कम लागत में दवा का व्यसाये कैसे शुरू करे ?| Start Medicine Retail Business in Your Local Area

पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति इस समय डगमगा गई है। बहुत सारे लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं बड़े-बड़े बिजनेस (Business) और फैक्ट्री बंद होने के कगार पर आ गए हैं। बहुत सारे लोगों की नौकरियां भी चली गई है लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि भविष्य में क्या होगा? जहां एक तरफ दुनिया आर्थिक तंगी से गुजर रही है वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ ऐसे व्यवसाय हैं जिनका इस  महामारी में व्यवसाय और चमक गया है। कुछ ऐसे व्यवसाय भी हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में ही अच्छा ग्रोथ हासिल किया है उन्हीं व्यवसाय में से एक व्यवसाय है मेडिसिन। Start Medicine Retail Business

मेडिसिन का बिजनेस पिछले कई सालों में बहुत तेजी से grow किया है और आगे कई वर्षों तक ग्रो करता रहेगा। जब तक इस दुनिया में बीमारिया रहेंगी लोग बीमार होते रहेंगे तब तक व्यवसाय चलता रहेगा। दिन प्रतिदिन यह व्यवसाय (Business) बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 2 वर्षों में हज़ारो नए मेडिसिन और फार्मा इंडस्ट्री खुले हैं और निरंतर तेजी से खुल भी रहे हैं।

Start Medicine Retail Business with Minimum Budget | कम लागत में दवा का व्यसाये शुरू करे !

मेडिसिन का बिजनेस सुनते ही बहुत सारे लोगों के मन में यह विचार आएगा कि यह बहुत मुश्किल काम है क्योंकि इसमें अंग्रेजी आना बहुत जरूरी है पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मेडिसिन रिटेल शॉप खोलने के लिए बेसिक इंग्लिश की जरूरत होती है और अगर आपको बेसिक इंग्लिश भी नहीं आती तो आप किसी स्टाफ को रख सकते हैं जिसे थोड़ी बहुत इंग्लिश पढ़नी आती हो और कुछ दिनों के ही अभ्यास के बाद आप खुद ही दवाइयों का नाम बहुत ही आसानी से बोल पाएंगे और याद रख पाएंगेStart Medicine Retail Business

How Much Profit Margin in Medicine Business | मेडिसिन के व्यवसाय में कितना मुनाफा होता है!

मेडिसिन रिटेल शॉप बहुत तेजी से खुल रहे हैं इसका एक कारण यह भी है कि इसमें मुनाफा बहुत ही अच्छा है जिससे व्यवसाय और व्यवसाई दोनों को लाभ होता है मेडिसिन रिटेल शॉप में 25% से लेकर 90% तक का मुनाफा होता है। इसमें बहुत तरीके के अलग-अलग कैटेगरी होते हैं यह मुनाफा उसी पर निर्भर करता है।

How Much Budget is Required To Open Medicine Retail Shop? | मेडिसिन रिटेल शॉप खोलने के लिए कितने बजट की आवश्यकता होती है ?

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप जितना पूंजी लगाएंगे व्यवसाय उतना जल्दी grow करेगा यही नियम मेडिसिन रिटेल शॉप में भी लागू होता है इसमें भी आप जितना पूंजी लगा देंगे उतना अच्छा होगा पर अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो आप 3 से 4 लाख में मेडिसिन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं

मेडिसिन रिटेल शॉप के लिए Drug License कैसे बनवाए और इसमें आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगते हैं?

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक प्रोसीजर होता है उसके बाद ही ऐसा है किया जाता है इसी प्रकार मेडिसिन व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी Drug License  की जरूरत होती है जो की बहुत ही आसानी से बन जाता है
    #List of Documents Required To Get Drug License | ड्रग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची- Start Medicine Retail Business

  • सबसे पहली चीज आपके पास शॉप का रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए यह रेंट एग्रीमेंट आपको उसी समय मिल जाएगा जब आप शॉप किराए पर लेते हैं
  • आपकी शॉप की साइज कम से कम 120 स्क्वायर फिट होनी चाहिए
  • आपको अपनी दुकान का नक्शा बनवा कर सबमिट करना होगा जो कि आसानी से बन जाता है
  • आपकी शॉप में फ्रिज और एसी होना आवश्यक है जिस का बिल आपको सबमिट करना होता है
  • अगर आपने खुद फार्मासिस्ट किया है तो उसकी डिग्री या आपने किसी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को अपने यहां रखा है तो उसकी डिग्री लगती है आपको फार्मासिस्ट ड्रग ऑफिस से मिल जाएंगे जोकि आपकी आपकी सहायता करेंगे
  • आपकी क्वालिफिकेशन (qualification) कम से कम हाई स्कूल पास होनी चाहिए
  • 1 सेल्फ डिक्लेरेशन की जरूरत होती है
  • फीस चालान की कॉपी जो फीस आप जमा करते हैं उसकी एक रिसिप्ट आपको बैंक के प्राप्त होता है उसे आपको फाइल करके जमा करना होता है
  • और कुछ बेसिक चीजें जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल की कॉपी ेट्स. लगता है जिसकी पूरी जानकारी आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के ड्रग इंस्पेक्टर (DI ) से मिल जाएगी

मेडिसिन रिटेल शॉप खोलने के लिए कहां और कैसे अप्लाई करें?

मेडिसिन रिटेल शॉप खोलने के लिए आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के ड्रग ऑफिस में जाकर ड्रग इंस्पेक्टर (DI) से मिलकर आवेदन करना होता है। आपको अपने एरिया के डी आई यानी ड्रग इंस्पेक्टर से मिलना होता है जो आपको डॉक्यूमेंट (Document) से लेकर संपूर्ण जानकारी देते हैं। जिससे आप का काम बेहद आसान हो जाता है।

डी आई (DI) आपको ड्रग से संबंधित नियम और कानून भी अच्छे से समझा देते हैं जिससे आपको हमेशा सावधानी पूर्वक पालन करते रहना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो आप अपने एरिया के केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन (Chemist & Drug Association ) से संपर्क कर सकते हैं वह आपको पूरी मदद करेंगे।

रिटेल मेडिसिन ड्रग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद माल सस्ते दामों पर कहां से खरीदें!

एक बार जब आप ड्रग लाइसेंस बनवा लेते हैं तो अपनी दुकान को फर्निश (furnish) करने के बाद आपको माल यानी मेडिसिन खरीदने के लिए अपने एरिया के होलसेल मार्केट में जाकर वहां के होलसेलर (wholesaler) और डिस्ट्रीब्यूटर (Distributors) से संपर्क करना होता है वह आपसे आपका ड्रग लाइसेंस नंबर लेकर आपको आपके आवश्यकता के अनुसार थोक रेट में माल दे देंगे जिसे आप आसानी से अपनी दुकान पर रखकर ग्राहकों को अच्छे मुनाफा के साथ बेच सकते हैं। Start Medicine Retail Business

रिटेल मेडिसिन शॉप को चलाने के लिए क्या करना चाहिए?

मेरा यह मानना है कि आप अपनी दुकान पर शुरुआत में थोड़े-थोड़े ही quantity में माल रखें पर दवा की range ज्यादा रखें और जब आपके पास कोई कस्टमर (customer) आता है तो शुरुआत में आप उसे कुछ प्रतिशत का डिस्काउंट (Discount) अवश्य दें साथ ही साथ आप अपने बिजनेस को grow करने के लिए उन्हें होम डिलीवरी की सुविधा भी दे सकते हैं.

आप अपनी दुकान की सर्विस को fast रखने के लिए स्टाफ का सहारा ले सकते हैं जिससे कस्टमर को दवाइयां जल्दी मिल जाएंगी और उनका समय भी बचेगा।

हमेशा कस्टमर से अच्छा व्यवहार रखने का प्रयास करें और एक डायरी बनाकर उनका नंबर जरूर रख लें और निरंतर अंतराल पर उन्हें फोन कर कर दवाइयों के stock के बारे में पूछ ले।

दुकान में हमेशा सफाई जरूर रखनी चाहिए।- Start Medicine Retail Business

FAQs

Q- क्या मेडिसिन शॉप खोलने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी है?
A- जी नहीं शॉप खोलने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है

Q- मेडिसिन रिटेल शॉप का चालान फीस कितना लगता है?

A- 3000 पर यह area to area चेंज भी हो सकता है

Q- क्या मेडिसिन रिटेल शॉप खोलने के लिए फार्मासिस्ट जरूरी है?
A- जी हां

Q- फार्मासिस्ट बनने के लिए क्या करना होगा?
A- डी फार्मा (D.Pharma) करने के बाद आप फार्मासिस्ट बन जाएंगे

Q- ड्रग लाइसेंस बनने में कितना समय लग जाएगा?

A- एक बार आप सारा डॉक्यूमेंट जमा कर देंगे उसके बाद 1 महीने के भीतर आपको लाइसेंस मिल जाएगा

इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने एरिया के ड्रग ऑफिस जाकर संपर्क कर सकते हैं या आप हमसे ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं contact@findsupport.in

धन्यवाद! 

Share With Love

Leave a Comment