Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi :- आने वाला समय AI (artificial intelligence) का होने वाला है | जिस पर बहुत सारी कंपनियां काम कर रही हैं | AI का इस्तेमाल आजकल बहुत सारी बीमारियों को ठीक करने में, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट बनाने में और डॉक्टरों को बीमारियां पकड़ने में मदद करने में भी किया जा रहा है |
AI chatbot इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति है जो मानवीय भाषा को समझेगी ,उसे उसके सवालों का ,समस्याओं का जवाब ढूंढ कर देगी | साथ ही AI chatbot कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है जिससे कि आपको यह लगे कि आप किसी human से ही बात कर रहे हैं| रोबोट एक AI पर ही काम करता है |
Google Bard AI kya Hai | Google “Bard AI” in Hindi
Google Bard AI एक conversational AI चाटबॉट है | यह बेसिक लेवल पर ChatGPT जैसा ही है | Google Bard AI के माध्यम से आप अपने पूछे गए सवालों का तुरंत जवाब पा सकते हैं | यह सवाल किसी भी प्रकार के हो सकते हैं और सबसे आश्चर्यजनक बात यह होगी कि यह बिल्कुल मानवी प्रतिक्रिया जैसी लगेगी |
आप Google bard ai से एक कहानी सुनाने के लिए कह सकत सकते हैं कोई बिजनेस आइडिया बताने के लिए कह सकते हैं कहीं घूमने जाना है तो उसके बारे में आप प्लानिंग करने के लिए उसे कह सकते हैं सारे सवालों का जवाब वह आपके लिए देगा |
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अनुसार इस प्रकार के कन्वरसेशनल एआई चाटबॉट पर उनकी कंपनी 2017 से ही रिसर्च और कार्य कर रही थी जिसे finally गूगल ने कुछ सुधार के साथ 7 फरवरी 2023 को लॉन्च कर दिया है | फिलहाल में गूगल bard ai LaMDA भाषा पर कार्यरत है | Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi
Google को Bard AI की लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
गूगल हमेशा एक कदम आगे की सोचता है| गूगल को पता है कि आज भी बहुत सारे ऐसे प्रश्न है जिनके उत्तर गूगल पर है लेकिन उसके यूजर उसे खोज नहीं पाते हैं या उसे समझ नहीं पाते हैं |
इसलिए गूगल ने एक conversational ai chatbot लाने का सोचा जिससे कि मनुष्य सीधे-सीधे AI से बात करें और सीधा जवाब उसे मिल जाए |
दूसरा एक कारण और भी था google bard ai को लाने का chatGPT. गूगल के कंपटीशन में ChatGPT नाम का एक AI कन्वरसेशनल चाटबॉट आ चुका है जिसने सिर्फ कुछ ही महीनों में मिलियन यूजर्स बना लिया है ,जो गूगल के लिए खतरे की घंटी थी, इसलिए भी google को एक AI Chatbot लाना पड़ा | Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi
Benefits Of Google Bard AI in Our Life
Google Bard AI हमारे जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने में मदद करता है | अब हम अपने दिन प्रतिदिन की समस्याओं का भी सीधा जवाब पा सकते हैं वह भी बिना किसी इंसान से बात किए |
हो सकता है यह समस्या थोड़ी प्राइवेट हो आप किसी को बताना नहीं चाहते हैं ऐसे में आप AI चाटबॉट से बात करके उस समस्या का सीधे तौर पर जवाब आ सकते हैं |
आप अपने दिनचर्या को प्लानिंग कर सकते हैं, आप कहीं घूमने जाने का पूरा ट्रिप प्लान कर सकते हैं , आप कमाई के नए-नए जरिए के बारे में सीधे तौर पर बात कर सकते हैं ,आप अपने पर्सनल लाइफ के सवालों का सीधा जवाब आ सकते हैं |
और भी बहुत कुछ है जैसे आपका मूड खराब है तो आप चाटबॉट से बात करके उसे अपना मूड अच्छा करने के लिए कुछ चुटकुले सुन सकते हैं|
जैसे-जैसे आप चैट को यूज करेंगे आपको खुद ही समझ में आ जाएगा कि आप किस प्रकार से इसका बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करके अपने जीवन को और भी बेहतर और आराम दे बना सकते हैं | Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi
Google Bard AI Features in Hindi
- यह एक संवादी एआई चाटबॉट है जिसमें आप सीधे तौर पर अपने प्रश्नों का जवाब जान सकते हैं |
- गूगल bard ai के पास जो भी डाटा है वह सभी लेटेस्ट होते हैं उन्हीं के आधार पर हमारे सवालों का जवाब देता है |
- Google Bard AI, LaMDA मॉडल पर काम करता है जिसके कारण उसे मानवीय भाषा और लेखन की अच्छी समझ होती है |
- Google Bard AI एक पावरफुल AI संपादित (conversational) टूल है जिसमें इंटेलिजेंस क्रिएटिविटी दोनों ही भरपूर मात्रा में आपको मिलेगी
ChatGPT Vs Google Bard AI in Hindi
देखा जाए तो चैट डिप्टी और गूगल वार्ड एआई दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करते हैं दोनों का उद्देश्य लोगों तक सही जानकारी तेज रिस्पांस के साथ पहुंचाना है |

ChatGPT के पास जो भी डाटा और इंफॉर्मेशन है वह सभी आज के समय में 2021 तक का ही अवेलेबल है और उसी के आधार पर वह लोगों के सवालों का जवाब देता है | जबकि google bard ai के पास करंट (latest) इंफॉर्मेशन होता है, इसलिए हम यह कह सकते हैं कि google bard ai, chatGPT से ज्यादा भरोसेमंद है |
अगर मानव भाषा की समझ की बात की जाए तो google bard ai, गूगल के द्वारा संचालित सॉफ्टवेयर LaMDA पर कार्य करता है | जबकि चैट जीपीटी generative pre- trained transformation 3, सॉफ्टवेयर के आधार पर कार्य करता है, जिसकी मानवीय भाषा की समझ बहुत अच्छी मानी जाती है |
Google bard AI और ChatGPT दोनों ही इंटरनेट की दुनिया में अभी नए-नए ही आए हुए हैं, समय के साथ और आवश्यकता के अनुसार भविष्य में इनमें बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं |
कहा जा सकता है कि अब जमाना बहुत तेजी से बदल जाएगा और भविष्य में artificial intelligence (AI) का महत्व बढ़ जाएगा , अब इसका फायदा होगा यह नुकसान यह तो भविष्य में देखा जाएगा | Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi
Also Read :- भारत में क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कैसे कमाए ? (Full Guide)
Conclusion:-
Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi में आज हमने जाना है कि कैसे हम इस AI chatbot का इस्तेमाल करके अपने जीवन को और सुविधाजनक बना सकते हैं , साथ ही इस प्रकार के AI टूल का इस्तेमाल करके हम नई क्रिएटिविटी और नए कैरियर अपॉर्चुनिटी ला सकते हैं |
Google Bard AI chatbot हमारी बेसिक समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए बनाया गया है इसके ऊपर पूरी तरीके से निर्भरता नहीं किया जा सकता है
किसी भी प्रकार के एआई पर पूरी तरीके से निर्भरता आपके मानसिक विकास में अवरोध भी बन सकता है इसलिए सिर्फ आवश्यकतानुसार ही इस प्रकार के AI chatbot का इस्तेमाल करें |
Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi
FAQs :- Google Bard AI kya Hai | Google Bard AI in Hindi
Q-क्या AI chatbot पूरी तरीके से विश्वसनीय होता है?
AI हमारे सवालों का जवाब इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से हमें देता है, इसलिए इसके ऊपर पूरी तरीके से विश्वास नहीं किया जा सकता |
Q- AI क्या कर सकता है?
यह सभी कार्य कर सकता हैं जो हम इंटरनेट और गूगल के माध्यम से करना चाहते हैं| साथ ही यह इस प्रकार से हमसे बात करता है इससे लगता है कि हम किसी human से ही बात कर रहे है |
Q-Google Bard AI कैसे काम करता है ?
यह LaMDA मॉडल पर कार्य करता है और सभी इंफॉर्मेशन इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से हमें देता है |
Q-क्या AI chatbot खतरनाक हो सकता है ?
जी हां कभी-कभी आपको यह गलत उत्तर भी दे सकता है