुत तरीके का फायदा होता है l
पहले तो आपको अच्छे कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है , दूसरा आपका पैसा सिक्योर (money security) होता है और काम हो जाने के बाद आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है, किसी भी तरह के स्कैम की संभावना नहीं होती है और अच्छा काम करने पर कंपनी आपके काम को आगे promote भी करती है l
आज हम जानेंगे कि कैसे amazon जैसे ब्रांड से जुड़कर हम कैसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं और कौन-कौन से तरीकों से कमा कमा सकते हैं, वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के l Earn Money Online From Amazon Without Investment
1.) How To Earn Money Online From Amazon Mechanical Turk in Hindi
Amazon Mechanical Turk ऐमेज़ॉन का ही एक वेबसाइट है जिसके जरिए ऐमेज़ॉन अपने कुछ छोटे- मोटे कामों को लोगों से online करवाता है इसके बदले में वह उन्हें dollars में पेमेंट करता है यह काम बहुत ही आसान होता है उसे कोई भी आसानी से कर सकता है l
इसमें डाटा एंट्री का काम हो सकता है, सर्वे (surveys) का काम हो सकता है, डाटा क्लीन का काम हो सकता है, इमेज और वीडियो प्रोसेसिंग का काम हो सकता है,audio recordings का काम हो सकता है, डाटा डुप्लीकेशन का काम हो सकता है और भी इसी तरीके के बहुत ही आसान से काम दिए जाते हैं जिसे थोड़ा-बहुत भी जानकारी होगा वह आसानी से यह सारे कार्य कर लेगा l
क्या भारतीय लोग इससे पैसा कमा सकते है? | Can Indians Earn Money From Amazon Mechanical Turk ?
शुरू शुरू में Amazon Mechanical Turk पर सिर्फ विदेशी लोग ही काम कर सकते थे ,पर अब भारतीय लोगों को भी इस website पर काम करने का मौका दिया जाता है l
यहां अप्लाई करने के लिए आपको पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर create a worker account पे क्लिक करना होता है उसके बाद वहां पर दिए कुछ requirements को भरने के बाद आपका अकाउंट approval के लिए चला जाता है l
यहां apply करने के बाद approval कितने दिनों में मिलता है ? | How Much Time Will it take For Approval ?
एक बार जब आप सही-सही इंफॉर्मेशन भर के इसे सबमिट कर देते हैं उसके बाद यह approval के लिए चला जाता हैl अमेजॉन की टीम की तरफ से जवाब आने में 7 दिन से लेकर 1 महीने या उससे भी ज्यादा का समय है लग सकता है अगर ज्यादा समय हो गया है और आपका approval नहीं आया है तो आप इसके customer support पर ईमेल के जरिए या फोन के जरिए बात कर सकते हैं l
Earn Money Online From Amazon Without Investment With Amazon Mechanical Turk l और अधिक जानकारी के लिए Click Here |
2.) How To Earn Money Online From Amazon Flex Program in Hindi
हर व्यक्ति चाहता है कुछ ऐसा काम जो अपने समय के अनुसार कर सकें और अच्छा पैसा भी कमा सकें ,आज के युग में हर चीज संभव है l अमेजॉन फ्लेक्स एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिए आप अमेजॉन के डिलीवरी पार्टनर बन कर बस कुछ समय देकर अच्छा पैसा हम आ सकते हैं l
जैसा कि इसके नाम में ही फ्लेक्स है मतलब फ्लैक्सिबिलिटी मतलब आप अपने अनुसार खुद समय निर्धारित करके अमेज़न के प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर कर सकते हैं l इसके लिए आपको Amazon Flex App डाउनलोड करना होगा जिसके जरिए आप निर्धारित कर सकते हैं की आप 1 दिन में कितने प्रोडक्ट डिलीवरी करना चाहते हैं, आपको कस्टमर information और कौन से डिलीवरी पर इतना कितना इनकम होगा वह सारी डिटेल मिलती रहेगी l
Amazon Flex में अकाउंट कैसे बनाएं ?
Amazon Flex के साथ जुड़कर काम करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें sign up करना होगा l Sign up करने के लिए आपको पहले इसके application को डाउनलोड करना होगा l
डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए इंफॉर्मेशन को भरना होगा और अगर आप सारे requirements को full fill कर देंगे तो आप Amazon Flex के साथ काम करने के लिए तैयार है l
- Sign up करने के लिए या तो आप ऐमेज़ॉन के पुराने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं या नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं l
- अपने बारे में डिटेल भरना होगा ताकि आपका बैकग्राउंड वेरीफिकेशन हो सके l
- आपको अपना डिलीवरी एरिया सेलेक्ट करना होगा जिस एरिया में आप डिलीवरी करना चाहते हैं l
- और सबसे अंत में पेमेंट और टैक्स इनफार्मेशन भरना होगा l
Amazon Flex Program के लिए Eligibility Criteria क्या है? | What Are The Eligibility Criteria to Join Amazon Flex
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना ना चाहिए जिसमें कम से कम 2GB रैम, कैमरा, फ्लैश और जीपीएस लोकेशन की सुविधा होनी चाहिए l
- आपके पास एक two-wheeler होना जरूरी है l
- आपके पास एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी हैl
- आपके पास पैन कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है
- और एक बैंक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है l
Amazon Flex के बारे में और अधिक जानने के लिए Click Here | Earn Money Online From Amazon Without Investment
3.) How To Earn Money Online From Amazon Jobs/Customer Support in Hindi
Amazon बहुत बड़ी कंपनी है जिसमें हर साल बहुत ढेर सारे vacancies आती रहती है और बहुत जल्दी full भी हो जाती है पर कुछ vacancies ऐसी भी हैं जिनकी requirements amazon को हमेशा रहती है उस पोस्ट की वैकेंसी हमेशा available रहती हैं l
Amazon ऐसा दावा करती है कि वर्ल्ड में उससे अच्छा कस्टमर सपोर्ट सर्विस किसी का नहीं है और amazon अपने कस्टमर सपोर्ट को और बेहतर बनाने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी और नई नई नियुक्तियां करती रहती है l इसीलिए ऐमेज़ॉन कस्टमर सपोर्ट की पोस्ट आपको अमेज़न के वेबसाइट पर हमेशा देखने को मिलेगी l
यह एक work from home job होता है जिसमें customers को virtually घर बैठे सपोर्ट provide कराया जाता है l
Amazon Customer Support Associate Eligibility Criteria
- Minimum Qualifications 10+2 होना चाहिए l
- अंग्रेजी/ हिंदी पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए l
- घर पर Internet / wifi कनेक्शन होना जरूरी है जिसकी minimum स्पीड कम से कम 10mbps हो l
- PAN card , आधार कार्ड और बैंक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है l
- Voice and Non-voice दोनों प्रकार इस सहायता देने में expert होना जरूरी है l
- 24/7 की job होती है इसलिए आपको day/night shift करना पड़ सकता है l
Amazon Customer Support के विभिन्न पदों के लिए Apply Here | Earn Money Online From Amazon Without Investment
- यह भी पढ़ें :- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
4.) How To Earn Money Online From Amazon Affiliate Program Without Investment
Amazon Affiliate दुनिया में ऑनलाइन earnings के मामले में बहुत ही प्रचलित है l अमेजॉन एफिलिएट सबसे ज्यादा profit देने वाला ऑनलाइन प्रोग्राम है जिसकी माध्यम से लोग महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं l यह एक बेहतरीन work from home business है l
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको ऐमेज़ॉन के किसी भी प्रोडक्ट के Affiliate लिंक मिल जाते हैं जिसे आपको अमेजॉन के बताए गए गाइडलाइन के अनुसार लोगों तक शेयर करना होता है जो व्यक्ति आपके लिंग से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा amazon उसके बदले में आपको कमीशन देता है l
इस काम को आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसमें आप अपना फुल टाइम करियर भी बना सकते हैं l Amazon Affiliate Marketing का कुछ रूल्स & रेगुलेशंस होता है जिसे फॉलो करना बहुत जरूरी होता है नहीं तो amazon आपके अकाउंट को सस्पेंड कर देगा l
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम पूरी डिटेल में जाने के लिए यहां पढ़े और अमेजॉन अपने प्रोडक्ट के sale पर आप कितना कमीशन देता है यह जाने के लिए यहां क्लिक करें l
यह थे 4 Best Ways To Earn Money Online From Amazon Without Investment |
CLICK HERE : Amazon Affiliate Marketing FREE Course in Hindi
FAQs
Q-Amazon mechanical turk क्या है ?
वास्तविकता में यह एक freelancing platform है l यहां पर काम कराने वाला और काम करने वाले दोनों की रिक्वायरमेंट पूरी होती है l
Q- क्या Amazon Flex मैं फुल टाइम करियर बनाया जा सकता है ?
अमेजॉन एक बहुत बड़ी ई-कमर्स कंपनी है जो सालों से चली आ रही है और आगे भी कई सालों तक इसके आसपास कोई नहीं दिख रहा है l इसलिए जब तक यह कंपनी है तब तक इसमें डिलीवरी का काम जारी रहेगा और अगर सही तरीके से इसमें काम किया जाए तो इसे फुल टाइम करियर के रूप में लिया जा सकता है l
Q- Amazon Customer Support Associate की सैलरी कितनी होती है ?
इसकी सैलरी निर्धारित नहीं होती अनुभव और काम के आधार पर बढ़ती और घटती है l (Average) इस पोस्ट के लिए कम से कम 10,000/pm हो सकता है और 50,000/pm से ज्यादा भी हो सकता है l
Q- क्या amazon affiliate marketing मोबाइल से किया जा सकता है ?
अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग लोग लाखों कमा रहे हैं और इसमें बहुत अच्छा स्कोप है सबसे अच्छी बात यह है कि इसे मोबाइल से भी किया जा सकता है आप शुरू में बस कुछ घंटे देकर इसे part time कर सकते हो l
Earn Money Online From Amazon Without Investment
Very informative