[9 सीक्रेट Tips से Youtube पर Famous हो जाए] How To Famous On YouTube in Hindi

How To Famous On YouTube in Hindi in India? सबको यूट्यूब पर फेमस होना है और मैं आपको बता दूं यूट्यूब पर फेमस होना बहुत ही आसान है पर फिर भी ज्यादातर लोग यूट्यूब पर असफल क्यों हो जाते हैं? इसका कारण है की वह ठीक से समझ नहीं पाते हैं कि कैसे यूट्यूब पर वीडियोस बनाएं जिससे कि वह फेमस हो सके |

मेरा नाम है कुशल तिवारी, मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया था फेमस होने के लिए नहीं क्योंकि मेरे पास पहले से ही मेरा बिजनेस है | मुझे अध्यात्म (spirituality) में बहुत इंटरेस्ट है तो मैंने सोचा कि क्यों ना अपनी नॉलेज को लोगों के साथ शेयर की जाए इसलिए मैंने यूट्यूब चैनल बनाया |

कुछ दिन के बाद जब मैं एक मेडिटेशन सेंटर पर गया तो वहां पर बहुत सारे लड़के आए हुए थे उनमें से एक इलाहाबाद का लड़का और एक बिहार का लड़का दोनों मेरे पास आए और इन दोनों ने बोला कि मैं आपको जानता हूं मैंने आपको यूट्यूब पर देखा है उस दिन मुझे एहसास हुआ कि वाकई में यूट्यूब पर अच्छे क्वालिटी के वीडियोस बनाकर फेमस हुआ जा सकता है |

मैं regularly यूट्यूब पर वीडियो तो नहीं डालता हूं क्योंकि वह मेरा प्रोफेशन नहीं है लेकिन मैंने नोटिस किया है कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर अगर व्यक्ति काम करें तो यूट्यूब पर बहुत ही जल्दी फेमस हो सकता है मैंने भी उन चीजों पर काम किया है और बहुत ही कम वीडियोस बनाकर भी मुझे बहुत सारे लोग जानने लगे हैं |

आज मैं अपने कई सालों के अनुभव आप लोग के साथ शेयर करूंगा जिससे आपको यह अंदाजा लग सके कि How To Famous On YouTube in Hindi और वह भी बहुत ही आसान तरीकों से जिन्हें कोई भी अपनाकर वह मुकाम हासिल कर सकता है साथ ही में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी इस वीडियो के अंत में आपको दूंगा (हालांकि मैं उस पर रेगुलरली वीडियोस नहीं डालता हूं )

इसे भी पढ़ें:- मोबाइल से यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं ?

यूट्यूब पर फेमस होने के क्या कोई नियम है? Is There Any Rule To Famous On YouTube?

देखिए यूट्यूब पर एक 5 साल के बच्चे से लेकर एक 80 साल का बुड्ढा (an old man) भी फेमस हो सकता है | इसके लिए कोई क्राइटेरिया नहीं है | यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको किसी एजुकेशन सर्टिफिकेट,एज सर्टिफिकेट या इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है |

यह आपके ऊपर है कि आप किस प्रकार का वीडियो और किस तरीके से बना रहे हैं यही यूट्यूब की सबसे बड़ी खासियत है उसकी यही बात मुझे बहुत अच्छी लगती है |

यूट्यूब वीडियो बनाने के कुछ नियम जरूर है इसे आप को ध्यान में रखना चाहिए | जैसे कि आपको कोई अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, कोई एडल्ट वीडियोस नहीं बनाना चाहिए, कॉपीराइट इमेजेस या म्यूजिक नहीं इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने पर आप का यूट्यूब चैनल ban हो सकता है |

इसे भी पढ़ें : – यूट्यूब से 5 तरीकों से कमाई होती है

आइए अब जानते हैं की How To Famous On YouTube in Hindi

How To Famous On YouTube in Hindi in India?

मैंने अपने अनुभव से जाना है यूट्यूब पर फेमस होने के कुछ खास तरीकों को जिसको मैंने कुछ Headings में डिवाइड कर दिया है ताकि आपको बहुत आसानी से समझ में आ सके | तो आइए जानते हैं How To Famous On YouTube in Hindi in India

1.) Selection Of Youtube Video Topic

सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप किस टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल या यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियोस बनाना चाहिए | अगर आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं जिससे कि मेरा वीडियो वायरल भी हो, ज्यादा लोग देखें और मुझे फेमस होने में मदद भी मिले तो आप मेरे द्वारा लिखा हुआ यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक वीडियोस आइडिया पढ़ सकते हैं |

वीडियो बनाते समय यह ध्यान रखें या तो आप के वीडियो से किसी की प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है या तो वीडियो कुछ एंटरटेनिंग है आजकल दूसरे सक्सेसफुल लोगों के इंटरव्यू वाले वीडियोस बहुत ज्यादा चल रहा है |

कुल मिलाकर कहने का तात्पर्य यह है कि आप यूट्यूब चैनल बनाने से पहले उसके टॉपिक पर अच्छे से रिचार्ज कर ले और जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाने की सोच रहे हैं आप उस टॉपिक में जिसने सबसे अच्छा वीडियो बनाया है उसके बारे में भी थोड़ा रिचार्ज कर ले इससे आपको थोड़ी मदद मिलेगी |

आइए अब दूसरे महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानते हैं |

2.) Consistency Of Making Youtube Videos

मैं अपने अनुभव से आपको बता सकता हूं कि यूट्यूब में कंसिस्टेंसी का होना बहुत जरूरी है हालांकि कंसिस्टेंसी हर काम के लिए जरूरी है पर यूट्यूब में अगर आपको सफल होना है और फेमस होना है तो आपको लगातार कुछ न कुछ अच्छे कंटेंट यूट्यूब पर डालते रहने होंगे |

ज्यादातर लोग यूट्यूब पर इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वह वीडियोस तो बनाते हैं पर कंसिस्टेंट नहीं रह पाते रोज वीडियो बनाकर अपलोड नहीं करते हैं जिससे कि वह लोगों के नजर में नहीं आते है |

यूट्यूब पर सिर्फ कुछ वीडियो बनाकर कोई फेमस नहीं होता है इसके लिए आपको कंसिस्टेंट यानी निरंतरता बनाए रखनी होती है |

इसे भी पढ़ें : FREE में यूट्यूब वीडियोस के Views बढ़ाएं

3.) Use Simple and Understandable Words

हमें यूट्यूब पर वही वीडियो अच्छे लगते हैं जो बहुत आसान शब्दों में होते हैं और जो आसानी से समझ में भी आ जाते हैं इसलिए आप भी ऐसे वीडियो बनाएं जिसमें की आसान शब्दों का प्रयोग करें और लोगों को आसानी से आपके कहने का मतलब समझ में आ जाए |

वीडियो को हमेशा सिंपल रखने की कोशिश करें अगर आप हिंदी में वीडियो बना रहे हैं तो कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी शब्द का इस्तेमाल करें बहुत जरूरी पड़ने पर ही किसी इंग्लिश शब्द का इस्तेमाल करें |

4.) Try Unique Video Presentation

खराब चीज को भी अगर अच्छे ढंग से बोलकर बताया जाए तो इंटरेस्टिंग लगता है लोग उसे सुनते हैं आपको भी अपने बोलने का अंदाज कुछ किस प्रकार रखना है कि लोगों को साफ-साफ समझ में आए और आपका अंदाज भी लोगों को पसंद है |

कोशिश करें जैसे सब बोलते हैं वैसे ना बोलकर कुछ अलग तरीके से ऐसे बात करें जैसे आप अपने दोस्त से बात कर रहे हो आप के वीडियो से लोगों को अपनापन महसूस होना चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से कनेक्ट होंगे और आपकी पापुलैरिटी बढ़ते चले जाएगी |

5.) Improve Voice Quality

वीडियो बनाते समय आप की आवाज में थोड़ा दम होना चाहिए ताकि लोगों तक आपकी आवाज साफ-साफ बहुत सके और आवाज थोड़ी स्पष्ट और पावरफुल होती है तो उससे भी एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है |

लोग आपकी तरफ अट्रेक्ट होते हैं अगर आपकी आवाज पतली है आपकी आवाज इतनी अच्छी नहीं है तो आप किसी ऑडियो एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल करके अपनी आवाज को और बेहतर बना सकते हैं |

6.) Stay Loyal To Your Audience

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आप उसी टॉपिक पर वीडियो बनाएं जिससे आपको सही जानकारी हो आप के बताए गए किसी भी गलत जानकारी से आपके ऑडियंस का समय बर्बाद होगा और लोग आपकी वीडियो देखना बंद कर दो |

हमेशा अपने ऑडियंस के साथ रॉयल रहे जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाया उसके बारे में खूब ढेर सारा research करके ही वीडियो बनाएं | हमेशा सही जानकारी प्रदान करें और अगर उस टॉपिक से संबंधित आपके भी अपने कुछ अनुभव है तो अपने Audience से जरूर शेयर करें भले ही वह अनुभव बुरे कि क्यों ना हो | How To Famous On YouTube in Hindi

7.) Importance of Social Media Sharing

वीडियो बनाना ही बड़ी बात नहीं होती है उसे लोगों तक पहुंचाना भी होता है क्योंकि शुरू में हमें कोई नहीं जानता है शुरुआत में हमें अपने वीडियोस को लोगों तक जबरदस्ती भेजना पड़ता है बाद में जब हम famous हो जाते हैं तो लोग हमारे पीछे आते हो |

आप जब भी कोई वीडियो जितनी भी सोशल मीडिया नेटवर्क है जहां तक संभव हो सके शेयर करें बिना इस बात की परवाह किए बिना की कौन आपका वीडियो देख रहा है और कौन नहीं आप निरंतर अपने वीडियो को शेयर करते रहे |

8.) Give Something To Your Subscribers

फ्री में मिलने वाली चीजें लोगों को बहुत पसंद आती है और लोग ऐसी चीजों के बारे में बहुत तेजी से दूसरों को भी बताते हैं इसलिए अगर आपका बजट साथ देता है तो तो कभी-कभी आप अपने वीडियो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप बोल सकते हैं कि वीडियो के अंत में कुछ subscribers के लिए फ्री गिफ्ट है |

ऐसा करके आप उन्हें फ्री में कोई डाउनलोडेबल मटेरियल, कोई E-book या कोई ऐसी चीज जिसे आप को खरीद कर देना, उन्हें भेज ना पड़े तो जरूर दें, इससे भी आप जल्दी famous होंगे और लोगों का आपके ऊपर ट्रस्ट भी बिल्डअप होगा |

आइए अब इस लिस्ट (9 tips about how to famous on YouTube in hindi ) की आखरी महत्वपूर्ण यूट्यूब टिप्स के बारे में जानते हैं !

9.) Humble To Your Audience

आप किसी भी प्रकार का वीडियो बनाते हैं आपको अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के कमेंट मिलेंगे बुरे कॉमट पर आपको हताश नहीं होना है | अपने सभ्यता की सभ्यता के साथ दायरे में रहकर बहुत ही अच्छे शब्दों में रिप्लाई करना है क्योंकि आपके कॉमेंट्स दूसरे लोग भी पढ़ते हैं आप अगर अच्छे शब्दों में रिप्लाई करेंगे तो आपका बहुत ही अच्छा प्रभाव जाएगा

तो यह था जवाब आपके सवाल का How To Famous On YouTube in Hindi इस पोस्ट में बताए गए नो secret टिप्स को अगर आपने सही से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो आपको यूट्यूब पर फेमस होने पर कोई भी नहीं रोक सकता |

Conclusion:

इस ब्लॉग पोस्ट में (How To Famous On YouTube in Hindi ) बताए गए सभी बातें मैंने अपने अनुभव से जाना है और उसके बाद ही आप लोगों के साथ शेयर किया अगर आप भी यूट्यूब पर कुछ अच्छा करके फिर मत होना चाहते हो तो आप इन नियमों को अच्छे से समझ कर अपने यूट्यूब वीडियो पर अप्लाई करें |

शुरुआत में मैंने जो दो बातें आपको बताए हैं मतलब कंसिस्टेंसी और यूट्यूब वीडियो टॉपिक यह दोनों ही बहुत ही महत्वपूर्ण चीजें हैं इन पर आपको विशेष गौर करना चाहिए यह दोनों ही आपके यूट्यूब करियर में बहुत बड़ा रोल निभाएंगे |

यहां पर मैं अपने यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर कर रहा हूं आशा करता हूं आपसे मैं ब्लॉक पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको कोई बात समझ में नहीं आई तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं

आपका दिन शुभ हो ! आपका जीवन मंगल हो ! धन्यवाद !

FAQs About “How To Famous On YouTube in Hindi in India”

Q- यूट्यूब पर फेमस होने के लिए हिंदी में वीडियो बनाएं या इंग्लिश में?

जिस भी भाषा में आप सहज महसूस करते हो उस भाषा में वीडियोस बनाएं | फेमस होने के लिए इंग्लिश या हिंदी में ही वीडियो बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसके लिए आपको वीडियो की क्वालिटी और कंसिस्टेंसी पर ध्यान देना होता है |

Q- यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

आज के समय में लोग यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं और कुछ की कमाई तो करोड़ों में भी पहुंच चुकी है पर यह सब निर्भर करता है आपकी मेहनत और कंसिस्टेंसी पर यह इतना आसान भी नहीं है और यह असंभव भी नहीं है |

Q- क्या यूट्यूब पर फेमस होने के लिए फेस दिखाकर वीडियो बनाना जरूरी है?

देखिए आप चाहे तो बिना face दिखाएं भी वीडियो बना सकते हैं आपके वीडियो में कुछ इंटरेस्टिंग या दमदार होना चाहिए जिससे लोग अट्रैक्ट हो और जब आपका चैनल फेमस हो जाए तो आप कभी कबार अपना फेस दिखा कर वीडियो बना सकते हैं इससे लोग आपको बहुत ही जल्दी पहचानने लगेंगे |

यूट्यूब पर कितने वीडियो बनाने के बाद फेमस हो सकते हैं

इसका कोई सटीक जवाब नहीं है यह सब निर्भर करता है आप के कंटेंट की क्वालिटी, कंसिस्टेंसी और वीडियो की प्रेजेंटेशन के ऊपर |

“How To Famous On YouTube in Hindi”

Share With Love

2 thoughts on “[9 सीक्रेट Tips से Youtube पर Famous हो जाए] How To Famous On YouTube in Hindi”

  1. Bahut he sahi jankaari mili apki post se ,
    Kyoki me bhi ak YouTuber banna chahta hu, aur mene Kai vedio bhi you tube par daale par koi like aur comment nhi karta ,
    Ab apki jaankaari mere bahut kaam aygi
    Thakan

    Reply

Leave a Comment