10 सबसे सफल Online Business Ideas in Hindi

Online Business Ideas In Hindi आज के समय में जब लोग कॉलेज में होते हैं तब से ही कुछ न कुछ करना चाहते हैं हर स्टूडेंट ,हर व्यक्ति चाहता है कि वह जल्द से जल्द कुछ पैसा कमाने लगे और यह सही भी है |सबसे मुश्किल तब आती है जब यह समझ में नहीं आता कि आखिर हमें करना क्या है? काम कुछ ऐसा हो जिसमें कम पैसे में काम शुरू हो सके और कहीं जाना भी न पड़े |

मैं भी ऐसे ही सोचता था इसलिए मैंने हमेशा ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में रिसर्च किया है और मैं कमाता भी हूं | इसके पीछे मेरी बहुत सालों की रिसर्च है |

आज मैं आपको बताऊंगा कि वह कौन से Online Business Ideas in Hindi है जिसे आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से या अपने लैपटॉप से शुरू करके ऑनलाइन बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं जितना कि आप सोच भी नहीं सकते हैं |

Advantages of Online Business :-

किसी भी काम को करने के पहले उसके बारे में रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए नहीं तो आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो सकता है |

इसी प्रकार ऑनलाइन बिजनेस करने के बहुत प्रकार के फायदे और नुकसान हो सकते हैं आइए जानते हैं कि ऑनलाइन बिजनेस करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं : Online Business Ideas in Hindi

  • Online Business करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर से ही अपने मोबाइल से या लैपटॉप सेबी सहारा तारा बिजनेस संभाल सकते हैं
  • Online Business करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने व्यापार को एक जगह बैठ कर पूरे देश में कर सकते हैं और साथ ही आप अपने व्यापार को पूरे विश्व में भी कर सकते हैं |
  • Online Business आप मोटा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आप किसी भी एरिया में बिजनेस कर सकते हैं आपका बिजनेस का एरिया बड़ा है तो आपका प्रॉफिट भी बड़ा ही होगा |
  • Online Business करने का एक सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि आप जल्दी फेमस भी होते हैं | आज के टाइम में ऑनलाइन बिजनेस करके लोग पैसे के साथ-साथ नाम भी कमा रहे हैं | online business ideas in hindi

Disadvantages Of Online Business :-

एक तरफ जहां ऑनलाइन बिजनेस करने के ढेरों फायदे हैं वही इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं | ऑनलाइन बिजनेस में आपका पूरा व्यापार ऑनलाइन होता है ऐसे में यह पूरा व्यापार इंटरनेट पर टिका होता है जिसमें कई प्रकार के risk होते हैं |

जैसे इसमें पेमेंट फ्रॉड हो सकता है ,इंटरनेट में गड़बड़ी के कारण आपका व्यापार रुक सकता है और भी कुछ छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

व्यापार में ,चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कुछ दिक्कत तो आती ही है इसलिए इन दिक्कतों का सामना करते हुए हमें अपने मनपसंद व्यापार को शुरू करना चाहिए | Online Business Ideas in Hindi

10 Most Successful Online Business Ideas in Hindi

आइए आप जानते कि वह कौन से 10 ऐसे Online Business Ideas in Hindi जिसे आप घर बैठे ही सिर्फ अपने लैपटॉप से मोबाइल के इस्तेमाल से शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं |

यह सभी तरीके बहुत सफल रहे हैं इसलिए इनमें से किसी भी एक को अपने पसंद के अनुसार आप शुरू कर सकते हैं | मैं भी इनमें से दो तरीकों से ऑनलाइन पैसा कमा रहा हूं !

1.) Become Online Seller

आज के समय में भारत में Amazon, Flipkart, Myntra, Tata cliq जैसी e-commerce कंपनियां बहुत तेजी से grow कर रही है और जो भी लोग इन सारे ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े हैं वह भी ग्रो कर रहे हैं |

Online Business Ideas in Hindi

क्या आपको पता है की यह सारी कंपनियां जो भी प्रोडक्ट बेचते हैं यह अपने पास नहीं रखते हैं इन सारी कंपनियों को माल हमारेआपके जैसे लोग बेचते हैं और यह सारी कंपनियां सिर्फ मध्यस्थता का काम करती है |

जो भी लोग इन सारे कंपनियों पर अपना माल बेचते हैं उन्हें online seller बोला जाता है | मान लीजिए आपके पास कोई प्रोडक्ट है या आप कहीं से खरीद रहे हैं तो आप उसे ऑनलाइन amazon पर लिस्ट कर सकते हैं वह भी फ्री में !

जब भी अमेजॉन पर कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को ऑर्डर करेगा तो आपको दिए गए पते पर या तो खुद ही माल भेजना होता है या आपको ऐमेज़ॉन के वेयरहाउस में भेजना हो तो वहां से amazon खुद ही उस माल को कस्टमर तक पहुंचाती है और उसके बदले में अमेज़न आपको आपका पैसा दे देगा और अपना कमीशन रख लेगा |

इसी प्रकार से सभी ई-कॉमर्स कंपनियों काम करती हैं | जो भी लोग ऑनलाइन सेलर बन इन पर अपना माल बेचते हैं वाह भी बहुत अच्छा पैसा घर बैठे ही कमा रहे हैं | Online Business Ideas In Hindi

Why Become An Online Seller ?

ऑनलाइन सेलर बनने के कई सारे फायदे हैं आइए उन पर नजर डालते हैं !

  • सबसे पहले तो यह सारा काम आपको अपने घर से ही करना है और आप घर बैठे ही इन सभी कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन seller बनने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका माल पूरे भारत में बेचा जाएगा इससे आपकी सेल बढ़ेगी और आपका प्रॉफिट भी ज्यादा होगा |
  • तीसरा फायदा इसका यह है कि इसमें आपको अपने पास बल्क में स्टॉक रखने की जरूरत नहीं है आप एक लिमिटेड स्टॉक खरीदें जब आपका माल बिक जाए उसके बाद आप फिर से स्टॉप खरीद ले |
  • चौथा सबसे बड़ा फायदा है कि जब भी फेस्टिवल के सीजन आते हैं उस समय आपका सेल बहुत ज्यादा होगा और आप घर बैठे ही सिर्फ फेस्टिवल के सीजन में इतना कमा लेंगे जितना आप पूरे साल में नहीं कमा पाएंगे |
  • ऑनलाइन सेलर बनने के बाद एक बार अगर आपका काम अच्छा चल गया तो आप इन सारी कंपनियों को तो माल बेच सकते हैं साथ में अपना खुद का भी एक ई-कॉमर्स store खोल सकते हैं और अपने बिजनेस को एक ब्रांड बना सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi . Amazon Seller

2.) Dropshipping Business

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप सिर्फ मध्यस्थता का काम करते हैं आप ऑनलाइन प्रोडक्ट तो बेचते हैं लेकिन वह प्रोडक्ट आपके पास नहीं होते हैं |

Online Business Ideas in Hindi

आपको बहुत सारे ऐसी कंपनियां मिल जाएंगी जो ढेरों प्रोडक्ट आपको बेचने के लिए देंगे आपको उन प्रोडक्ट्स को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करना होता है | अगर आपने ऑनलाइन store नहीं बनाया है तो आप इसे फेसबुक या व्हाट्सएप के जरिए भी सेल कर सकते हैं |

Sell करने के बाद आपको कुछ भी नहीं करना वह प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनी सीधे कस्टमर तक कर देगी और कंपनी का नाम कहीं पर भी नहीं होगा

आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग के जरिए बहुत पैसा कमा रहे हैं | Meesho, shop 101 और Glowroad जैसी कंपनियों से आप प्रोडक्ट लेकर ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

Why Dropshipping?

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करने के कई फायदे हैं आइए उनमें से कुछ फायदा के बारे में जानते हैं:- Online Business Ideas in Hindi

  • ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का स्टॉक रखने की जरूरत नहीं पड़ती है |
  • ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस आप घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं और पूरे भारत में अपना व्यापार कर सकते हैं|
  • ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में आप अपने हिसाब से मुनाफा रख सकते हैं प्रोडक्ट को अपने तरीके से बेच सकते हैं |
  • ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस से आप अपना खुद ब्रांड भी बना सकते हैं जिसे आप भविष्य में और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं ऐसा बहुत सारे लोग कर भी रहे हैं |

और पूरे भारत में अपना व्यापार कर सकते हैं | Online Business Ideas In Hindi

3.) Share Trading Business Online

Share ट्रेडिंग का नाम सुनते ही बहुत सारे लोग घबरा जाते हैं उन्हें लगता है यह कोई सट्टा बाजार है ! इसमें हमारी कोई गलती भी नहीं क्योंकि हम अपने आसपास बहुत सारे ऐसे लोगों को जानते हैं जिनका share market में कभी न कभी पैसा loss होता है |

Online Business Ideas in Hindi

लेकिन से share ट्रेडिंग कोई सट्टा बाजार नहीं है इसके कुछ नियम और कानून होते हैं अगर आप उसको सही तरीके से समझ कर और पूरे strategy के साथ शेयर ट्रेडिंग करेंगे तो मैं आपको बता देता हूं कि इसी share ट्रेडिंग से लोग करोड़ों अरबों रुपए कमा रहे हैं |

फर्क बस इतना है कि वह इसे सट्टा बाजार नहीं समझते हैं , इसके नियम और कानून को समझते हुए काम करते हैं | Share ट्रेडिंग से आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं |

यह एक बहुत ही अच्छा व्यापार है सबसे अच्छी बात की इसमें सिर्फ सुबह 9:30 से शाम को 3:30 बजे तक काही आपको काम रहता है इसके बाद अब बुरी तरीके से फ्री हैं यानी कि आप अपनी जिंदगी को भी एंजॉय कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

Is There Risk In Share Trading?

किसी भी प्रकार के व्यापार में रिस्क तो होता ही है Share ट्रेडिंग मे risk थोड़ा ज्यादा होता है क्योंकि यहां पर सब कुछ मार्केट के ऊपर निर्भर करता है और यह मार्केट का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है |

इसलिए शेयर ट्रेडिंग करने से पहले इसके बारे में बहुत ही अच्छे से रिचार्ज कर ले अन्यथा आप इतने पैसे बनाने के बजाय पैसे गवा सकते हैं | आप चाहे तो पहले किसी share ट्रेडर के यहां जाकर अच्छे से इसे सीख ले इससे आपको बहुत अनुभव मिलेगा |

Note :- कभी भी उधार लेकर या लोन लेकर शेयर ट्रेडिंग ना करें !

यह भी पढ़ें :- कौन सी SIP में निवेश करना चाहिए ?

4.) Become An Online Travel Agent

भारत में टूरिज्म का व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है कोरोना के बाद से लोग घरों से निकलना शुरू कर दिए हैं और भारत घूमने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है |

जब भी कोई अपने शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में या अपना देश छोड़कर किसी दूसरे देश में घूमने के लिए जाता है तो उसके सामने कई प्रकार की समस्याएं आती हैं |

उसे लोकल चीजों के बारे में नहीं पता होता है उसे अच्छे होटल्स के बारे में नहीं पता होता है, उसे अच्छे खाने पीने और अच्छे जगहों के बारे में नहीं पता होता है |

इसलिए हर व्यक्ति यह चाहता है कि कोई उसे यह सारे काम करके दे जिससे कि उनका काम आसान हो जाए और उनका पूरा समय घूमने-फिरने और इंजॉय करने में जाए ,अपने इस काम के लिए वह पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं |

ऐसे में ट्रैवल एजेंट अपना ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर या लोगों से सोशल मीडिया के जरिए भी कांटेक्ट कर सकता है और उन्हें अपनी शहर या दूसरे शहरों से संबंधित सही गाइडेंस सही होटल, सही रेस्टोरेंट्स, सही घूमने के जगह के बारे में बता कर उसे एक पूरा पैकेज दे सकता है |

यह सारा काम एक ट्रेवल एजेंट सिर्फ एक जगह बैठ कर अपने मोबाइल फोन से या अपने लैपटॉप से कर सकता है इसके लिए सिर्फ उसे अपने कांटेक्ट को बढ़ाने होते हैं | Online Business Ideas in Hindi

5.) Affiliate Marketing Business Online

आज के समय में सबसे ज्यादा और आसानी से व्यापार करने का तरीका है Affiliate Marketing . एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही बेहतरीन व्यापार है जिसमें आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |

Online Business Ideas in Hindi

Affiliate करने का मतलब यह होता है कि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं , अगर वह प्रोडक्ट sell होता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है यह सारा काम डिजिटली घर बैठे ऑनलाइन होता है |

कमीशन प्रोडक्ट पर निर्भर करता है और कम या ज्यादा भी होता रहता है बहुत सारे लोग घर बैठे affiliate marketing अपने लैपटॉप में मोबाइल से करते हैं और महीने का लाखों रुपए कमाते हैं |

Benefits Of Affiliate Marketing Business :-

एफिलिएट मार्केटिंग वाकई में एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करके पैसा कमाने का आइए जानते हैं इसके कुछ शानदार उपयोगिता के बारे में :- Online Business Ideas in Hindi

  • एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं |
  • Affiliate मार्केटिंग में आपको किसी भी प्रकार के स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती है |
  • Affiliate मार्केटिंग आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं जिससे आपको दो तरीके से पैसा कमाने का मौका मिलता है |
  • Affiliate मार्केटिंग में आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं और एक बार में कई कंपनियों के affiliate कर सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

How To Join Affiliate Programs ?

भारत में और भारत के बाहर बहुत सारी कंपनियां अपने affiliate प्रोग्राम चलाती हैं | आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उसके प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया के जरिए या वेबसाइट बनाकर सेल कर सकते हैं |

Affiliate program join करने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं | आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं अपने पसंद के अनुसार कंपनियों के बारे में और उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं |

उदाहरण के लिए अगर आप भारत में ऐमेज़ॉन से जुड़ना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च करेंगे Amazon Affiliate Program और उससे संबंधित सभी जानकारी आपके सामने उपलब्ध होगी आपको उसे ज्वाइन करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस देने की जरूरत नहीं है आप उसे बहुत आसानी से ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट्स को बिकवा कर घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

इसी प्रकार आप दूसरे कंपनियों के अपडेट प्रोग्राम को भी सर्च कर सकते हैं जैसे flipkart,Meesho और भी Tech कंपनियां हैं उन्हें भी ज्वाइन कर सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

6.) Start A Blog And Make Money Online

बहुत सारे लोगों के मन में यह होगा कि ब्लॉगिंग क्या होता है? आज मैं आपको बहुत ही साधारण शब्दों में इसके बारे में बताऊंगा क्योंकि मैं पिछले 3 सालों से blogging कर रहा हूं |

Online Business Ideas in Hindi

मान लीजिए आप ने गूगल पर सर्च किया “Online Business Ideas in Hindi” सर्च करने के बाद जो भी रिजल्ट्स गूगल आपको दिखाता है वह सब किसी न किसी के द्वारा लिखा हुआ एक ब्लॉग वेबसाइट है |

गूगल का काम सिर्फ आपके सर्च से संबंधित सबसे विश्वसनीय Blog को आपके सामने शो करना होता है उसके बाद आपका निर्णय होता है कि आपको कौन सा blog पढ़ना है |

आज के जमाने में इंटरनेट ने हमें बहुत सारे अपॉर्चुनिटी दिए हैं जिसके जरिए हम ऑनलाइन काम करके पैसा बना सकते हैं उन्हीं में से एक तरीका है ब्लॉगिंग |

अगर आपको लिखने का शौक है ,अगर शौक नहीं भी है लेकिन आपको किसी चीज के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप गूगल पर अपना ब्लॉग बनाकर उस चीज के बारे में सिर्फ लिखकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

ऐसा आज के समय में बहुत सारे लोग कर रहे हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं आप सोच भी नहीं सकते लोग घर बैठे ब्लॉगिंग से लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं | Online Business Ideas in Hindi

How To Make A Blog ?

Blog शरू करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं ! या तो आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं या आप इसके paid version को भी इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों में थोड़ा अंतर होता है |

अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप blogger.com पर जाकर ब्लॉकिंग शुरू कर सकते हैं इसमें आपको थोड़ी बहू टेक्निकल नॉलेज की जरूरत पड़ेगी और वह सब आप यूट्यूब से सीख सकते हैं

दूसरा तरीका है कि आप wordpress पर अपनी वेबसाइट बनाए और professional ब्लॉगिंग करें | wordpress पे वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग करने से आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह काम कर सकते हैं |

गूगल भी ज्यादातर वर्डप्रेस के ब्लॉगर को प्रमोट करता है वर्डप्रेस पे blog बनाकर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको थोड़ी बहुत फीस pay करनी होती है |

मेरा यह मानना है कि अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको फ्री में blogger.com पर जाकर अपनी वेबसाइट बनाकर blogging करनी चाहिए ! Online Business Ideas in Hindi

7.) Start A YouTube Channel

Online Business Ideas in Hindi में सबसे आसान बिजनेस आइडिया है यूट्यूब चैनल बनाना | Youtube से कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है यह सभी जानते हैं |

Online Business Ideas in Hindi

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी payment देने की जरूरत नहीं पड़ती है यह बिल्कुल फ्री होता है | आप यूट्यूब पर अपना channel बनाकर यूट्यूब से तो पैसा कमा ही सकते हैं |

साथ ही आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं साथ ही आप यूट्यूब से अपने खुद के प्रोडक्ट और सर्विसेज को भी बेच सकते हैं |

Importabt Youtube Tips !

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? यूट्यूब से कितने तरीके से कमाई होती है? यूट्यूब पर फ्री में अपने सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाते हैं ? यूट्यूब पर अपने वीडियो को वायरल कैसे करते हैं ?

इस प्रकार के सभी यूट्यूब से संबंधित सवालों के जवाब जानने के लिए मेरे द्वारा लिखा गया एक पूरा कंपलीट यूट्यूब टिप्स कैटेगरी मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं आप उसे पढ़कर यूट्यूब से संबंधित सभी जानकारी फ्री में ले सकते हैं | Online Business Ideas In Hindi

8.) Work Online As Freelancer

अगर आपके अंदर थोड़ी बहुत भी skill है तो आप as a Freelancer काम कर सकते हैं यह एक बहुत ही बढ़िया online business ideas in hindi हो सकता है, क्योंकि इसमें आप किसी भी प्रकार के बंधन में नहीं बंधे होते |

Online Business Ideas in Hindi

आप अपने मन के मालिक होते हैं आपका जब मन किया आप काम करते हैं और जब नहीं मन किया तो नहीं करते हैं ऐसे बहुत सारे वेबसाइट से जहां पर आप जाकर अपने skill के अनुसार ऑनलाइन काम ले सकते हैं और उनके प्रोजेक्ट को पूरा करके आप उनसे पैसे ले सकते हैं |

यह काम सब कुछ ऑनलाइन होता है और इसमें आप पूरे दुनिया से काम ले सकते हैं | आज के समय में बहुत सारे लोग फ्रीलांसर काम करते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं|

बस आपके अंदर कोई न कोई skill होने की जरूरत है और अगर इसकी नहीं भी है तो आप किसी भी स्किल को या टैलेंट को यूट्यूब से देखकर सीख सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

How To Get Business As Freelancer?

Freelancer का काम पाने के लिए आप बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | Upwrok.com , Freelancer. com , Fiver.com यह तीनों की वेबसाइट freelancing websites है आपको यहां पर जाकर आपको इनमें से किसी पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होता है |

एक बार रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है उसके बाद वहां पर बहुत सारे काम आप अपने अनुसार खोज सकते हैं और उसके लिए Bid कर सकते हैं|

अगर आप कम पैसे में वह काम करने के लिए रेडी हो जाएंगे तो हो सकता है कि वह काम आपको मिल जाए और इस प्रकार आपकी फ्रीलांसर की जर्नी की शुरुआत होती है ! Online Business Ideas in Hindi

9.) Start Your Own Comoany – Social Media Management

दुनिया डिजिटल हो गया है और बिना सोशल मीडिया के काम नहीं चलने वाला है दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास अपना सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने के लिए टाइम नहीं होता है या उन्हें करना नहीं आता है |

Online Business Ideas in Hindi

Social Media Management आज के समय में यह काम भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है बहुत सारे लोग छोटी कंपनियां खोलकर बहुत बड़े-बड़े लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज कर रहे हैं और उसके बदले में बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |

सोशल मीडिया मैनेजमेंट के जरिए आप लोगों के सोशल अकाउंट मैनेज करते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट को grow करते हैं और साथ ही उन्हें सही एडवाइज भी देते रहते हैं |

यह सभी वही लोग होते हैं जिनके पास पैसा तो बहुत है पर उनके पास समय नहीं है ऐसे में आप अपना सोशल मीडिया मैनेजमेंट करके अपना समय लगा कर उन्हें अच्छा सर्विस देकर उसके बदले में अच्छा खाता पैसा चार्ज कर सकते हैं |

लेकिन यह सब करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया मैनेजमेंट का अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए इसके लिए आप यूट्यूब और गूगल का सहारा ले सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

How To Start A Social Media Management Company?

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक प्रकार से मार्केटिंग का काम है यह काम आप तभी कर सकते हैं जब आपको इसमें इंटरेस्ट हो इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया से संबंधित एजुकेशन से ज्यादा अनुभव की जरूरत होती है |

क्योंकि इसमें आपका इंटरेस्ट होना बहुत जरूरी है सोशल मीडिया मैनेजमेंट के जरिए आप लोगों के सोशल अकाउंट्स को डिवेलप करते हैं |

सोशल मीडिया एजेंसी खोलने के लिए आपके पास किसी विशेष सर्टिफिकेट की होने की जरूरत नहीं है आपको नॉर्मल एक ऑनलाइन ही एक firm खोलना होता है जिसके साथ ही आपको GST भी लेना होता है यह सब बहुत ही आसानी से हो जाता है |

आपको clients फ्रीलांसर वेबसाइट से मिल जाएंगे | आप freelancing websites पर लोगों के सोशल मीडिया से संबंधित प्रॉब्लम का सलूशन बताकर पैसे कमा सकते हैं | आप अपने कंपनी का ऐड बनाकर भी clients को अट्रैक्ट कर सकते हैं | Online Business Ideas in Hindi

10.) Sell Courses Online

एक बार जब आप किसी काम में एक्सपोर्ट हो जाते हैं तो आप उस काम से संबंधित कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेचकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं | यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है | आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसा ही कर रहे हैं और बहुत पैसा कमा रहे हैं |

मान लीजिए आप यूट्यूब के बारे में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं और यूट्यूब चैनल ग्रो कसे करें इससे संबंधित आपको बहुत अच्छा अनुभव है | तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपना ही कोर्स बनाकर बेच सकते हैं

आप अपने कोर्स को गूगल एड्स के जरिए भी दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने courses को बेचकर ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं |

आज के समय में बहुत सारे शेयर ट्रेडर्स अपने सीक्रेट्स को इसी प्रकार बेच रहे हैं वह सारे यूट्यूब पर भी अपने कोर्सेज बेच रहे हैं और भी बहुत लोग एजुकेशन से संबंधित कोर्स इसको बनाकर बेच रहे हैं | Online Business Ideas in Hindi

Before Wrapping Up…..

आज आपने जाना 10 सबसे सफल Online Business Ideas in Hindi के बारे में यह | सभी ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज बहुत ही research करके मैंने आपके लिए लिखा है |

अगर आपको इनमें से कोई भी बिजनेस आइडिया पसंद आ रहा है तो आप इसके बारे में खुद भी और भी research कर सकते हैं और आप चाहे तो मुझसे email के जरिए संपर्क कर सकते हैं

आपने यहां तक मेरा पोस्ट पढ़ा उसके लिए मैं आपको बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया तो आप इसे जरूर अपने परिजनों और मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद! Online Business Ideas in Hindi

FAQs for Online Business Ideas in Hindi

Q- क्या ऑनलाइन बिजनेस फ्री में किया जा सकता है

जी हां आज के समय में कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें आप online फ्री में भी शुरू कर सकते हैं |

Q- ऑनलाइन बिजनेस में सफलता कितनी जल्दी मिलती है?

किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको धैर्य और लगन के साथ काम करना होगा |

Q-क्या ऑनलाइन बिजनेस से पूरे विश्व में व्यापार किया जा सकता है?

ऑनलाइन बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि आप एक जगह बैठ कर पूरे विश्व में व्यापार कर सकते हैं |

Q-क्यों ऑनलाइन बिजनेस मोबाइल से शुरू किया जा सकता है?

आज के समय में हर काम मोबाइल से किया जा सकता है | आप ऑनलाइन बिजनेस मोबाइल से भी कर सकते हैं |

10 Best Online Business Ideas in Hindi

Share With Love

Leave a Comment