Micro Niche Blog Ideas in Hindi हेलो दोस्तों आप कैसे हैं ? I hope आप सब बढ़िया होंगे ! दोस्तों जब भी हम ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं तो बहुत सारे तरीके हमें मालूम पड़ते हैं उनमें से जो सबसे अच्छा और आसान तरीका मुझे लगता है वह है ब्लॉगिंग से पैसा कमाना |
ब्लॉगिंग मुझे इसलिए भी पसंद है क्योंकि इसे करने के लिए आपको कोई बहुत विशेष Talent या skill की जरूरत नहीं पड़ती है आपको बस थोड़ा बहुत बेसिक जानकारी रखना होता है और सबसे अच्छी बात आप इसे कहीं से भी और कभी भी लैपटॉप में, मोबाइल से कर सकते हैं |
अगर आप यह post पहली बार पढ़ रहे हैं और आपने ब्लॉग के बारे में अभी तक नहीं जाना है तो आइए थोड़ी सी Briefing ब्लॉगिंग के बारे में भी कर देते हैं |
What is Blogging ?
ब्लॉगिंग और कुछ नहीं बस जरूरी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने का एक माध्यम है, गूगल पर हम जब कोई भी चीज सर्च करते हैं तो उसके बदले में गूगल जितने भी रिजल्ट हमें दिखाता है वह सब किसी ना किसी के द्वारा लिखा हुआ एक ब्लॉग पोस्ट होता है |
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हमें अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना होता है | उसके बाद उस वेबसाइट में हमें अपने पोस्ट को लगातार लिखते रहना होता है | हमारा post जब गूगल को पसंद आता है तो गूगल उसे अपने सर्च रिजल्ट में शो करने लगता है, इसके लिए हमें हमेशा यूनिक और सबसे अलग ब्लॉग पोस्ट लिखते रहना चाहिए | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
How To Earn Money From Blog ?
अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है आता है की Blogging करें क्यों? जाहिर सी बात है हम ब्लॉगिंग शुरू करेंगे इसलिए क्योंकि हम ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारा अल्टीमेट goal ब्लॉगिंग से पैसा कमाना होता है |
बहुत सारे नए ब्लॉगर नहीं जानते हैं कि ब्लॉगिंग से किस तरीके से और कितना पैसा कमाया जा सकता है तो मैं आपको बता देता हूं कि ब्लॉगिंग में बहुत potential है इसमें अनलिमिटेड पैसा है पर हम सब जानते हैं की किसी भी चीज में पैसा कमाने के लिए मेहनत भी उसी level का करना होता है | आइए थोड़ा नजर डालते हैं कि ब्लॉग से कितने तरीके से पैसा कमाए जा सकते हैं?
- Google Adsense ज्यादातर ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाते हैं और यह एक बहुत बड़ा जरिया है ब्लॉक से पैसा कमाने का गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक एडवरटाइजमेंट प्लेटफार्म है जिसमें साइन अप करना बिल्कुल फ्री होता है
- Affiliate Marketing मेरे अनुभव में गूगल adsense से भी ज्यादा पैसा एक ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाता है इसलिए अगर किसी ब्लॉगर को गूगल ऐडसेंस का approval नहीं मिला तो उसे एकदम भी निराश होने की जरूरत नहीं है वह मार्केट में अवेलेबल बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग कंपनीज को ज्वाइन कर सकता है उनके प्रोडक्ट उनके सर्विसेस को प्रमोट करके बहुत ही अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकता है | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
- Sponsorship एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल ऐडसेंस, इन दोनों के अलावा एक ब्लोगर स्पॉन्सरशिप से भी पैसा कमाता है जब आपका ब्लॉग वेबसाइट पुराना हो जाता है तो बहुत सारी कंपनियां आपको अप्रोच करती है अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखवाने के लिए या अपने कंपनी का बैनर आपके ब्लॉग पोस्ट पर लगाने के लिए और भी बहुत सारे चीजें होती हैं sponsorships में |
इसके अलावा भी कुछ और तरीके होते हैं जिससे ब्लॉगर पैसा कमा सकता है पर आज के इस ब्लॉग में उन सब चीजों के बारे में बातें नहीं करूंगा क्योंकि आज का ब्लॉग पोस्ट है “Micro Niche Blog Ideas in Hindi“
What is Micro Niche Blog?

अब हम बात करेंगे Micro Niche Blog Ideas in Hindi के बारे में | ऐसा ब्लॉग जो किसी specific टॉपिक के अंदर किसी sub टॉपिक पर यानी किसी छोटे टॉपिक पर पूरी तरीके से फोकस करके बनाया गया हो उसे हम माइक्रो निश ब्लॉग कहते हैं |
मान लीजिए आप टेक्नोलॉजी के ऊपर एक माइक्रो निश ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो टेक्नोलॉजी एक बहुत बड़ा टॉपिक हो गया यह हर तरीके के Tech को कवर करेगा पर इसके अंदर अगर आप सिर्फ Drone Camera के ऊपर अपना ब्लॉग बनाते है तो आप कह सकते हैं कि आपका ब्लॉग Micro Niche Blog है | इस प्रकार के ब्लॉग सिर्फ किसी एक माइक्रो टॉपिक के ऊपर डेडीकेटेड होते हैं |
How To Get Micro Niche Blog Ideas in Hindi ?
आइए दोस्तों जानते हैं कि आप खुद से कैसे Micro Niche Blog Ideas in Hindi के बारे में पता लगा सकते हैं | आपको माइक्रो निश ब्लॉग बनाने के लिए थोड़ा बहुत रिसर्च करना पड़ता है माइक्रो निश ब्लॉग के बारे में जानकारी लेने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं जिसे ज्यादातर ब्लॉगर करते हैं |
- Google Search Engine Micro Niche Blog Ideas in Hindi के लिए आप गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप किसी टॉपिक को टाइप करने के बाद स्पेस देकर उस टॉपिक के और भी सब टॉपिक को चेक कर सकते हैं |
- Google Search Console आप गूगल सर्च कंसोल के जरिए भी आइडिया ले सकते हैं कि किस टॉपिक पर कौन सा पोस्ट बार- बार सर्च हो रहा है आप उस टॉपिक रिलेटेड अपना एक डेडीकेटेड ब्लॉक बना सकते हैं
- Amazon एक बहुत बड़ा e-commerce मार्केट है आप वहां से भी किसी प्रोडक्ट के बारे में थोड़ा रिसर्च करके आप उसे पिक कर सकते हैं आप देख सकते हैं वह प्रोडक्ट मार्केट में कितनी तेजी से बिक रहा है और इसका भविष्य क्या है थोड़ी बहुत रिसर्च करके आप उसके ऊपर डेडीकेटेड एक पूरा ब्लॉक बना सकते हैं |
- Youtube पर अक्सर कुछ ना कुछ नया आता रहता है आपको इससे भी हेल्प मिल जाएगी | आप देख सकते हैं कि लोग किसी एक टॉपिक को कितना ज्यादा सर्च कर रहे हैं किसी एक टॉपिक के वीडियो को कितनी बार देखा जा रहा है आप उस टॉपिक के ऊपर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं |
Is Micro Niche Blogging Profitable?
क्या Micro Niche Blogging से पैसा कमाया जा सकता है? इस तरीके का ब्लॉग किसी एक specific टॉपिक पर Dedicated (समर्पित) होता हैं इसलिए ऐसा ब्लॉग जल्दी रैंक भी करता हैं | जब भी कोई यूजर अपने टॉपिक से रिलेटेड एक पूरा ब्लॉग वेबसाइट देखता है तो उसका ट्रस्ट उस वेबसाइट पर ज्यादा होता है |
वह उस ब्लॉग की बातों को सीरियसली लेता है इससे यूजर को तो फायदा होता ही है ब्लॉगर को भी फायदा होता है क्योंकि उसकी अथॉरिटी बढ़ती है | यूजर उस पर अच्छा खासा टाइम देकर पड़ता है |
Micro Niche Blog पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल भी जल्दी मिलता है | ऐसे ब्लॉग के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत आसानी से ब्लॉगर कमीशन कमाता है |
इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही कहा जा सकता है कि Micro Niche Blog एक प्रॉफिटेबल ब्लॉग होता है, बस आपको सही तरीके से ब्लॉगिंग करने आना चाहिए |
List Of Micro Niche Blog Ideas in Hindi
अभी तक हमने माइक्रो निश ब्लॉग के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर ली है | अब हम जानने का प्रयास करते हैं उन Micro Niche Blog Ideas in Hindi के बारे में जिनके ऊपर dedicated आप एक पूरा ब्लॉग बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और जिनका स्कोप वर्तमान और भविष्य दोनों में बहुत ही अच्छा है |
Healthcare Micro Niche Blog Ideas
हेल्थ केयर एवरग्रीन टॉपिक रहा है यह पहले भी था आज भी है और आगे भी रहेगा | हेल्थ केयर में बहुत स्कोप है, कोरोना काल के बाद से लोग हेल्प के बारे में ज्यादा जागरूक हुए हैं | इसलिए आज के समय में इसके ऊपर डेडीकेटेड ब्लॉग बनाना बहुत ही फायदेमंद रहेगा आइए जानते हैं Healthcare Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Healthy Diet
हेल्दी डाइट के ऊपर माइक्रो निश ब्लॉग बनाकर आप अच्छा खासा ट्रैफिक ले सकते हैं | आप किसी विशेष प्रकार की डाइट के बारे में बता सकते है | आजकल लोग चीनी खाने को avoid कर रहे हैं ऐसे में आप लोगों को बता सकते हैं कि बिना चीनी के क्या, कब खाना चाहिए |
Vegan Diet
वेगन डायट को लेकर दुनिया बहुत तेजी से सचेत हो रही है लोगों को लगता है कि वे vegan diet से अपने शरीर को ज्यादा स्वस्थ रख सकते हैं | धीरे-धीरे ही सही पर इसमें बहुत अच्छा ट्राफिक आ रहा है इसके ऊपर एक माइक्रो Niche ब्लॉग बनाना फायदेमंद रहेगा |
Healthy Supplements
कोविड-19 के बाद से लोगों ने अपने इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया है और मार्केट में भी प्रतिदिन नए-नए हेल्थी सप्लीमेंट आ रहे हैं जिसके बारे में लोगों को बताकर प्रोडक्ट review करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Therapy Instruments
बॉडी थेरेपी से रिलेटेड बहुत सारे प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं | आप अपनी एक पूरी blog वेबसाइट जिम इक्विपमेंट बॉडी थेरेपी से रिलेटेड बना सकते हैं इसमें भी बहुत अच्छा स्कोप है |
Yoga and Meditation
अगर आपकी रूचि योगा और meditation में है तो आप एक पूरा डेडीकेटेड ब्लॉग बना सकते हैं | इसका क्रेज भारत से ज्यादा विदेशों में होता है आप बाद में इसमें ऑनलाइन काउंसलिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Automobile Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Electric Vehicles
जब से पेट्रोल के दाम बढ़े हैं लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक vehicles की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है यह बहुत बड़ा मार्केट है और अभी इसमें बहुत ही स्कोप है शुरू में ही इससे संबंधित ब्लॉग बनाकर पैसा कमाया जा सकता है |
Budget Cars and Bikes
बजट कार और बाइक के बारे में डेडिकेटेड ब्लॉग बनाया जा सकता है क्योंकि कार और बाइक से संबंधित जितने भी ब्लॉग है वह पूरे टॉपिक को कवर करते हैं पर अगर आप सिर्फ बजट related कार और बाइक से बारे में बताएंगे तो आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा
Cars and Bikes Comparison
जितने भी नए कार और बाइक आ रहे हैं आप उन सबका कंपेयर करके अच्छा ट्रैफिक ले सकते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति गाड़ी खरीदने के पहले compare जरूर करता है |
Accessories
गाड़ियां तो सभी बेचने में लगे हुए हैं पर हम सब जानते हैं कि गाड़ियों के साथ-साथ लोग उसके एसेसरीज भी खरीदते हैं और गूगल पर सर्च करते रहते हैं | नई टेक्नालॉजी आजकल गाड़ियों के साथ आ गई है तो आप अपना एक पूरा ब्लॉग सिर्फ गाड़ियों के Accessories के ऊपर बना सकते हैं | Micro niche blog ideas in hindi
Home & Kitchen Micro Niche Blog Ideas
Air Purifiers
दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ते जा रहा है लोग अपने घरों को सुरक्षित रखने के लिए नए तकनीक और पेड़ पौधे का सहारा ले रहे हैं | आजकल एयर प्यूरीफायर बहुत ही trend में है तो आप अपना एक पूरा ब्लॉग इसके ऊपर बना कर एफिलिएट मार्केटिंग और गूगल ऐडसेंस दोनों से पैसा कमा सकते हैं |
Home Decoration
यह एक एवरग्रीन टॉपिक है इसमें भी बहुत अच्छा स्कोप है क्योंकि हमेशा नई नई चीजें अपडेट हो रहे हैं और लोगों को बहुत पसंद भी आती है इसके कस्टमर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं
Furniture & Mattresses
फर्नीचर और मैट्रिक के ऊपर डेडीकेटेड ब्लॉक मार्केट में बहुत कम बने हैं इसमें अभी बहुत स्कोप है तो इस टॉपिक को भी ध्यान में रखा जा सकता है
Work from home furnitures
जब से घर पर काम करने का कल्चर आया है लोग बहुत तेजी से ऐसे फर्नीचर खरीद रहे हैं या उसके बारे में सर्च कर रहे हैं जिससे कि घर में एक छोटा ऑफिस बनाने में मदद मिल सके इसमें चेयर, लैपटॉप स्टैंड और भी बहुत तरीके की चीज आते हैं इसके लिए आप ऐमेज़ॉन की सहायता ले सकते हैं |
Garden and Outdoor
गार्डनिंग का क्रेज आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है यह देखने में भी खूबसूरत लगता है और इसके फायदे भी अनेक है विशेषकर महिलाएं इसके बारे में गूगल में बहुत सर्च करती रहती है इस मैं बहुत potential है |
Top Picks For Home Under 500
आप इस तरीके का भी एक छोटा माइक्रो निश ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप सिर्फ उन्हीं Audience को टारगेट कर सकते हैं जो मध्यमवर्गीय हैं इसने बहुत स्कोप है लोगों को इस तरीके के ब्लॉग बहुत पसंद आते हैं जिसमें किसी विशेष दाम का ही प्रोडक्ट दिखता है |
Government Schemes Micro Niche Blog Ideas
Upcoming Government Schemes
सरकारी योजनाएं हमेशा नई नई आती रहती हैं इन योजनाओं के बारे में लोग गूगल पर सर्च करते हैं वैसे तो सरकारी योजनाओं से संबंधित बहुत सारे वेबसाइट हैं और अगर आप सिर्फ ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जो अभी आई नहीं है आने वाली है तो यह एक अलग तरीके का ब्लॉक हो सकता है
Specific Government Schmes
सरकार के हजारों योजनाएं आती जाती रहती हैं और अगर आप किसी एक योजना के ऊपर पूरा एक ब्लॉग बना दे तो उससे आपकी ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ेगी रैंकिंग की चांसेस बढ़ेगी और अच्छा ट्रैफिक भी मिलेगा | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Government New Updation Help
सरकार के किसी योजनाओं में अगर कोई बदलाव आ रहा है आप उसके बारे में लोगों को बता सकते हैं और उसके ऊपर पूरा एक डेडीकेटेड ब्लॉग बना सकते हैं |
Finance Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Cryptocurrency
क्रिप्टो करेंसी का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसके ऊपर बहुत कम है डेडीकेटेड ब्लॉग बने हैं इसके अंदर बहुत सारे माइक्रो निश ब्लॉग बनाया जा सकता है इस तरीके के ब्लॉक पर गूगल ऐडसेंस का प्रबल भी जल्दी मिलता है |
Loans
अगर आप Micro Niche Blog Ideas in Hindi के बारे में सोच रहे हैं तो लोन एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है | जिसके अंदर आप माइक्रो टॉपिक्स खोज कर एक पूरा ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं | जैसे होम लोन,पर्सनल लोन, vehicle लोन, इस तरीके के और भी ऑप्शन होते हैं |
Insurance Plans
इंश्योरेंस के नए-नए plans मार्केट में आते रहते हैं और यह विभिन्न प्रकार के होते हैं इसके अंदर भी बहुत सारे सब टॉपिक्स मिल जाएंगे इसलिए इसमें भी एक माइक्रो Niche ब्लॉग बनाया जा सकते हैं
Credit Cards
क्रेडिट कार्ड के ऊपर बहुत सारे माइक्रो Niche blogs है पर आप उनमें किसी छोटे टॉपिक को खोज कर एक डेडीकेटेड ब्लॉग बना सकते हैं | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Technology Micro Niche Blog Ideas
Drone Cameras
आए दिन नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है नए Youtubers आ रहे हैं , वीडियो बनाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है , ऐसे में ड्रोन कैमरा का भी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है | ऐसे में आप एक पूरा डेडीकेटेड micro niche blog ड्रोन कैमरा के ऊपर बना कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |
DSLR Cameras
जो दिखता है वही बिकता है आजकल फोटो खींचने का और अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाने का चलन है ऐसे में डीएसएलआर कैमरा के ऊपर पूरा एक ब्लॉग सेटअप करके मोटी कमाई की जाती है |
Budget Gadgets Under 500
बजट गैजेट्स के ऊपर ब्लॉक बनाकर एक विशेष प्रकार के ऑडियंस को टारगेट करके घर बैठे ही ऑनलाइन ब्लॉगिंग से खूब पैसे कमाए जा सकता है |
Seasonal Gadgets
ऐसे गैजेट ऐसे गैजेट जो किसी विशेष फेस्टिवल्स या सीजन में ज्यादा बिकते हो इनके ऊपर माइक्रो निश ब्लॉग बना सकते हैं | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Latest Softwares Updates
आप सिर्फ उन सॉफ्टवेयर के बारे में लोगों को बता सकते हैं जो बहुत तेजी से मार्केट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं या अभी मार्केट में नए हैं |
Latest Tech Uses Information
ऐसी गैजेट या tech जो मार्केट में आ गए हैं पर लोग उसे अच्छे से use नहीं कर पा रहे हैं आप उनके बारे में reviews करके उनके uses के बारे में बता सकते हैं | कैसे इस्तेमाल करना है, उसके ऊपर एक micro niche blog बनाकर अच्छा ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं
Educational Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Specific Subject wise
किसी विशेष सब्जेक्ट के ऊपर अगर आपकी कमांड है तो आप एक पूरा ब्लॉक उस सबसे के ऊपर बना कर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक और बहुत ही अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं
Upcoming Exams
हर स्टूडेंट हमेशा एग्जाम के बारे में अपडेट रहना चाहता है और पता करना चाहता है कि कब किस किस चीज का एग्जाम आने वाला है ऐसे में आप सिर्फ एग्जाम अलर्ट के ऊपर एक पूरा डेडीकेटेड ब्लॉग बना सकते हैं
Preparation Guidance
अगर आप एक अच्छे स्टूडेंट रहे हैं आपको पढ़ना और पढ़ाना दोनों अच्छा लगता है तो आप स्टूडेंट्स को एक मोटिवेशनल गाइडेंस दे सकते हैं | किसी स्पेसिफिक एग्जाम्स में कैसे प्रिपरेशन करना चाहिए, एग्जाम के अलग-अलग स्ट्रेटजी लोगों के साथ अपना खुद का micro Niche blog बना कर बता सकते हैं |
Best Schools and Collages in City
आपके सिटी में अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए कौन से सबसे बेस्ट कोचिंग और स्कूल है | उनकी फीस स्ट्रक्चर, उनका एंट्रेंस एग्जाम,उनकी हिस्ट्री और उनके अपकमिंग इवेंट के बारे में जानकारी देकर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक ले सकते हैं | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Personal Care Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Skincare
अगर आपको अपने स्किन को साफ सुथरा और ब्लॉक करने के नए-नए आईडिया आते हैं तो आप पूरा एक डेडीकेटेड ब्लॉक बनाकर अपने हुनर का पैसा कमा सकते हैं
Dental Care
दातों के बारे में अगर आप की जानकारी थोड़ी बहुत भी अच्छी है उसकी केयर और उसके अच्छे डॉक्टर के बारे में भी आपको जानकारी है तो आप अपना एक micro niche blog बना सकते हैं |
Hair Care
हेयर केयर का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है लोग स्टाइलिश और घने बालों को शौकीन है तो इसके ऊपर भी आप micro Niche blog बनाकर अच्छा खाता ट्रैफिक ले सकते हैं |
Eye Care
आई केयर एक ऐसा डिपार्टमेंट है कि जहां पर अगर आप आपके पास सही जानकारी है तभी आप इसके ऊपर एक माइक्रो निश blog बना सताते सकते हैं है otherwise आप avoid भी कर सकते हैं |
Mental Care
पूरी दुनिया आज के समय में मानसिक रोग से ग्रसित है लोग मानसिक शांति चाहते हैं | अगर आपके पास ऐसे ideas हैं जिससे लोगों को मानसिक शांति मिल सकती है | अच्छे मोटिवेशनल स्टोरी भी आप लिख सकते हैं | तो आप एक micro niche blog इसके ऊपर बना सकते हैं | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Entertainment Micro Niche Blog Ideas in Hindi
Comedy Shows
आप कॉमेडी शो उसके ऊपर एक ब्लॉग बना सकते हैं कौन-कौन से कॉमेडी शो आज के समय में क्या क्या हो हैं उन सब चीजों के बारे में आप cover कर सकते हो और एक पूरा सेपरेट माइक्रो Niche Blog बना सकते हैं |
Latest Action Movies
आप चाहे तो सिर्फ एक्शन मूवीस को कवर करके micro Niche blog ideas in hindi बनाकर अच्छा ट्रैफिक और रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं |
Movies Summary and Collection
आजकल लोग मूवीस की समरी और उसके कलेक्शन के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं ऐसे में आप इसका फायदा उठाकर अपना खुद का ब्लॉग है बनाकर पैसा कमा सकता हूं
Specific Sports
अगर आपका किसी स्पेशल स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है जैसे क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल तो आप उसमें किसी सब टॉपिक पर मतलब की किसी विशेष प्लेयर के ऊपर या मैच पर स्टेटस और हिस्ट्री के ऊपर पूरा blog setup कर सकते हैं करते हैं
Upcoming Events
Micro Niche Blog Ideas in Hindi में आप अपकमिंग मतलब की आने वाले स्पोर्ट्स इवेंट को कवर कर सकते हैं और एक छोटा सेपरेट ब्लॉक बनाकर इंफॉर्मेशन शेयर करके पैसा कमा सकते हैं
Digital Marketing Micro Niche Blog Ideas
Search Engine Optimization
आप यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं यानी कि आपका डिजिटल मार्केटिंग में इंटरेस्ट है | अगर आपको ब्लॉग के बारे में थोड़ी जानकारी हो जाएगी तो आप लोगों को उसके बारे में बताकर SEO (Search Engine Optimization) करना सिखा सकते हैं इससे नए-नए bloggers को बहुत हेल्प मिलेगी |
Social Media Earnings Ideas
Make Money Online के बारे में लाखों में searches होते रहते हैं | ऐसे में आप लोगों को सोशल मीडिया से कैसे पैसा कमाना है ,बता कर उनका भी भला कर सकते हैं और खुद का भी भला कर सकते है पर इसके लिए पहले आपको सोशल मीडिया से पैसा कमाना आना चाहिए |
Blog Traffic Sources
नए bloggers के लिए हमेशा यही समस्या होती है उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है ऐसे में आप लोगों को ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के नए-नए तरीके बताने के लिए एक micro niche blog बना सकते है हैं
Youtube Subscribers increase ideas
आजकल नए-नए youtubers बन रहे हैं पर उन्हें पता नहीं है की अपने यूट्यूब चैनल पर कैसे सब्सक्राइबर बढ़ाएं | यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए आपने ideas दे सकते हैं | यह Niche उन लोगों के लिए ही है जिन्हें यूट्यूब के बारे में expertise है |
Youtube Channel Review
यूट्यूब चैनल तो सभी देखते हैं लेकिन अगर आप यूट्यूब चैनल के बारे में review करते हैं जैसे वह चैनल कैसा है, किस टॉपिक से रिलेटेड है , उस पर क्या कंटेंट आते हैं, क्या नया अपडेट आ रहा है, इस तरीके की चीजों को लेकर keyword research करके एक ब्लॉग बना सकते हैं | Micro Niche Blog Ideas in Hindi
New Food Recepies Micro Niche Blog Ideas
Healthy Foods for Sugar Patients
दुनियाभर में शुगर के पेशेंट की संख्या बढ़ रही है ऐसे में अगर आप सिर्फ sugar के पेशेंट को ध्यान में रखते हुए कोई ब्लॉक बनाते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा रिस्पांस और ट्रैफिक दोनों मिलेगा क्योंकि लोग बहुत ही बड़ी संख्या में शुगर के बचाव और उपाय के बारे में सर्च करते रहते हैं
Healthy and Tasty Breakfast
कोविड-19 से लोग अब हेल्दी खाने के आदिति हो रहे हैं | ऐसे में लोग हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ टेस्टी ब्रेकफास्ट भी करना चाहते हैं | अगर आपको हेल्थी कुकिंग रेसिपी बनाने आता है तो आप अपना एक ब्लॉग बनाकर शेयर कर सकते हैं |
Cooking
पूरी दुनिया में लोग खाने-पीने के शौकीन है लोग हमेशा कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं अगर आप को नई डिश बनाना पसंद है या कुकिंग करना बहुत पसंद है तो आप इसके ऊपर एक माइक्रो Niche ब्लॉग बनाकर cooking tips अपने शेयर कर सकते हैं |
Conclusion
यह था Top 49 Best [एकदम फ्रेश] Latest Micro Niche Blog Ideas in Hindi | यह सभी ब्लॉग आईडिया बहुत रिसर्च करके मैंने इस ब्लॉग को पोस्ट में लिखा है | आप इन में से किसी एक के ऊपर थोड़ी बहुत कीवर्ड रिसर्च करके अपना खुद का Micro Niche Blog बना सकते हैं | आप चाहे तो किसी एक या दो टॉपिक को साथ में मिलाकर एक Micro Niche Blog बना सकते हैं |
आशा करता हूं आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो, अगर आपको कोई बात नहीं समझ में आई हो तो आप कमेंट करके या ईमेल के जरिए पूछ सकते हैं आपका आने वाला भविष्य उज्जवल हो |
धन्यवाद !
Micro Niche Blog Ideas in Hindi