4200 पोस्ट ऑफिस नई भर्तियां | Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022 l भारतीय पोस्ट ऑफिस में बंपर भर्ती हो रही है पूरी डिटेल जानकारी ,अभी apply करें l साल 2022 में अलग-अलग job positions के लिए भारतीय डाक सर्विस ने अलग-अलग vacancies निकाली है उन्हीं में से एक वैकेंसी है डाक सेवक/ पोस्ट मास्टर का ,यह एक बेहतरीन मौका है उन छात्रों के लिए जो बहुत दिनों से इस प्रकार की सरकारी नौकरी की तलाश में थे l

Post Name Post Location
Dak Sewak (GDS), Post Master, Sorting Assist.Uttar Pradesh (Lucknow)
Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

यह पूरी तरीके थे central government job होगी और इसमें selection का पूरा प्रोसेस सेंट्रल गवर्नमेंट निर्धारित करेगा यह vacancies विशेष रिक्तियों के लिए है जैसे डाक सेवक, पोस्ट मास्टर ,sorting assistant और इनकी eligibility criteria भी अलग-अलग है इसमें अप्लाई करने के के पहले प्रत्येक छात्र/ छात्राओं को eligibility criteria जरूर वेरीफाई कर लेनी चाहिए l

Qualifications 10th and 12th
Age Limit Min. 18yrs to 40yrs
Experience Freshers / Experience Both
No. Of Vacancies 4200 [ Expected]
Job Category Government Job
Apply Mode Online
Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

Selection Process: Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद निर्धारित दिन पर written test लिया जाएगा जो भी कैंडिडेट रिटन टेस्ट क्वालीफाई कर लेगा उसे interview के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू क्लियर करने के बाद उसके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा और उसे उचित पोजीशन पर नियुक्त किया जाएगा l

Official Website https://www.indiapost.gov.in/
How To Apply Online | Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

किसी भी सरकारी application form को भरने के पहले बहुत ही सावधानी पूर्वक ध्यान से पहले सारे नियमों को पढ़ लेना चाहिए, आइए जानते हैं की ऑनलाइन application कैसे भरना है l

  • सबसे पहले पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए इसके official website पर जाए l
  • उसके बाद उपर्युक्त दिए गए जॉब पोजीशन से संबंधित नोटिफिकेशन को Recruitments section में खोज ले l
  • उस job position पर क्लिक करके अपनी eligibility criteria को चेक कर ले l
  • फिर आप अपनी Gmail ID से Login करके मांगी गई जानकारी को सही-सही, अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार भर दे l
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दें l
  • आखिर में application fee करने को कहा जाएगा आप ऑनलाइन UPI/ डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं l
  • उसके बाद ही आपका फॉर्म successfull submit किया हुआ माना जाएगा l
  • सारी formality होने के बाद आखिर में application फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर Hard कॉपी अपने पास आगे के reference के लिए जरूर रख ले l

Note : Online Application Fee is Non Refundable

Documents Required to Apply | Uttar Pradesh GDS/ Postmaster Jobs in 2022

Online apply करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जो कि इस पोस्ट के लिए required होगी इसे आपको जरूर जान लेना चाहिए अन्यथा आपका अप्लीकेशन अमान्य होगा या असफल माना जाएगा और आपका मेहनत और पैसा दोनों व्यर्थ हो जाएगा l

  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, कम से कम कक्षा 10 तक का scan copy l
  • Self Photograph scan copy
  • Self Signature scan copy
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र scan copy
  • जाति प्रमाण पत्र scan copy ( If required)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (अगर है तो) not necessary

Examination Pattern and Syllabus: Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

Application form और Registration formality पूरी करने के बाद आपको आपके संबंधित Gmail ID पर परीक्षा से संबंधित सभी Notification मिल जाएंगे l

इस प्रकार की परीक्षा कम से कम 3 घंटे की होती है पर आज की परिस्थिति को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि परीक्षा के समय कुछ फेरबदल जरूर हो सकता है आखरी निर्णय आपको India Post के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या नोटिफिकेशन के जरिए भी पता चल सकता है l

Syllabus: Uttar Pradesh Post Office New Jobs

बाकी परीक्षाओं की तरह यह परीक्षा बहुत मुश्किल नहीं होती है कोई भी विद्यार्थी अगर मन लगाकर दृढ़ निश्चय के साथ और समय सारणी बनाकर अच्छे से तैयारी करें तो इनकी इस परीक्षा को आसानी से क्लियर किया जा सकता है इस में पूछे जाने वाले प्रश्न General Knowledge, English language, Reasoning abilities और Mathmatics से होंगे l

5 Best Government Jobs in India After 12th

Post Office Job | GDS/ Postmaster परीक्षा की तैयारी कैसे करें !

इस तरीके के परीक्षाओं के लिए आप ऑनलाइन सर्च करके पिछले कई वर्षों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों को देखकर स्वयं या किसी के माध्यम से इसे हल करके और इसके पैटर्न को समझ कर एक अंदाजा लगा सकते हैं l

इसकी तैयारी करने के लिए आप घर पर ही इसके पैटर्न से संबंधित किताबों के सवालों को हल करने का अभ्यास करें यह बहुत बड़ा परीक्षा नहीं होता है फिर भी कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए आपको रोजाना 3 से 4 घंटे क्रमबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी होगी l

ऑनलाइन बहुत सारे टेस्ट होते हैं जिसे ज्वाइन करके आप परीक्षा का अनुभव ले सकते हैं और साथ ही साथ अपनी गुणवत्ता को भी जा सकते हैं अगर आपको लगता है आप किसी एक विषय में कमजोर है तो उस विषय पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है l

Interview की तैयारी कैसे करें | Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022

GDS/Postmaster परीक्षा को सफलतापूर्वक pass कर लेने के बाद selected candidates को कॉल और ई-मेल के जरिए बताया जाएगा उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए एक निर्धारित समय पर बुलाया जाएगा

इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इंटरव्यू में जाने के पहले अपने सभी original डॉक्यूमेंट अपने साथ रख ले, समय से 30 मिनट पहले जरूर पहुंच जाए, इंटरव्यू हॉल में बैठकर ज्यादा ना बोले, साफ और लाइट कलर के कपड़े पहने, ज्यादा इधर-उधर ना देखें चेहरे पर एक मुस्कान रखें और बिना घबराए पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दें l

जिन प्रश्नों का उत्तर आपको नहीं पता उसे झूठ ना बोलें उन्हें स्पष्ट बता दें कि यह प्रश्न का जवाब आपको नहीं पता l सबसे उचित व्यवहार करें किसी को भी ज्यादा लुभाने की कोशिश ना करें l

आप चाहे तो किसी प्रोफेशनल इंटरव्यू कोर्स को ज्वाइन करके एक अनुभव ले सकते हैं इससे भी आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप अपने अंदर की कमियों को जानकर उसे ठीक प्रकार से प्रजेंट कर सकेंगे

FAQs

GDS/ Postmaster की परीक्षा फीस कितनी है?

आमतौर पर ₹100 फीस है l कुछ विशेष के category के लिए माफ है l

GDS/ Postmaster की salary कितनी है?

India Post की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार शुरू में 12500 to 19500 रखी गई है l

GDS/Postmaster job के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?

इस पोजीशन के लिए कम से कम 10th पास होना अनिवार्य हैl

GDS/ Postmaster job के लिए है apply कैसे करें?

Official Website पर जाकर recruitment section में related job पर क्लिक करके apply कर सकते हैं l

Share With Love

2 thoughts on “4200 पोस्ट ऑफिस नई भर्तियां | Uttar Pradesh Post Office New Jobs in 2022”

Comments are closed.