Option Trading Strategies in Hindi :- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग ? दोस्तों मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत कुछ ट्राई किया पर मुझे सबसे अच्छा तरीका option trading से पैसे कमाना लगा |
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम नहीं है सबसे अच्छी बात इसमें आप रोज पैसे कमा सकते हैं लेकिन एक सर्वे के अनुसार 90% लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसे गवा देते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनके पास सही स्ट्रेटजी नहीं होती है और बहुत सारे लोग तो ऑप्शन ट्रेडिंग को गैंबलिंग (जुआ) समझते हैं |
मैंने भी शुरू शुरू में option trading से बहुत loss किया है, पर धीरे-धीरे मैंने सीखा कि अगर अपनी एक सही स्ट्रेटजी बनाकर ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड किया जाए तो आप रोज अपनी पूंजी के हिसाब से 10% या 20% कमा कर ले जाएंगे |
NOTE :- आपके पास सही स्ट्रेटजी होनी चाहिए जिसका आपने कई बार अभ्यास किया है | अपनी strategy बनाने के बाद कम से कम 3 महीने तक आपको पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए उसके बाद ही आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में उतरना चाहिए |
आइए जानते हैं वह कौन से option trading strategies in hindi है जिन्हें फॉलो करके आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग में रोज पैसा कमा सकते हैं :-
यह भी पढ़ें :- BANK NIFTY ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है ?
किसी भी काम को शुरू में करते समय हर कोई नया होता है| धीरे-धीरे हम लोग जितना अभ्यास करते जाते हैं हम उसमें निपुण होते जाते हैं |
ऑप्शन ट्रेडिंग में हाई रिस्क होता है इसलिए शुरुआती लोगों को सीधे तौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए उन्हें सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग कम से कम 3 महीने तक करते रहना चाहिए |
Bull Option Trading Strategies in Hindi
Bull Option Trading Strategies in Hindi में हम प्रॉफिट तब कमाते हैं जब मार्केट ऊपर की ओर बढ़ने लगता है | बुल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस में हम मार्केट के बढ़ने पर ही पैसा कमाते हैं ,आइए कुछ जरूर strategies को समझते हैं :-
- 1.) Long Call – इसमें ऐसे कॉल ऑप्शंस को आपको खरीदना चाहिए जिसका आपको उम्मीद है कि निकट कुछ दिनों में इसका प्राइस बढ़ सकता है |
- 2.) Call Spread – इस strategies में आपको ऐसे कॉल ऑप्शन (CE) खरीदना चाहिए जिनका स्ट्राइक प्राइस कम है (आप चाहे तो out the money भी जा सकते हैं) और निकट कुछ दिनों में जिनके प्राइस में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है |
- 3.) Bull Call Spread बुल कॉल स्प्रेड strategies एक ऐसी strategy है जिसमें कि आप कम स्ट्राइक प्राइस में एक कॉल ऑप्शन buy करते हैं और दूसरी तरफ आप एक high स्ट्राइक प्राइस में एक (CE) ऑप्शन को सेल(sell) करते हैं |
- 4.) Bullish Collar – Bull Option Trading Strategies in Hindi में कॉल ऑप्शन के साथ-साथ उसके नज़दीक के स्ट्राइक प्राइस का एक पुट ऑप्शन(PE) भी खरीद सकते हैं और अपने लॉस(loss) को सिक्योर कर सकते हैं | इसे हेजिंग भी कहते हैं |
- 5.) Bullish Calendar Spread – इस स्ट्रेटजी के अंतर्गत आपको एक ऐसा कॉल ऑप्शन खरीदना होता है जिसका एक्सपायरी (exp) नजदीक है और साथ ही आपको एक ऐसा कॉल ऑप्शन बेचना(sell) होता है जिसका एक्सपायरी डेट दूर का हो | यह strategy लोगों के लिए थोड़ा सा मुश्किल भरा हो सकता है |
ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग में हाई रिस्क होता है| इसलिए इन सभी स्ट्रैटेजिस को अच्छे से समझने के बाद ही इसे अपने रियल ट्रेड में आजमाएं |
Bearish Option Trading Strategies in Hindi
Bearish option trading strategies in Hindi तब काम करती है जब मार्केट नीचे की ओर गिर रहा हो | उस समय हम इन bearish option trading strategies का इस्तेमाल करके प्रॉफिट बना सकते हैं | आइए जानते हैं वह कौन से strategies है :-
- 6.) Short Call – शॉर्ट कॉल option trading strategy का सीधा सा मतलब यह है कि जब इंडिकेटर और option chain analysis यह दर्शा रहे हैं कि मार्केट गिरने वाला है, ऐसी स्थिति में हमें एक पुट ऑप्शन (PE) खरीदना चाहिए | इस स्ट्रेटजी के तहत मार्केट जितना गिरेगा आप का मुनाफा उतना ज्यादा होगा |
- 7.) Put Spread – इस strategy के अंतर्गत हम एक कम दाम वाले स्ट्राइक प्राइस के पुट ऑप्शन (PE) खरीद लेते हैं और साथ में हम एक हाई दाम वाले स्ट्राइक प्राइस के एक (PE) ऑप्शन को बेच देते हैं | ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों स्ट्राइक प्राइस का एक्सपायरी (exp) डेट समान होना चाहिए |
- 8.) Bear Put Spread – Bear Put Spread Option Trading Strategy में हम एक हाई स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन को खरीदते हैं और एक लो स्ट्राइक प्राइस वाले दूसरे पुट ऑप्शन को बेच देते हैं | इससे हमें प्रॉफिट कम हो सकता है पर हानि होने की संभावना भी कम होती है |
- 9.) Bearish Collar – इस प्रकार के स्ट्रेटजी में हम एक पुट ऑप्शन को खरीद लेते हैं और दूसरी तरफ हम एक कॉल ऑप्शन को भी खरीद लेते हैं जिससे कि हमें लॉस कम होता है | इसे हम Hedging भी कहते हैं |
- 10.) Bearish Calendar Spread – इस स्ट्रेटजी में आपको एक नजदीकी एक्सपायरी डेट का पुट ऑप्शन खरीदना होता है साथ ही आपको एक दूर एक्सपायरी डेट का पुट ऑप्शन का स्ट्राइक प्राइस खरीदना होता है | इससे भी आप अपने जोखिम को कम कर सकते हैं |
इन सभी Bearish Option Trading Strategies in Hindi को ध्यान पूर्वक समझकर अपने अनुसार अप्लाई करें जरूरी नहीं कि यह सभी स्ट्रेटजी आपके लिए काम करें पर हो सकता है इनमें से कोई एक आपको प्रॉफिट कमा कर दे
Intraday Option Trading Strategies in Hindi
Intraday Option Trading strategies in Hindi जिसमें हम अपने ट्रेड को उसी दिन क्लोज कर देते हैं यानी कि अगर हम कोई ट्रेड लेते हैं तो समय समाप्त होते-होते हम उसी दिन उस ट्रेड से बाहर निकल जाते हैं | Intraday trading strategy कैसे बनानी चाहिए और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं :-
- 11.) Short Straddle – Short Straddle स्ट्रेटजी में हम एक ही स्ट्राइक प्राइस के एक कॉल ऑप्शन और एक पुट ऑप्शन दोनों को सेल करते हैं | इससे हम अपने होने वाले लॉस को सिक्योर कर लेते हैं और अपने प्रॉफिट को भी सुनिश्चित कर लेते हैं |
- 12.) Iron Butterfly – इसमें हम किसी विशेष स्ट्राइक प्राइस वाले एक कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन समान स्ट्राइक प्राइस वाले को सेल करते हैं | और साथ ही हम उसी स्ट्राइक प्राइस के higher या lower स्ट्राइक प्राइस वाले कॉल ऑप्शन या पुट ऑप्शन को buy करते हैं |
- 13.) Covered Call – इसमें हम लोग एक स्टॉक को पोजीशन करके रख लेते हैं और साथ ही हम एक कॉल ऑप्शन को सेल करते हैं इस उम्मीद में कि हम अपने लॉस को cover कर सकते हैं और प्रीमियम में होने वाले घाटे को भी recover किया जा सके |
- 14.) Day Trading Options – Day Trading Option Strategy में हम लोग अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस के कॉल ऑप्शंस और पुट ऑप्शंस को खरीदते और बेचते हैं ,और समय समाप्ति के पहले ही उसे बेच देते हैं | डे ट्रेडिंग ऑप्शन में हम कई अलग-अलग स्ट्रैटेजिस का इस्तेमाल कर सकते हैं और profit बना सकते हैं |
इस बात का हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए कि Intraday option trading strategies in Hindi में प्राइस बहुत तेजी से बढ़ते और घटते हैं, इसलिए इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है| आपको सबसे पहले रिस्क मैनेजमेंट सीखना चाहिए ,अगर आपको risk को मैनेज करने आ गया तो आप इंट्राडे में रोज प्रॉफिट बना सकते हैं |
Volatility Option Trading Strategies in Hindi
जब मार्केट अस्थिर हो जाता है और हमें कुछ भी नहीं पता चलता है कि मार्केट किस दिशा में जाने वाला है ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए? ट्रेड लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए?
अगर trade लेना चाहिए तो कब लेना चाहिए क्योंकि अगर आप गलत समय में ट्रेड में एंट्री ले लेते हैं तो आपको लॉस होने का चांद से ज्यादा होता है हस्ते हैं कि वह लैटरलिटी ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी इन हिंदी क्या होता है :-
- 15.) Long Straddle – Long Straddle option trading strategies in Hindi में हम एक कॉल ऑप्शन और एक पुट ऑप्शन समान स्ट्राइक प्राइस का और समान एक्सपायरी (exp) डेट का खरीदते हैं इसका उद्देश्य भी साफ होता है कि हम अपने रिस्क को कवर करें प्रॉफिट को सिक्योर करें |
- 16.) Short Straddle – इस स्ट्रेटजी में हम ऊपर बताए गए strategy का ठीक उल्टा करते हैं, इसमें हम एक कॉल option और एक पुट ऑप्शन को जोकि same स्ट्राइक प्राइस का होता है और same expiry date का होता है, हम लोग उसे सेल(sell) करते हैं इसका उद्देश्य भी वही होता है |
- 17.) Long Strangle – Long Strangle strategy मे हम एक कॉल ऑप्शन को buy करते हैं और एक पुट ऑप्शन को भी buy करते हैं| लेकिन दोनों के स्ट्राइक प्राइस अलग-अलग होते हैं और एक्सपायरी समान होते हैं | स्ट्राइक प्राइस का चुनाव बहुत ज्यादा दूर का नहीं होना चाहिए |
- 18.) Iron Butterfly – इसमें हम किसी विशेष स्ट्राइक प्राइस का एक कॉल ऑप्शन और एक पुट ऑप्शन बेचते हैं और साथ ही में हम उसी विशेष स्ट्राइक प्राइस से या तो ऊपर या तो नीचे का कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन खरीद लेते हैं |
- 19.) Volatility Skew Trading – इस (option trading strategies in Hindi) के अंतर्गत हम अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस के मूल्य में अंतर और एक्सपायरी के अनुसार ट्रेडिंग करते हैं | जब मार्केट बहुत ज्यादा volatile होता है तब हम स्काल्पिंग (scalping) करके मुनाफा बना सकते हैं |
NOTE :- इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह volatility में मार्केट में बहुत ज्यादा रिस्क होता है इसलिए उस दौरान ट्रेड करने से बचें या कम क्वांटिटी में ट्रेड करें |
क्या कोई जीरो लॉस strategy होती है ?
सभी strategy अच्छी होती है अगर आप का उसके ऊपर नियंत्रण आ चुका है| पर मैं यहां आपको बता देना चाहता हूं कि हर strategy मे loss होने का चांस होता जरूर है | यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने loss को किस प्रकार से कम से कम रख पाते हैं |
जीरो लॉस स्ट्रेटजी के लिए हम एक कॉल ऑप्शन और एक पुट ऑप्शन दोनों लेकर Hedging कर सकते हैं | इसमें हमारा प्रॉफिट कम होता है पर loss होने की संभावना भी कम होती है| लेकिन आप ऐसा नहीं कह सकते कि इसमें लॉस नहीं हो सकता | Option Trading strategies in Hindi
Quick Hint :- Profitble Option Trading Strategies for Beginners
Conclusion
मैं आज हमने जाना कि ऑप्शन trading करने के लिए हमारे पास विभिन्न प्रकार के अलग-अलग स्ट्रेटजी होते हैं| यहां कुछ strategies जो मैंने आपके साथ साझा किया है common strategies हैं | बहुत सारे strategies भी ऐसे होते हैं जिसे आप खुद innovate करते हैं और यह तब हो पाता है जब आप निरंतर अभ्यास करते रहते हैं |
मैं आपको एडवाइज करना चाहूंगा कि option trading करने के पहले आप किसी प्रोफेशनल से जरूर इसके दांवपेच सीख ले अन्यथा इसमें आपको घाटा होने की संभावना हो सकती है |
Option Trading Strategies in Hindi
FAQs for option trading strategies in Hindi:-
Q- ऑप्शन ट्रेडिंग कब ना करे ?
जब मार्केट में volatility ज्यादा हो तब ट्रेडिंग करने से बचे |
Q-ऑप्शन ट्रेडिंग कितने कैपिटल के साथ शुरू कर सकते हैं?
मिनिमम का कोई लिमिट नहीं है। फिर भी आपको काम से कम 20k कैपिटल के साथ शुरू करना चाहिए |
Q- ऑप्शन ट्रेडिंग में एंट्री और एग्जिट कब करना चाहिए?
एंट्री हमें 10.30 के बाद करना चाहिए। और 15 से 20 अंक के साथ एग्जिट करके पहले प्रॉफिट बुक कर ले |
Q-ऑप्शन ट्रेडिंग में BTST क्या होता है?
इस स्ट्रैटेजी में हम आज खरीद के कल बेचते हैं। Buy Today Sell Tomorrow (BTST)