Cryptocurrency को लेकर हम भारतीयों में पहले से ही बहुत सारे कंफ्यूजन है I आज भी बहुत सारे लोगों को Cryptocurrency के बारे में नहीं पता है l क्रिप्टो करेंसी क्या है? यह कैसे काम करता है यह जानने के लिए आप मेरा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें इससे आपको क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में मिल जाएगी l आज हम जानेंगे Indian Digital Currency vs Bitcoin in Hindi l
आज हम बात करेंगे की Indian Digital Currency या “Digital Rupee” क्या है और यह Bitcoin से कितना अलग है इस आर्टिकल में हम यह भी जानेंगे इंडियन डिजिटल करेंसी कितनी विश्वसनीय है और इसमें कब और कैसे निवेश किया जा सकता है l
Brief Introduction : Indian Digital Currency in Hindi

विदेशों में Cryptocurrency के बढ़ते चलन पर भारतीय विशेषज्ञों का बहुत दिनों से नजर था फिर भी इसमें कुछ कमियां होने के कारण भारतीय सरकार इसे भारतीय बाजार से दूर ही रखने में भलाई समझ रही थी l
समय के साथ क्रिप्टो करेंसी में आने वाली कमियां भी सुधरने लगी और धीरे-धीरे भारतीय सरकार का भी इस पर विश्वास बनने लगा क्योंकि यह मुद्रा विदेशों में बहुत प्रचलन में है और लोग इसे भविष्य की मुद्रा भी कह रहे हैं इसलिए भारतीय सरकार भी अपने देश को भविष्य की मुद्रा से ज्यादा दिन दूर नहीं कर सकती थी l
अब इसे मजबूरी कह लें या जरूरत पर सच्चाई तो यह है कि भारत ने भी Cryptocurrency के अस्तित्व को स्वीकार लिया है l
हाल ही में आए बजट (2022-23) में श्रीमती सीतारमण जी ( Finance Minister of India ) ने यह घोषणा की है कि भारत भी इस वर्ष अपनी खुद की Digital currency or Digital Rupee लाएगा l
Digital Rupee or Central Bank Digital Currency भारत की पहली Official Digital Currency होगी जो दूसरे क्रिप्टोकरेंसी जैसी होगी पर यह सेंट्रल बैंक द्वारा रेगुलेट किया जाएगा l इसको भारतीय बाजार में लाने का मुख्य कारण भारतीय इकोनॉमी को बढ़ावा देना है l
यह Blockchain technology पर आधारित होगी और इसमें कुछ नया technologies का भी इस्तेमाल किया जाएगा ,इसी कारण यह फास्ट और भारतीय बाजार को देखते हुए सस्ती भी होगी l
इन सब benefits के साथ और भी बहुत सारे benefits इस में जोड़े जाएंगे जो कि इसके लांच होने के बाद ही पता चल पाएगा l RBI इसे 2022-23 के Financial Year में लॉन्च करेगी जिसका नाम Central Bank Digital Currency होगा l
CBDC or Central Bank Digital Currency क्या है?
CBDC or Central Bank Digital Currency एक इंडियन डिजिटल करेंसी है जिसे RBI regulate करेगा l यह एक लीगल टेंडर के फॉर्म में होगा जिसे सेंट्रल बैंक issue करेगा l अभी इसके नाम पर पूरी तरीके से सहमति नहीं बनी है लांच होने के पहले ही सही इंफॉर्मेशन मिल पाएगी l
फिलहाल इसके टेक्नोलॉजी के ऊपर काम चल रहा है इसे safe, fast और cheap रखने का प्रयास किया जा रहा है, इसे दूसरे Cryptocurrency में होने वाले रिस्क को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है l
आइए जानते हैं Bitcoin और Indian Digital Rupee के बारे में : Indian Digital Currency vs Bitcoin in Hindi
Indian Digital Currency vs Bitcoin in Hindi
इंडियन डिजिटल करेंसी को दूसरे Cryptocurrencies से थोड़ा अलग रखने का प्रयास किया जा रहा है l क्रिप्टोकरेंसी में रिस्क को देखते हुए Indian Digital Rupee को कुछ अलग तरीके से build किया जाएगा जिससे कि है भारतीय बाजार में सफलतापूर्वक बना रहे और इसकी सेफ्टी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के आधार पर ही होगी (अभी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है l)
आइए जानते हैं इंडियन डिजिटल करेंसी और दूसरे क्रिप्टोकरेंसीज में क्या अंतर है : Indian Digital Currency vs Bitcoin in Hindi
- DECENTRALIZED : Bitcoin एक Decentralized क्रिप्टोकरेंसी है l Decentralized का मतलब ऐसी क्रिप्टोकरेंसी जिस पर सरकार का कोई भी नियंत्रण या प्रभुत्व नहीं होता है इसमें अगर किसी भी प्रकार का fraud होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी l जबकि Indian Digital Currency or CBDC RBI के अंतर्गत सेंट्रल बैंक द्वारा issue किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार का Fraud होने पर सरकार और आरबीआई की जिम्मेदारी होगी l
- BLOCKCHAIN TECHNOLOGY: Bitcoin , Blockchain Technology पर कार्य करता है l Blockchain बहुत ही बेहतरीन Technology है जिससे बिटकॉइन में हुए प्रत्येक ट्रांजैक्शन Cryptography द्वारा सिक्योर क्या जाता है l जबकि Indian Digital Currency और Digital Rupee Blockchain Technology के साथ अपनी खुद की टेक्नोलॉजी बना रहा है इससे यह पूरी तरीके से Blockchain पर निर्भर नहीं रहेगा और उसकी सिक्योरिटी बिटकॉइन से बेहतर हो सकती है l
- BANKING ROLE : RBI की भागीदारी होने से Indian Digital Currency में Bank का रोल महत्वपूर्ण होगा l पर इसके transaction में बैंक की कोई विशेष भूमिका होगी ऐसा नहीं लगता है, हो सकता है कुछ बैंकिंग सहायता जरुर मिले l बिटकॉइन में ऐसा नहीं है ,Bitcoin में किसी भी प्रकार का बैंकिंग role नहीं होता l यह पूरी तरीके से अपने Transactions के लिए heavy कंप्यूटर पर निर्भर होते हैं l
- CRYPTO MINING : नए Bitcoin जनरेट करने के लिए बिटकॉइन की mining करनी पड़ती है l माइनिंग का इस्तेमाल बिटकॉइन में हुए प्रत्येक ट्रांजैक्शन को सिक्योर करने के लिए भी होता है इसमें बहुत ज्यादा energy लगती और हैवी कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है l Indian Digital Currency में नए डिजिटल करेंसी को जनरेट करने के लिए mining की जरूरत नहीं होगी l
यह कुछ बेसिक डिफरेंस था Bitcoin और Indian Digital Currency के बीच में (Indian Digital Currency vs Bitcoin in Hindi) l इस पर पूरी तरीके से स्पष्टीकरण तभी दिया जा सकेगा जब Digital Rupee रिलीज कर दिया जाएगा, इसलिए अभी कुछ बेसिक difference हैं वही हम जान सकते हैं l
Benefits of CBDC or Indian Digital Rupee :

- Digital Rupee पूरी तरीके से paper less होता है l
- Fast ,secure and cheap इसकी एक बहुत महत्वपूर्ण quality है l
- Duplication से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि इसकी कॉपी नहीं की जा सकती l
- इसे किसी भी प्रकार से फ पाड़ा काटा या जलाया नहीं जा सकता है l
- बैंकिंग लेनदेन से छुटकारा मिलेगा l
- व्यापारिक लेन-देन में वृद्धि होगी l
- RBI के देखरेख में होने के कारण किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने पर बैंक की जिम्मेदारी होगी l
मार्केट में इंडियन डिजिटल करेंसी के बारे में अभी सरकार द्वारा बहुत ही कम जानकारी reveal किया गया है इसलिए इसके बारे में बहुत अधिक नहीं बताया जा सकता l
उम्मीद करता हूं आपको Indian Digital Currency के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर कोई ऐसी बात जो आप को नहीं समझ आ रही है तो आप हमें ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते contact@findsupport.in
धन्यवाद !
FAQs
क्या CBDC भारत की नई Digital currency है ?
Central Bank Digital Currency भारत की नई करेंसी है ऐसा फाइनेंस मिनिस्टर बताया है पर इसके नाम को release के पहले बदला भी जा सकता है l
इंडियन डिजिटल करेंसी को क्या cash में बदला जा सकता है?
किसी भी डिटेल करेंसी को cash में नहीं बदला जा सकता पर उससे गुड्स ओर सर्विसेज खरीदी जा सकती है
क्या इसमें इन्वेस्टमेंट करना रिस्की हो सकता है?
इसमें भी उतना ही risk है जितना शेयर मार्केट में risk रिस्क होता है l
इंडियन डिजिटल करेंसी भारत सरकार के अंतर्गत आता है?
इसे सेंट्रल बैंक issue कर रहा है और बैंक आरबीआई के अंतर्गत आता है और आरबीआई भारत सरकार के अंतर्गत l इसलिए indirectly यह भारत सरकार के अंतर्गत ही आता है l
Indian Digital Currency vs Bitcoin in Hindi