Option Trading इस Tips से करें रोज प्रॉफिट बनेगा 10 Successful Option Trading Tips in Hindi

10 Successful Option Trading Tips in Hindi नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग ! ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में मैंने अपने पिछले कुछ पोस्ट में भी आपको समझाया था मैं ऑप्शन ट्रेडिंग करता हूं और जिस प्रकार से मैं करता हूं वह सभी अनुभव मैंने आपके साथ शेयर किए हैं और करता रहूंगा |

आज मैं आपके साथ शेयर करूंगा 10 Successful Option Trading Tips in Hindi के बारे में जिसे अगर आप सही ढंग से समझ लेंगे जो की वास्तविकता में बहुत ही आसान है तो आपको लॉस होने की संभावना बहुत कम हो जाएंगी तो

आइए 10 Successful Option Trading Tips in Hindi के बारे में जानने से पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में कुछ छोटी-मोटी चीजें और समझ लेते हैं :-

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें ? How To Learn Option Trading

(Option Trading) ऑप्शन ट्रेडिंग में जाने से पहले उसके कुछ नियम और रिस्क को अच्छे से समझ लेना चाहिए आइए जानते हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले हमें किन बातों को पहले अच्छे से सीख लेना चाहिए: Option Trading Tips in Hindi

  • Understand the basics: कॉल और पुट, स्ट्राइक मूल्य, समाप्ति तिथि और अंतर्निहित संपत्ति जैसे options की बुनियादी अवधारणाओं (basic strategies ) को सीखकर प्रारंभ करें।
  • Get familiar with the market: उन अलग-अलग दूसरे बाजारों के बारे में जानें जहां विकल्पों (options) का कारोबार होता है, जैसे शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार, और विभिन्न प्रकार के (options) जैसे अमेरिकी और यूरोपीय options के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए |
  • Study the strategies: विभिन्न ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीतियों के बारे में जानें, जैसे कॉल खरीदना, पुट बेचना और कवर कॉल राइटिंग।.
  • Read and research: विषय की गहरी समझ हासिल करने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग पर किताबें, लेख और शोध पत्र पढ़ें।
  • Practice with a simulator: बाजार में वास्तविक धन को जोखिम में डालने से पहले अपनी ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीतियों और तकनीकों का अभ्यास करने के लिए एक ट्रेडिंग सिम्युलेटर का उपयोग करें।
  • Open a demo account: ब्रोकर के साथ एक डेमो अकाउंट खोलें और वर्चुअल मनी के साथ ट्रेडिंग विकल्पों का अभ्यास करें।
  • Seek advice from professionals: मार्गदर्शन और सलाह के लिए एक वित्तीय सलाहकार या एक पेशेवर विकल्प व्यापारी से परामर्श करें।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऑप्शन ट्रेडिंग जटिल और जोखिम भरा हो सकता है, और आरंभ करने से पहले इसमें शामिल जोखिमों को समझना महत्वपूर्ण है। Option trading tips in hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग में कौन सी गलतियां कभी ना करें ! | Mistakes we should Avoid in Option Trading

कुछ ऐसे कॉमन मिस्टेक्स (common mistakes) होते हैं जो सभी ऑप्शन ट्रेडर्स करते हैं आइए उन गलतियों को जानकर हैं और उन्हें सही करने का तरीका जानते हैं: Option Trading Tips in Hindi

  • Not understanding the underlying asset: ऑप्शन ट्रेडिंग में आने से पहले यह बहुत जरूरी है कि हमें कुछ बेसिक जानकारी पता होनी चाहिए जैसे हमें स्टॉक के बारे में पता होना चाहिए, कमोडिटी के बारे में पता होना चाहिए, बिना इन सब जानकारी के ऑप्शन ट्रेडिंग में हमेशा loss होगा |
  • Not having a trading plan: ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप बिना किसी प्लानिंग के ट्रेडिंग करते हैं तो बहुत बड़े जोखिम में पड़ सकते हैं | इसके लिए आपके पास प्लानिंग होना चाहिए कि कब आपको मार्केट में एंट्री लेनी है और कब एग्जिट (exit) लेनी है ! क्या आपका प्रॉफिट होगा और क्या आपका स्टॉपलॉस (SL) होगा | यह सब चीजें आपको पता होना चाहिए |
  • Not understanding the volatility: Volatility से ऑप्शन ट्रेडिंग में स्ट्राइक प्राइस के प्राइस(pricing) पर बहुत असर पड़ता है | आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए अन्यथा स्ट्राइक प्राइस में इस उतार-चढ़ाव की जानकारी के अभाव से आप जोखिम मे पड़ सकते हैं |
  • Not managing risk: Risk management का ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत बड़ा महत्व है | आप ऑप्शन ट्रेडिंग में अपने प्रॉफिट को डिसाइड नहीं कर सकते हैं पर आप अपने लॉस को जरूर डिसाइड कर सकते हैं | इसलिए हमेशा आप अपने लॉस को कम से कम रखने के लिए रिस्क मैनेजमेंट करके चलें |
  • Not understanding the expiration date: ऑप्शन ट्रेडिंग में स्ट्राइक प्राइस के समाप्ति तिथि (expiry date) को अनदेखा नहीं किया जा सकता है जैसे-जैसे (expiry) समाप्ति तिथि नजदीक आती है प्रीमियम घटने लगता है| अगर आपको उसकी समझ नहीं होगी तो आप अपना पूरा पूंजी गवा सकते हैं|
  • Not understanding the margin requirements: ट्रेडिंग में अगर आपको मार्जिन की समझ नहीं है आपके लॉस होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं | इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप उतने ही मार्जिन ट्रेड करें जितना कि आप afford कर सकते हैं|
  • Not monitoring the positions: ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप पोजीशंस (positions) की जानकारी नहीं रखते हैं आने वाले इवेंट के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं तो आप को loss हो सकता है | इसलिए हमेशा अपनी पोजीशन (positions) को ध्यान में रखते हुए उसे कब square off करना है जरूर सोच ले |
  • Overtrading: ज्यादा trade करने के चक्कर में ही ज्यादातर लोगों को ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस का सामना करना पड़ता है | इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि अपने ट्रेड की लिमिट बना ले और उसी के हिसाब से उतना ही trade करें |

इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि ऑप्शन ट्रेडिंग में हाई रिस्क होता है जिसके कारण आपको बहुत हानि होने के संभावना होती है | इसलिए ऑप्शन trading करने के पहले इसके नियमों को और risk को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए | 10 Successful Option Trading Tips in Hindi

10 Successful Option Trading Tips in Hindi

आइए कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानते हैं जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलतापूर्वक ट्रेड ले सकते हैं और अपने प्रॉफिट को और भी बढ़ा सकते हैं :- 10 Successful Option Trading Tips in Hindi

1.) Understand the basics

ऑप्शन ट्रेडिंग में जाने से पहले आपको कुछ बेसिक चीजें जरूर सीख लेनी चाहिए | जैसे कॉल ऑप्शंस क्या होता है, पुट ऑप्शन क्या होता है, स्ट्राइक प्राइस क्या होता है, expiry date क्या होता है ऑप्शन चैन क्या होता है ? यह सारी बातें आपको बहुत ही अच्छे से समझ लेना चाहिए|

2.) Develop a strategy:

Develop a strategy: बिना किसी प्लानिंग के ऑप्शन ट्रेडिंग करने से आप बहुत बड़े जोखिम में पड़ सकते हैं | ऑप्शन ट्रेडिंग करने के पहले आपके पास सही प्लानिंग होना चाहिए सही प्लानिंग के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे तो लॉस होने के चांसेस बहुत कम होते हैं | Option Trading Tips in Hindi

3.) Use technical analysis:

Use technical analysis: ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाने के लिए आपको technically sounds होना पड़ता है| आपको चार्ट पढ़ने आना चाहिए , आपको टेक्निकल चीजों को समझना पड़ेगा कैंडल्स को भी समझना पड़ेगा कुल मिलाकर यह बात स्पष्ट है कि या कोई gambling नहीं है इसलिए आपको टेक्नोलॉजी का सहारा लेना पड़ेगा

4.) Keep an eye on volatility:

कभी कबार मार्केट फसा हुआ रहता है (Volatility) मतलब ना तो ऊपर जाता है और ना ही नीचे आता है | ऐसे केस में हमें बहुत सावधानी पूर्वक स्ट्राइक प्राइस का सिलेक्शन करना चाहिए, हो सके तो हमें धैर्य पूर्वक सही समय का इंतजार करना चाहिए और उसके बाद ट्रेड लेना चाहिए |

5.) Use risk management techniques:

बिना रिस्क मैनेजमेंट के आप कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग में ना जाए, क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको लॉस होने के बहुत चांस बढ़ जाते हैं| रिस्क मैनेजमेंट का मतलब होता है कि आप trade लेने के पहले stop-loss जरूर डिसाइड कर ले | जिससे कि आपको कम से कम लॉस और ज्यादा से ज्यादा profit हो सके |

6.) Be aware of the expiration date:

ऑप्शन ट्रेडिंग में कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि ऑप्शन प्राइस के expiration date के बारे में | ऑप्शन ट्रेडिंग का एक्सपायरी डेट जैसे-जैसे नजदीक आता है वैसे वैसे उसके प्रीमियम की वैल्यू कम होते जाती है| अगर आपने सही समय पर अपनी पोजीशन squar off नहीं किया तो आपको हेवी लॉस हो सकता है| इसलिए expiray date का हमेशा ख्याल रखें |

7.) Use paper trading

डायरेक्ट मैच खेलने से अच्छा होता है जी पहले आप practice कर लो इसीलिए आपके पास जो भी प्लानिंग है जो भी knowledge है सब को जांचने परखने और अभ्यास करने के लिए आपको डेमो ट्रेडिंग करना चाहिए | आप चाहे तो किसी डेमो ट्रेडिंग एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपको को कम से कम 2 से 3 महीने paper trading करना चाहिए |

8.) Keep up with the news:

Keep up with the news: Keep up with the latest news and events that could impact the price of the underlying asset and the value of the option. ऑप्शन ट्रेडिंग में आने का मतलब है कि आपको हमेशा मार्केट के बारे में जानकारी रखनी चाहिए हर छोटी बड़ी खबरों के बारे में आपको एनालिसिस करके रखना चाहिए जिसका प्रभाव मार्केट पर पड़ सकता है ऐसा करने पर आप ऑप्शन ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

9.) Learn from your mistakes:

ऑप्शन ट्रेडिंग में आप पूरी तरीके से परिपक्व नहीं हो सकते हमेशा कुछ न कुछ गलतियां सभी से होती रहती हैं आपको उन गलतियों से सीख कर उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराना है और अपने नियमों पर मजबूती के साथ डिसिप्लिन और धैर्य के साथ trading करना है | Option Trading Tips in Hindi

10.) Seek advice from professionals:

शुरू में जब आपको कुछ न समझ में आए तो किसी प्रोफेशनल से advice लेकर ऑप्शन ट्रेडिंग में जाना चाहिए | आज के समय में यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे प्रोफेशनल हैं जो फ्री में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की सभी basic to advance जानकारी देते रहते हैं | आपको उनसे ही एडवाइज लेकर अपने ट्रेडिंग स्किल्स को डेवलप करना है | Option Trading Tips in Hindi

इसको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऑप्शन ट्रेडिंग में फायदा और नुकसान दोनों ही बहुत ज्यादा होता है | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप अपने नुकसान हो कम से कम रखने में कामयाब हो जाते हैं तो आप एक बहुत ही सक्सेसफुल ऑप्शन ट्रेडर बन सकते हैं | Option Trading Tips in Hindi

Also Read : – 19 Best Successful Option Trading Strategies in Hindi

Successful Option Trading Tips in Hindi

Option Trading से रोज पैसे कैसे कमाए? | Make Money From Option Trading

ऑप्शन ट्रेडिंग से रोज पैसा कमाना संभव है यह सभी जानते हैं | पर महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें इस बात को ध्यान रखना चाहिए की ऑप्शन trading में बहुत ज्यादा रिस्क होता है इसलिए इस बात की भी संभावना है कि आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है |

फिर भी कुछ ऐसे स्ट्रैटेजिस है अगर आप उनको फॉलो करते हैं तो आप रोज ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं | आइए जानते हैं :- Option Trading Tips in Hindi

  • Day trading: अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग में हमेश फायदे में रहना चाहते हैं तो आपको रोज trade लेना होगा और उसी दिन उस ट्रेड को square off भी करना होगा | आपको लाभ हो या हानि पर आपको हर दिन एक नया ट्रेड लेना है पुराने ट्रेड को square off करते जाना है |
  • Scalping: स्काल्पिंग का मतलब होता है कि आप तो छोटे-छोटे पॉइंट बनाकर अपने ट्रेड को क्लोज कर देते हैं और 1 दिन में कई बार trades लेते हैं जिससे दिन समाप्ति तक आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं| इसके लिए आपके अंदर डिसिप्लिन का होना बहुत जरूरी है|
  • Bullish strategies: अगर आपको बढ़ते हुए मार्केट से पैसा कमाना है तो आपको bullish strategies बनानी होगी ऐसे strategies जिसमें आपको इंतजार करना होता है जब मार्केट अपने सपोर्ट level से ऊपर उठता है उसी समय आप ऑप्शंस buy करके प्रॉफिट बना सकते हैं इसके लिए आपको बहुत धैर्य के साथ trade करना होता है |
  • Bearish strategies: ऐसे ट्रेडर्स जिनको गिरते हुए मार्केट में पैसे बनाने का अनुभव होता है उनको bearish strategies बनाना चाहिए जिससे कि जब मार्केट नीचे गिरे तो वह प्रॉफिट बना सकते है | धीरे-धीरे एक विशेष strategies के अंतर्गत उनके practices और भी मजबूत होते चले जाएंगे |
  • Options Hedging : ऑप्शन ट्रेडिंग में कुछ ऐसे तरीके भी है जिसमें आप प्रॉफिट बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़े ही प्रॉफिट रोज कमा सकते हैं | इस प्रकार की स्ट्रैटेजी में आपको लॉस होने के चांसेस कम होते हैं | Hedging एक ऐसी प्रकार के strategy जिसमें आप एक कॉल ऑप्शन बाय करते हैं और उसके साथ ही एक पुट ऑप्शन बाई करते हैं | मार्केट गिरने पर और ऊपर जाने पर दोनों की कंडीशन में आपको थोड़ा प्रॉफिट होता है| Hideging करने के लिए आपको इसके प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी |

Conclusion:

10 Successful Option Trading Tips in Hindi के आपने इस पोस्ट में मैंने अपने सभी ऑप्शन ट्रेडिंग अनुभव को आपके साथ साझा किया है | ऑप्शन ट्रेडिंग एक कैरियर है इसलिए इसे पार्ट टाइम ना करके के फुल टाइम करने की जरूरत है | ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलता पाने के लिए आपको शुरुआत में पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए | कम जोखिम के साथ trading करने में ज्यादा सफलता मिलती है | धन्यवाद !

10 Successful Option Trading Tips in Hindi

Share With Love