FREE में इंटरनेट से Online पैसे कमाए | How To Earn Money Online in Hindi

How To Earn Money Online in Hindi Without Investment: भारत में आज के समय में हर व्यक्ति को जल्दी अमीर बनना है और इसी चक्कर में लोग दो नंबर के गलत तरीकों का सहारा लेते हैं जिससे कुछ समय के लिए तो शायद वह कुछ पैसा कमा भी ले पर कुछ समय के बाद उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ता है |

आज के समय में जहां लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और अपने सारे ख्वाहिशों को पूरा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में कुछ भी नहीं पता और पता भी है तो सही तरीका नहीं जानते हैं |

आज हम जानेंगे ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 सबसे सफल तरीकों के बारे में आप इन में से किसी एक या एक से ज्यादा तरीकों को अपने अनुसार शुरू करके पैसा कमा सकते हैं आइए पहले जानते हैं ऑनलाइन काम करने से वास्तविकता में हमें क्या फायदा होता है- –

Benefits Of Earning Money Online

किसी कंपनी में 9 से 5 नौकरी करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन कुछ दिन के बाद आप अपने काम से बोर हो जाएंगे और आपको नौकरी बदलने पर विवश होना पड़ेगा | नौकरी करने से आप पूरी तरीके से बंध जाते हैं और अपने जीवन का आनंद नहीं ले पाते हैं |

वहीं अगर आपको कोई ऐसा काम मिले जिसे आप को घर बैठ कर ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से करना हो और वह काम करने में आपको मजा भी आ रहा हो, ऊपर से आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकें तो हर व्यक्ति वो काम करना चाहेगा |

आपकी यह सारी ख्वाहिश है पूरी हो सकती हैं अगर आप अपने काम को ऑनलाइन शुरू करें | ऑनलाइन काम करने के बहुत सारे फायदे हैं | आइए जानते हैं ऑनलाइन काम करने के क्या-क्या फायदे हमें मिलते हैं- – ( How To Earn Money Online in Hindi )

  • ऑनलाइन काम करने में समय की कोई पाबंदी नहीं होती है आप जब चाहे, जहां से चाहे अपना काम कर सकते हैं |
  • आप अपने मनपसंद काम कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात आपका कोई boss नहीं होता है |
  • अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं | ऑनलाइन काम करने में बहुत ज्यादा scope होता है जिससे आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल सकता सकते हैं |
  • जिंदगी जीने की पूरी आजादी मिलती है | ऑनलाइन काम करने से आप अपने बॉस होते हैं इसलिए आप जब चाहे कहीं भी जा सकते हैं, छुट्टियां ले सकते हैं और अपने जीवन का ज्यादा से ज्यादा मजा ले सकते हैं | ( How To Earn Money Online in Hindi )

How To Earn Money Online in Hindi || 15 Real Ways To Earn Money Online

अभी तक हमने जाना कि ऑनलाइन काम क्या है और इसको करने से क्या फायदे होते हैं अब हम यह जानेंगे कौन-कौन से ऑनलाइन काम होते हैं जिन्हें हम घर से ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से शुरू करके अपना ऑनलाइन करियर बना सकते हैं:-

How to earn money online in hindi
How To Earn Money Online in Hindi

1.) Start A Dropshipping Business Online (Brand Business)

Dropshipping एक ई-कॉमर्स बिजनेस है जिसे आप घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं साथ ही अपना एक ब्रांड भी बना सकते हैं | सबसे अच्छी बात की इस पर आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने पास रखने की जरूरत नहीं पढ़ती है |

आपको किसी थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन रखकर आगे बेचना होता है और सबसे अच्छी बात कि आप इस काम को इंडिया में बैठ कर विदेशों में कर सकते हैं और डॉलर से कमाई कर सकते हैं

आपको सिर्फ एक वेबसाइट बनाना होता है वह भी बहुत आसानी से shopify पर आप जाकर बना सकते हैं, जो स्पेशली ड्रॉपशिपिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है | उसके बाद shopify ही आपको कुछ प्रोडक्ट देगा जिसे आप अपने वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और जब भी लोग आपके वेबसाइट से वह प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको आपका मार्जिन मिल जाएगा|

Dropshipping एक बहुत ही बेहतरीन करियर बनाने के लिए ऑप्शन है ड्रॉपशिपिंग आप घर बैठे अपने लैपटॉप के जरिए ही कर सकते हैं | ( How To Earn Money Online in Hindi)

2.) Become Affiliate Marketer Online (Most Profitable)

दूसरा जो सबसे अच्छा घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाने का अपॉर्चुनिटी है वह है affiliate marketing. इसमें आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेचना होता है और यहां पर आपको कमीशन मिलता है |

बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां खास तौर से ई-कॉमर्स कंपनियां अपना affiliate program चलाती हैं और अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के बदले में अच्छा खासा कमीशन देती हैं | शुरुआत करने के लिए आप amazon affiliate marketing को Free में ज्वाइन कर सकते हैं और उसके प्रोडक्ट्स को दूसरों को सेल करके अच्छा खासा घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं आप प्रोडक्ट्स के इमेजेस को दिखाकर उसके खासियत और कमियों को बता कर उसका “Buy Now” link डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं और जब भी लोग उस लिंक से buy करेंगे आपको अच्छा खासा कमीशन घर बैठे ही मिलता रहेगा | ( How To Earn Money Online in Hindi)

3.) Start A Blog in Hindi or English ( Time Taken )

ब्लॉगिंग सबसे आसान काम भी है और सबसे मुश्किल भी, आसान इसलिए कि आपको किसी प्रोडक्ट, अपने विचार, किसी जानकारी के बारे में सिर्फ लिखना होता है और उसे गूगल पर पब्लिश कर देना होता है बस इतना सा ही काम होता है | पर यह मुश्किल इसलिए है क्योंकि इसमें थोड़ा टाइम लगता है, एक बार आप इस में सफल होना शुरू हो जाते हैं तो इससे बढ़िया कोई काम नहीं लगता है |

ब्लॉगिंग को आप घर बैठे फ्री में शुरू कर सकते हैं | इस काम के लिए आपको किसी विशेष स्किल की जरूरत नहीं होती है आपको थोड़ी बहुत रिसर्च करके बस उसके बारे में लिखना होता है इसमें आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट को बेचने की जरूरत नहीं होती | ( How To Earn Money Online in Hindi)

आपको सिर्फ किसी भी चीज के बारे में रिसर्च करके लिखना होता है और उसे गूगल पर पब्लिश करना होता है | ब्लॉगिंग करने का एक फायदा यह है कि आप भारत में बैठ कर विश्व के किसी भी चीज के बारे में इंग्लिश या हिंदी में बता सकते हैं और जब आपका पोस्ट या आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगेगा तो देश विदेश के लोग आपका आर्टिकल पढ़ेंगे तो आपको अच्छा खासा Google adsense के जरिए कमाई होगा |

4.) Start A Youtube Channel ( Trending)

अगर आज के समय में कुछ भी ऑनलाइन शुरू करना है तो सबसे आसान तरीका है वीडियो शूट करके यूट्यूब पर अपलोड करना | इसमें आपका बहुत ज्यादा समय नहीं जाता है आप चाहे तो रोज का एक वीडियो डाल सकते हैं |

धीरे-धीरे जब आपके वीडियोस की संख्या बढ़ने लगती है तब आपके वीडियोस पर views आने लगते हैं और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगते हैं | (How To Earn Money Online in Hindi)

एक बार जवाब 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा कर लेते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन हो जाता है और फिर शुरू होती है आपकी कमाई |

यह सब इतना आसान भी नहीं है आपको कंसिस्टेंटली मेहनत करना होता है और एक सही टॉपिक के साथ वीडियो बनाना होता है जिसे लोग देखना पसंद करें |

अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करके ऑनलाइन कमाई शुरू करने के पहले कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए जिससे आपको यूट्यूब में करियर बनाने में बहुत मदद मिलेगी—

5.) Become Instagram Influencer

इंस्टाग्राम के बारे में कौन नहीं जानता ! पर बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम से कमाई के बारे में नहीं जानते हैं | इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत ही अच्छा प्लेटफार है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए |

अगर आप इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और दूसरों की वीडियो देखते हैं, तो अब दूसरों की वीडियोस देखना बंद करिए और अपने खुद के रील और इमेजेस अपलोड करना शुरू करें|

एक बार जब आप के ढेर सारे followers हो जाएंगे उसके बाद आप को इंस्टाग्राम से paid प्रमोशंस मिलना शुरू हो जाएगा जो कि 10000 से 50 लाख तक का कुछ भी हो सकता है |

बड़े-बड़े इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स यही काम करते हैं और महीने का ही इतना कमा लेते हैं जितना लोग साल में भी नहीं कमा सकते | इसके लिए आपको सिर्फ इंस्टाग्राम पर reels, images डालकर अपने फॉलोअर्स पढ़ाने हैं और बाकी की चीजें धीरे-धीरे आपको खुद ही समझ में आने लगेगा | (How To Earn Money Online in Hindi)

6.) Make Money With Online Teaching

अगर आप एक स्टूडेंट है या पढ़ने में अच्छे हैं तो आप अपने इस skill के जरिए ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं आपको सिर्फ अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर पढ़ाना शुरू करना है आप इंस्टाग्राम पर भी reels के माध्यम से लोगों को थोड़ा थोड़ा जानकारी देते रहिए |

इससे लोग आपसे सोशल मीडिया पर जुड़ने लगेंगे | आप बाद में अपने पढ़ाई के बदले में fees चार्ज कर सकते हैं या अपना कोई कोर्स उन्हें sell कर सकते हैं | इससे भी आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं | ( How To Earn Money Online in Hindi)

7.) Earn Money Online With Facebook ( Trending)

जिस तरीके से लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर फेमस होते हैं और बाद में अपने चैनल को Monetize करवा कर उससे कमाई भी करने लगते हैं ठीक उसी प्रकार से आप फेसबुक पर अपना पेज बनाकर फेमस भी हो सकते हैं और उस पेज को Monetize करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

बहुत सारे लोग सिर्फ फेसबुक यूज़ करते हैं उन्हें इससे पैसा कमाने का तरीका नहीं पता है फेसबुक से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए आपको सिर्फ फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा और उससे लगातार कुछ न कुछ पोस्ट या वीडियोस डालते रहने होंगे |

जब आपके followers बढ़ने लगे उसके बाद आप फेसबुक page मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको जल्द ही फेसबुक मोनेटाइजेशन का का अप्रूवल मिल जाएगा और फेसबुक आपको आपके हर कंटेंट का अच्छा खासा पैसा भी देगा | (How To Earn Money Online in Hindi )

यह भी पढ़ें : गूगल मैप से पैसा कहते हैं कमा सकते हैं ?

8.) Create And Sell Your Own Courses Online

आपने देखा होगा बहुत सारे यूट्यूब चैनल वाले और इंस्टाग्राम वाले लोग कोई ना कोई अपने प्रोडक्ट को सेल करने में लगे रहते हैं | बहुत सारे टीचर अपने courses बना कर बेचते हैं, बहुत सारे लोग यूट्यूब चैनल के बारे में कोर्सेज बना कर बेचते हैं, बहुत सारे लोग कोई सॉफ्टवेयर बना कर बेचते हैं |

बहुत सारे लोग पैसे कमाने के कुछ ऑनलाइनकोर्सेज बना कर बेचते हैं, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग के कोर्सेज या फिर Blogging के कोर्सेज हो गए |

कहने का मतलब यह है कि आप भी अपना कोई प्रोडक्ट डिजिटल फॉर्म में बनाकर ऑनलाइन बेच कर पैसा कमा सकते हैं |

आप चाहे तो कोई e-book पब्लिश करके उसे ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए या फिर गूगल और फेसबुक पर ads चला कर, बेचकर अच्छा खासा पैसा घर बैठे ही कमा सकते हैं आपको सिर्फ एक बार कोर्स बनाना है और उसे लोगों को भेजते रहना है | (How To Earn Money Online in Hindi)

9.) Become An Feeelancer (Skill Based )

Freelancing क्या होता है ? बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आप जाकर अपने स्किल के अनुसार काम ले सकते हैं और इसके बदले में आपको डॉलर्स में पैसा मिलता है आपको हर तरीके का काम मिलेगा, आप अपने अनुभव और skill के अनुसार काम ले सकते हैं

काम लेने के समय आपको अपना रेट निर्धारित करना होता है और एक निश्चित समय में उस काम को करके देने पर आपको घर बैठे हैं आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है |

अगर आप लिखने में अच्छे हैं, बोलने में अच्छे हैं ,डिजाइनिंग में अच्छे हैं या किसी भी प्रकार कि कोई skill आपके अंदर थोड़ी बहुत भी है तो आप as a freelancer काम कर सकते हैं |

बहुत सारे लोग जो पहले नौकरी में थे अब अपनी नौकरी को छोड़ कर घर से ही अपनी freelancing का काम कर रहे हैं इसमें हर प्रकार का काम है |

सबसे अच्छी बात इसमें आपको ₹1 भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ता है | Freelancing का काम लेने के लिए आप fiver.com, upwork.com और freelancer.com वेबसाइट पर जाकरजाकर काम ले सकते हैं | (How To Earn Money Online in Hindi)

10.) Buy And Sell Domain Names Online ( Initial investment)

किसी भी वेबसाइट का जो नाम हम पढ़ते हैं उसे domain name बोला जाता है | जैसे कि आप मेरे वेबसाइट पर आए हैं जिसका नाम है findsupport.in है | यह मेरे वेबसाइट का डोमेन नेम है इसे मैंने ऑनलाइन खरीदा है |

बहुत सारे लोग उन कंपनियों का डोमेन नेम खरीद लेते हैं जिनका अभी कोई भी वेबसाइट नहीं बना है या कोई नया स्टार्टअप शुरू हुआ है उसके नाम का domain खरीद लेते है जब उसी स्टार्टअप को वेबसाइट की जरूरत होती है तो वह नाम उसे मजबूरन दूसरे से खरीदना पड़ता है जिसके बदले में वह मोटा अमाउंट pay करते हैं |

अगर आपको थोड़ी बहुत भी वेबसाइट के बारे में जानकारी है तो आप Domain खरीद कर बेचने का काम कर सकते हैं यह सारा काम ऑनलाइन होता है और इसमें आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए आपको थोड़ा पैसा लगाना होगा क्योंकि डोमेन खरीदने में पैसा लगता है | ( How To Earn Money Online in Hindi)

11.) Make Money With Print on Demand

आपने देखा होगा मार्केट में बहुत सारे ऐसे टीशर्ट होते हैं जो customized होते हैं जैसे कि टी-शर्ट पर नए-नए ट्रेंडिंग quotes छोटे होते हैं यह एक बहुत ही बढ़िया बिजनेस है |

यह सारा बिजनेस आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं बहुत सारे ऐसी कंपनियां हैं जो आपको घर बैठे आपके बताए हुए कोटेशंस को छाप कर t-shirts दे देंगे वह भी सस्ते दामों में आपको उसे ऑनलाइन amazon or flupkart पर या अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए भी आप उसे बेचकर अच्छा मार्जिन रखकर पैसा कमा सकते हैं

पर इसमें भी आपको शुरू में थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे एक बार आपका सेल आने लगेगा तो आप बहुत तेजी से आगे बढ़ेंगे | ( How To Earn Money Online in Hindi)

12.) Online Selling (e-commerce)

दुनिया में बहुत ही सही कॉमर्स का बिजनेस चल रहा है नए नए startups आ रहे हैं और लोग भी अब ऑनलाइन चीजें बहुत ज्यादा मंगवाने लगे हैं क्योंकि इसमें आपको अच्छे रेट्स मिलते हैं और साथ ही बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं

इसी का फायदा उठाते हुए भारत में बहुत सारे लोग सस्ते प्रोडक्ट को खरीदकर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर बेचते हैं यह काम करना बहुत ही आसान है |

कोई भी व्यक्ति Amazon, फ्लिपकार्ट पर सामान बेच सकता है | ई-कॉमर्स के बिजनेस में घुसने का एक और तरीका है कि आप किसी से अपना खुद का वेबसाइट बनवा लीजिए जो कि 10k से 15k में बन जाएगा और किसी स्पेशल प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिए sell करवाइए और पैसा कमाए | (How To Earn Money Online in Hindi)

13.) Content Writing Online ( Evergreen)

दुनिया में हर जगह content writers का डिमांड बढ़ रहा है| Content Writing क्या होता है ? आप गूगल पर जितने भी चीजें सर्च करते हैं वह सब किसी ना किसी के द्वारा लिखे हुए होते हैं गूगल खुद कुछ भी नहीं लिखता |

ऐसे में उन वेबसाइट owner को कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है जो उनके बताए गए निर्देशों के अनुसार लिखकर उन्हें कंटेंट दे और इसके बदले में वह उनको डॉलर्स में पेमेंट करते हैं जो कि बहुत ज्यादा होता है |

कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर जाकर आप क्लाइंट्स खोज सकते हैं और अपना रेट discuss करने के बाद आप उनके लिए रेगुलरली कंटेंट लिख सकते हैं |

ज्यादातर न्यूज़ कंपनियां कंटेंट रायटर्स को ऑनलाइन hire कर लेती हैं क्योंकि उन्हें रोज हजारों कंटेंट चाहिए होते हैं इसके लिए आपको विशेष skill की जरूरत नहीं है बस आप बताए गए निर्देश के अनुसार लिखकर उन्हें दे दीजिए | ( How To Earn Money Online in Hindi)

14.) Sell Photographs Online

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप अपने इस शौक को अपने करियर में बदल सकते हैं और घर बैठे सिर्फ फोटो खींचकर ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं |

दुनिया में ऑनलाइन वीडियोस और कंटेंट का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और साथ ही उन लोगों के लिए opportunities भी बढ़ रहा है जो अच्छे फोटोग्राफ खींचकर बड़ी कंपनियों को उनके वीडियोस और कंटेंट के लिए दे सकते हैं |

उदाहरण के लिए संदीप महेश्वरी जी का नाम सुना होगा उनकी खुद की वेबसाइट imagesbazaar.com यही काम करती है | यह लोग भी फोटो खींचकर उसे ऑनलाइन देश विदेश तक बेचते हैं और एक-एक फोटो का 15k से 20k चार्ज करते हैं |

यह मार्केट बहुत बड़ा है आप इसमें अपना करियर आजमा सकते हैं | Shutterstocks, Etsy , Photomoto, कुछ ऐसे वेबसाइट है जहां पर जाकर आप अपने हाई क्वालिटी इमेजेस को सेल कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | ( how to earn money online in hindi )

15.) Share Trading (High Risk )

Share Trading बारे में हम सब ने सुना होगा, कुछ लोग का कहना है कि शेयर ट्रेडिंग में बहुत रिस्क होता है! मेरा मानना यह है कि अगर आप इसे अच्छे से समझ कर , रिसर्च करके, समय देकर , सीखकर करेंगे तो आप इससे घर बैठे रोजाना बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

उदाहरण के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे लोग आपको मिल जाएंगे जो घर से ही ऑनलाइन सिर्फ share trading करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं | एक बात आपको जरूर समझना चाहिए कि share trading में रिस्क होता है | इसलिए इसे किसी के संरक्षण में अच्छे से सीखने के बाद ही शुरू करें |

अन्यथा आप इतने बहुत सारा पैसा गवा भी सकते हैं पर कुछ भी कहे से ट्रेडिंग एक बहुत ही बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है घर से ही पैसा कमाने के लिए |

आप चाहे तो Zerodha और एंजेल ब्रोकिंग के जरिए अपना शेयर ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर कुछ दिन इस पर एक्सपेरिमेंट करने के बाद शेयर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं l ( How To Earn Money Online in Hindi)

यह भी पढ़ें > SIP में निवेश करके कैसे अमीर बने ?

Which Are The Best Online Earning Sources :

तो दोस्तों अभी तक हमने जाना ‘How To Earn Money Online in Hindi’ और साथ ही हमने 15 तरीकों के बारे में भी जाना है जिससे हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं

पर मुझे पक्का यकीन है कि आप इतने सारे तरीकों को जानने के बाद कंफ्यूज हो गए होंगे ! आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है | मैं आपको इनमें से कुछ ऑनलाइन तरीकों के बारे में भी recommended करूंगा जिसके साथ आप शुरुआत कर सकते हैं |

आप चाहे तो यूट्यूब, ब्लॉगिंग, affiliate marketing , शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन टीचिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं | यह सभी तरीके बिल्कुल भी फ्री है और आज के समय में बहुत ही सफल तरीके हैं |

Conclusion :

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा हुआ यह पोस्ट से How to earn money online in hindi के बारे में कुछ हेल्प जरूर मिला होगा |

मैं भी ऑनलाइन पैसा कमाता हूं और इस पोस्ट में मैंने अपने सारे अनुभव लगा दिए हैं | यहां लिखे हुए सभी बातें बहुत रिसर्च करके बताए गए हैं जिससे कि आपको वास्तविकता में ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद मिले या कुछ आइडिया मिल सके |

आपका यह पोस्ट यहां तक पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद आप जल्दी जीवन में सफल होंगे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है

How To Earn Money Online in Hindi- FAQs :-
Q- क्या मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं ?

मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है | आप चाहे तो मोबाइल से blogging करें और यूट्यूब चैनल बना कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

Q- क्या पार्ट टाइम इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं?

जी हां ! आप ऑनलाइन part time पैसा कमा सकते हैं शुरुआत में , कुछ देर अपने काम के साथ ही करें |

Q- क्या ऑनलाइन करोड़ों रुपए कमा सकते हैं ?

आज के समय में सब कुछ संभव है आप थोड़ा भी रिचार्ज करेंगे तो आप जैसे लोग मिल जाएंगे जो ऑनलाइन लाखों करोड़ों कमा रहे है |

Q- ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी क्या चीज होती है ?

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए | बाकी की चीजें आप खुद रिसर्च करके कर लेंगे |

How To Earn Money Online in Hindi

Share With Love

1 thought on “FREE में इंटरनेट से Online पैसे कमाए | How To Earn Money Online in Hindi”

Leave a Comment

घर बैठे Instagram से पैसे कमाएं | Earn Money From Instagram Up To $10k Online Payday Loan Instant Approval 2022 | Best Payday Loan Provider USA 2022
घर बैठे Instagram से पैसे कमाएं | Earn Money From Instagram Up To $10k Online Payday Loan Instant Approval 2022 | Best Payday Loan Provider USA 2022