मोबाइल से Youtube Channel बनाएं Step By Step | How To Create YouTube Channel in Hindi

How To Create YouTube Channel in Hindi नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है कुशल तिवारी और मैं वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं मैं हमेशा ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित वीडियोस और blog लिखता रहता हूं |

मैं देखता हूं आज के समय में कितनी बेरोजगारी है लेकिन अगर आप थोड़ा भी दिमाग लगाएं तो दूसरी तरफ बहुत सारी opportunities भी है |

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है | इंटरनेट के माध्यम से लोग घर बैठे हैं अलग-अलग तरीकों से पैसा कमा रहे हैं | कोई अपना ब्लॉगिंग शुरू कर रहा है तो कोई यूट्यूब पर वीडियो बना रहा है बहुत सारे लोग दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से भी पैसा कमा रहे हैं |

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना अब हो गया है बहुत आसान आज मैं आपको बताऊंगा कि आप भी ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं वह भी यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर |

यूट्यूब आज के समय के लिए वरदान है बहुत लोगों का घर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर चल रहा है बहुत लोगों की जिंदगी यूट्यूब पर वीडियो बनाने से बदल गई है |

अगर आप भी अपनी जिंदगी बदलना चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो अभी से ही शुरू करें अपना यूट्यूब चैनल | आइए जानते हैं कि How To Create YouTube Channel in Hindi Using Mobile Phone

How To Create Youtube Channel in Hindi Using Mobile Phone

युटुब पर चैनल बनाने का सबसे आसान तरीका है आप अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाएं उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से यूट्यूब का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा आइए अब सीखते हैं how to create youtube channel in hindi step by step using mobile –

Step -1 Create Your YouTube Channel Name

यूट्यूब open करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके ओपन करना होता है वहां पर आपको create चैनल का option दिखेगा उसमें एडिट करके आपको अपने हिसाब से अपने चैनल का नाम रखना होगा |

चैनल का नाम सोच समझकर रखें और अगर आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि किस टॉपिक पर युटुब वीडियोस बनाए तो आप या पढ़ सकते हैं youtube video topic ideas इससे आपको बहुत मदद मिलेगी |

Step- 2 Write your channel description in ‘About Section’

चैनल का नाम लिख लेने के बाद उसे सेव कर लीजिए उसके बाद आपको जो सबसे महत्वपूर्ण काम करना है वह है अपने चैनल का अबाउट सेक्शन लिखना |

इसमें आपको अपने चैनल के बारे में लिखना है आपका चैनल किस चीज के बारे में है, आप किस से संबंधित वीडियो बनाते हैं, और अगर आपके दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क भी है तो उसके लिंक भी वहां पर देने होते हैं

Step – 3 Make Attractive Profile Picture And Channel Art

अब आते हैं दूसरे महत्वपूर्ण स्टेप पर वह है अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाना | आपको अपने चैनल से संबंधित एक अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहिए जिससे कि लोग अट्रैक्ट हो |

प्रोफाइल पिक्चर के साथ ही साथ आपको यूट्यूब का बैकग्राउंड बैनर भी बना लेना चाहिए और यह दोनों बनाने में आपका मदद करेगा एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन (app) जिसका नाम है canva. आप कैनवा की मदद से अपना प्रोफाइल पिक्चर और युटुब बैनर बना सकते हैं |

Step – 4 Choose Your Official Youtube Handle Name (Optional)

अब यूट्यूब आपको अपने हिसाब से अपना खुद का एक ऑफिशियल नाम भी रखने का मौका देता है आप अपने हिसाब से अपना एक ऑफिशियल नाम (official name) भी सेलेक्ट कर सकते हैं |

आपको इसके लिए आपके चैनल में ही ऑप्शन मिल जाएगा जिसके जरिए आप अपना एक ऑफिशियल नाम रख सकते हैं यह इसलिए किया गया है कि आपके यूट्यूब चैनल के नाम से बहुत सारे यूट्यूब चैनल हो सकते हैं लेकिन अगर आपका कोई ऑफिशियल नाम होगा तो वह सिर्फ आपका होगा कोई दूसरा उस नाम को नहीं रख सकता है इससे लोग आपको आपके ऑफिशियल नाम से अगर सर्च करेंगे तो वह आपका ही चैनल पाएंगे |

Step – 5 Other Advavace Settings

अभी तक जितने भी सेटिंग्स मैंने आपको बताया है अगर आपने वह सभी कर लिया है तो आपका यूट्यूब चैनल अब बिल्कुल तैयार है |

लेकिन अगर आप कुछ और एडवांस सेटिंग करना चाहते हैं उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को लैपटॉप में या मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में डेस्कटप सेटिंग करके ओपन करना होगा |

यहां पर आपको कुछ और एडवांस सेटिंग्स मिलता है जो कि आपको मोबाइल में नहीं मिलता है हालांकि इन सेटिंग की आपको कोई विशेष जरूरत शुरुआत में नहीं पड़ती है |

इन एडवांस सेटिंग्स में आप कुछ विशेष चीजें कर सकते हैं जैसे आप एक प्रोफेशनल सा लोगो परमानेंटली अपने वीडियो के साथ चला सकते हैं , दूसरा आप प्रोफेशनल तरीके से अपने other सोशल मीडिया के लिंक को ऐड कर सकते हैं |

आप चैनल का एंड स्क्रीन यानी कि आपकी वीडियो समाप्ति के ठीक पहले आप कोई क्लिप दिखाकर उसे प्रोफेशनल तरीके से समाप्त कर सकते हैं l और साथ ही जब आपका वीडियो समाप्त होता है वहां पर आप सजेशंस में कुछ वीडियोस को suggest करा सकते हैं |

इसके अलावा और भी कुछ बेसिक सेटिंग होते हैं जिनकी कोई खास जरूरत आपको शुरुआत में नहीं पड़ती है | How To Create YouTube Channel in Hindi

Step – 6 Upload Your First Video

ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को अगर आपने सही तरीके से समझ लिया है तो अब आपका यूट्यूब चैनल क्रिएट हो चुका है ! Congratulations अब आप अपना पहला यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं |

अब आपको अपने मोबाइल से ही यूट्यूब वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करना होता है अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मोबाइल से एक प्रोफेशनल यूट्यूब वीडियो कैसे बनाते हैं एक बार इसे जरूर पढ़े मोबाइल से प्रोफेशनल यूट्यूब वीडियो बनाना सीखें | how to create youtube channel in hindi

How to create youtube channel in hindi

Important Tips Before Creating Youtube Channel

यूट्यूब चैनल बनाने के पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान जरूर रखना चाहिए इससे कि हमारा युटुब चैनल पर किसी प्रकार का कोई कॉपीराइट ना आ जाए |

कभी कबार ऐसा भी होता है की यूट्यूब हमारा यूट्यूब चैनल पर डिलीट कर देता है इन सब चीजों से बचने के लिए कुछ बातों का विशेष सावधानी बरतनी जरूरी है – how to create youtube channel in hindi

  • कभी भी किसी दूसरे के वीडियो या ऑडियो को कॉपी करके यूट्यूब पर अपलोड ना करें इससे आपके चैनल पर copyright claim आ सकता है |
  • कभी भी किसी प्रकार के अश्लील वीडियो या अपशब्द ना शेयर करें आपका यूट्यूब चैनल डिलीट किया जा सकता है |
  • अगर आप अपने वीडियोस में कुछ इमेजेस भी लगाना चाहते हैं तो इंटरनेट से कॉपीराइट फ्री इमेजेस डाउनलोड करें |
  • अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी का म्यूजिक इस्तेमाल करें जो कि पूरी तरीके से कॉपीराइट फ्री होता है |

Before Wrapping Up…

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए जो भी आवश्यक बातें होती हैं जिसे आपको करने की जरूरत है वह सब मैंने आपको बताया है |

इसके अलावा मैंने एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी इसमें आपके सुविधा के लिए अपलोड किया है जिससे कि आपको मदद मिलेगी |

आशा करता हूं आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा मैं ऐसे ही वैल्युएबल कंटेंट लिखता रहता हूं जिससे आपको कुछ मदद मिल सके |

अगर आप मेरे इस काम को मेरे साठी कल के माध्यम से दूसरे लोगों तक साझा करेंगे तो मुझे प्रसन्नता होगी | How To Create YouTube Channel in Hindi

धन्यवाद !!

How To Create YouTube Channel in Hindi

Share With Love

Leave a Comment