Sabse Sasta Personal Loan App | 5 Cheapest Personal Loan Mobile App | सबसे सस्ता पर्सनल लोन मोबाइल एप्स
लोन हमेशा बहुत ही सावधानी के साथ लेना चाहिए क्योंकि जरा सी असावधानी आपको महंगी पड़ सकती है | कुछ प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज आपके महीने और सालों का पूरा बजट खराब कर सकता है |
आज के समय में loan बहुत ही आसान काम हो गया है तमाम प्रकार के मोबाइल ऐप आ गए हैं जिनके जरिए घर बैठे ही, आप डायरेक्ट अपने अकाउंट में सिर्फ कुछ ही मिनटों के अंदर लोन ले सकते हैं |
लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि बहुत सारे scam भी आजकल हो रहे हैं जिसमें पहले तो लोन देने वाली कंपनियां कम इंटरेस्ट पर लोन देने का वादा करती है परंतु जब लोन के लिए अप्लाई करो उस समय वह इंटरेस्ट बढ़ा देती है |
आज मैं आपको बताऊंगा कि वह कौन से 7 Genuine Sabse Sasta Personal Loan App कौन सा है जिनके जरिए आप घर बैठे ही आसानी से लोन ले सकते हैं और इन सभी ऐप्स में बताए गए ब्याज दर पर ही ब्याज देना होगा |
यह भी पढ़ें :- कौन सी SIP निवेश से होगा बंपर फायदा?
7 Cheapest Personal Loan Mobile App | Sabse Sasta Personal Loan App
आइए अब जानते हैं कि वह कौन से Sabse Sasta Personal Loan App है ,और साथ ही हम जानेंगे उसके process, repayment options और मैक्सिमम लोन अमाउंट के बारे में:-
1.) Navi Loan
नवी ऐप के जरिए आप 2000000/- रुपए तक का लोन 6 वर्ष के अवधि के लिए ले सकते हैं | इसमें आपको 9.99% की सालाना ब्याज दर देना होता है | Navi Loan की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरीके से paper less लोन देता है | इसमें आप डिजिटल तरीके से ऑनलाइन सिर्फ अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए लोन ले सकते हैं |
नवी ऐप 10 मिनट में लोन देने का वादा करता है और वह 10 मिनट सिर्फ डॉक्यूमेंटेशन वेरीफाई करने के लिए ही लेता है | एक बार अगर आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो गया तो आपके द्वारा लिया गया लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है | Sabse Sasta Personal Loan App
- Maximum Loan 20,00,000/-
- Intrest Rates 9.99% To 45%
- Tenure 6 Years
- Documents:- PAN card & Adhar Card ( digital photos and signs )
- Features: Flexible in all type of conditions
- Good For Instant need like ,weddings, medicals & all
2.) Buddy Loan
अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो Buddy Loan एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है | Buddy Loan एप अपने तेज लोन डिसबर्समेंट के लिए जाना जाता है, साथ ही उनके पास सस्ती EMI ऑप्शन भी है जिसके कारण लोग Buddy Loan से पर्सनल लोन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं |
Buddy मोबाइल ऐप के जरिए आप 10,000 से लेकर 15, 00,000/- रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं वह भी सिर्फ 11.99% के सालाना ब्याज दर पर सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके कुरियर नहीं करना है आपके सभी डाक्यूमेंट्स को घर पर ही Buddy लोन के स्टाफ आकर चेक कर लेंगे | Sabse Sasta Personal Loan App
- Maximum Loan 15,00,000/-
- Minimum Loan 10,000/-
- Intrest Rates 11.99% PA
- Documents: PAN ,Adhar, Income Proof , Address Proof.
- Features:- Easy to pay options
3.) Money Tap Personal Loan App
भारत में जितने भी तेजी से पर्सनल लोन देने वाले एप्स हैं उनमें से एक Money Tap Loan App का भी नाम है | Money Tap लोन एप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको अपना KYC यहां पर भरना होगा |
KYC की फॉर्मेलिटी करने के बाद आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर एक लोन अमाउंट सजेस्ट किया जाएगा और अगर आप उस amount पर agree करेंगे तो फिर बहुत ही कम फॉर्मेलिटी पर ही अमाउंट आपके अकाउंट में कुछ ही समय में deposit कर दिया जाएगा
Money Tap से आप कम से कम 3 महीने और ज्यादा ज्यादा 36 महीने के लिए लोन ले सकते हैं सबसे अच्छी बात है कि इसमें आप तुम 24*7 कभी भी loan ले सकते हैं ₹10000 तक मिनिमम लोन ही राशि होती है और अगर आप ₹10000 तक की लोन लेते हैं तो आपको 0% ब्याज देना होता है यानी कि कुछ भी ब्याज नहीं लगेगा | Sabse Sasta Personal Loan App
- Maximum Loan Amount 5,00,000/-
- Minimum Loan Amount 10000/- @ 0% Interest
- Interest Rates 1.08 % To 2.3% PM
- Documents: PAN ,Adhar, Address Proof, Income Proof, Photo, Signature.
- Features:- Flexible amounts, 24*7 Loan available, no interest up to 10k Loan, Paperless formalities.
4.) PaySense Loan
तेजी से लोन देने के लिए PaySense Loan App बहुत ही पॉपुलर है | सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिना सैलरी स्लिप के भी लोन दे सकता है | अगर आपको एमरजैंसी लोन और किसी भी प्रकार का जरूरत है money आपको तुरंत चाहिए तो आप PaySense के जरिए लोन अप्लाई करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है |
PaySense में ज्यादातर लोग का loan approval हो जाता है | लोन एप के जरिए 5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं वह भी बहुत इनकम डॉक्यूमेंटेशन पर |
इसमें जो भी डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है वह सभी PaySense कंपनी के एंप्लॉय आपके घर पर ही आकर चेक कर लेते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती यह सभी काम बहुत ही तेजी से होता है ,आपका लोन approved हो जाता है | Sabse Sasta Personal Loan App
- Maximum Loan 5,00,000/-
- Minimum Loan 5,000/-
- Interest Rates 1.08 To 2.33% PM
- Documents:- PAN ,Adhar, Address Proof, Income Proof, Photo, Signature.
- Features:- Easy EMIs , One Click Personal Loan , Fast Disbursement.
5.) KreditBee Personal Loan App
क्या आपको urgent लोन की जरूरत है ? अगर हां ! तो आ KreditBee से तुरंत लोन ले सकते हैं और अपनी urgency को पूरा कर सकते हैं | KreditBee आपको सिर्फ 10 मिनट में लोन देने का वादा करता है, इनका प्रोसेसिंग फीस बहुत ही कम होता है , और सबसे खास बात यह है कि यह 1000 से लेकर ₹300000 तक का लोन 0% पर देता है (ऐसा कंपनी का कहना है)
यह एक trusted money lending मोबाइल ऐप है | KreditBee से अब तक 50 million से भी ज्यादा लोगों ने लोन लिया लिया है | तुरंत लोन देने के मामले में क्रेडिटबी सबसे तेजी से काम करता है
क्रेडिटबी आपको 100% ऑनलाइन और पेपरलेस लोन देता है इनकी मिनिमम EMI 2 महीने की और Maximum EMI 24 महीने तक की होती है | Sabse Sasta Personal Loan App
- Maximum Personal Loan 3,00,000/-
- Minimum Personal Loan 10,000/-
- Interest Rates :- 0% To 29.95 %
- Documents : – PAN ,Adhar, Address Proof
- Features:- Simple EMI options, 100% Online Loan Formalities, Instant Personal Loan
6.) SmartCoin Personal Loan App
अब आपको छोटे-छोटे कर्ज के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के पास जाने की जरूरत नहीं है ! Smart Coin App के जरिए आप Instant लोन ले सकते हैं वह भी बहुत कम डॉक्यूमेंटेशन के साथ |
Smart Coin App खास तौर से छोटे लोन अमाउंट के लिए बनाया गया है | Smart Coin App से लोन लेने के लिए आपको इसका ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इससे कम से कम ₹4000 और ज्यादा से ज्यादा ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं |
स्मार्ट कॉइन पर्सनल लोन एप आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की अवधि के लिए लोन प्रदान करता है | अगर आपकी क्रेडिट score अच्छी है तो आपसे प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लिया जाता है | Sabse Sasta Personal Loan App Cheapest Personal Loan Mobile App
- Maximum Loan Amount 1,00,000/-
- Minimum Loan Amount 4000/-
- Interest Rates 0% To 30%
- Documents:- PAN, Adhar ,Address Proof, Income Proof
- Features:- Instant Loan , Small loan amount, minimum processing fees, flexible repayment options.
7.) Kissht Personal Loan Mobile App
KISSHT ( किस्त) छोटे लोन लेने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन मोबाइल ऐप है यह भारत का पहला QR कोड बेसिस लोन प्रोवाइडर है जिसमें यह ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन देता है |
छोटे व्यापारियों और कम आवश्यकता वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए आप किस KISSHT App से लोन ले सकते हैं
KISSHT App से लोन लेने के लिए आपको उसका ऐप डाउनलोड करना होगा | आप अपने मोबाइल नंबर से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | उसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन की राशि निर्धारित की जाएगी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के बाद यह loan सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी | Sabse Sasta Personal Loan App | Cheapest Personal Loan Mobile App
- Maximum Loan Amount 1,00 000/-
- Minimum Loan Amount 10,000/-
- Interest Rates 18% PA
- Documents:- Adhar Card, PAN Card , Income Proof, Address Proof, Etc.
- Features:- Low Interest Rates and Processing Fees , Loan Approval in Just 5 Minutes,
Conclusion:-
ऊपर बताए गए सभी पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से है आप शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों प्रकार के लोन अपने आवश्यकता अनुसार सीधे अपने बैंक खाते में ले सकते हैं|
किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले उसके टर्म्स और कंडीशन को साथ ही उसके ब्याज दर को सावधानी पूर्वक पढ़ कर समझ लेना जरूरी होता है
Sabse Sasta Personal Loan App के बारे में यह आर्टिकल बहुत ही रिचार्ज करके अपनी लिखा हुआ है फिर भी आप अपने तरीके से रिचार्ज जरूर कर ले |
FAQs
Q- मोबाइल ऐप से लोन कितने दिन में मिल जाता है
ज्यादातर मोबाइल ऐप से लोन आपको 24 घंटे के भीतर ही मिल जाता है कुछ मोबाइल एप्स 10 से 15 मिनट में ही लोन दे देती है
Q-पर्सनल लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप जरूरी होता है?
ऐसा नहीं है बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशंस आ गए हैं जो सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स पर ही आपको लोन दे देते हैं
Q-लोन ना भरने पर क्या होता है?
अगर loan किस्त नहीं भरेंगे तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जा सकता है और साथ ही पेनाल्टी भी लगाई जाती है |
Sabse Sasta Personal Loan App