{Xero Accounting Software India in Hindi} Introduction : Accounting Softwares की वजह से आज के समय में कंपनी या व्यापार का लेखा-जोखा रखना बहुत ही सरल हो गया है नए-नए तकनीक की मदद से एकाउंटिंग को भी सॉफ्टवेयर के जरिए बहुत आसान कर दिया गया है ,सब कुछ बस एक क्लिक से ही आपके सामने मौजूद हो जाता है
Accounting Softwares के जरिए हम नए बिल जनरेट करते हैं, सभी खरीद बिक्री (Purchase and sales) maintain करते हैं, बैंक और कैश का मिलान कर सकते हैं ,अपने business का लाभ और हानि (Profit & Loss) जान सकते हैं , साथ ही आर्थिक चिट्ठा (Balance sheet) भी तैयार कर सकते हैं ,
इसके अलावा हम अपने Tax Liability, Inventory ,GST Returns भी कर सकते हैं l मार्केट में बहुत प्रकार के अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध है पर आज हम जानेंगे Xero Accounting Software India in Hindi
What’s Xero Accounting Software India in Hindi?
Xero Accounting Software वास्तविकता में एक मॉडल Bookkeeping टेक्निक और सॉफ्टवेयर है भारत में जिस प्रकार Bookkeeping के लिए Tally का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार दूसरे बड़े देशों में Xero Accounting Software का इस्तेमाल किया जाता है इस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में Bookkeeping और accounts finalization से संबंधित सभी फीचर्स उपलब्ध है l
यह एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर सन 2006 में मार्केट में आया था और उसके बाद से धीरे-धीरे इसने मार्केट में अपनी एक मजबूत पकड़ बना ली है l यह न्यूजीलैंड based कंपनी है जो कि ऑस्ट्रेलिया के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड भी है यह अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर एक cloud based सॉफ्टवेयर है l
इसका डैशबोर्ड बहुत ही सिंपल और उन सभी एकाउंटिंग संबंधित चीजों से युक्त है जिसका इस्तेमाल किसी भी व्यापार में प्रतिदिन (day to day) किया जाता है l जीरो अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में आप अपने खरीद,बिक्री, खर्चे, देनदार, लेनदार बैंक, (Sales, Purchase , Expenses, Debtors, Creditors , Bank, Assets & Liability, GST, Payroll) से संबंधित सभी एंट्री कर सकते हैं,
Xero Accounting Software विदेशों में बहुत ही प्रचलित है यह यूनाइटेड स्टेट्स, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, हॉन्गकोंग जैसे और भी बहुत सारे देशों में बुक्कीपिंग और एकाउंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है ,
भारत में यह सॉफ्टवेयर अभी उतना प्रचलित नहीं है फिर भी अगर आप Tally से इसकी तुलना करेंगे तो आप पाएंगे कि यह सॉफ्टवेयर टैली से बहुत एडवांस है और बहुत ही सिंपल है, इसके द्वारा दिया गया data पर भी आप आसानी से विश्वास कर सकते हैं l इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि बहुत बड़े-बड़े देश इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं l
Features of Xero Accounting Software in Hindi
आइए जानते हो Xero Accounting Software के कुछ features के बारे में जिसके वजह से यह accountant का पसंदीदा अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और बहुत सारे बड़े देशों में भी यह एक चर्चित सॉफ्टवेयर के रूप में जाना जाता है l Xero Accounting Software India in Hindi

- Sales & Purchase Invoice इस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने व्यापार के खरीद और बिक्री की एंट्री कर सकते हैं और समय आने पर बकाया राशि आपके Dashboard पर खुद ही लाल रंग से दिखने लगता है l
- Expenses व्यापार में होने वाले सभी खर्चो की इंट्री इसमें बेहद आसानी से किया जाता है इसके लिए आपको Dashboard में बने बिजनेस सेक्शन में जाकर सभी खर्चों से संबंधित एंट्री कर सकते हैं l
- Send Invoice जो भी बिल आप बनाते हैं आप उसे डायरेक्टली कस्टमर को शेयर कर सकते हैं इसकी यह फीचर बहुत बढ़िया है क्योंकि इससे paper less बिजनेस को बढ़ावा मिलता है l Xero Accounting Software India in Hindi
- Accept Payment Xero Accounting Software, इंटरनेशनल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और यह बहुत सारे देशों में इस्तेमाल किया जाता है इसमें जो भी फीचर है वह इंटरनेशनल मार्केट को देखते हुए रखे गए हैं इसीलिए इसमें stripe और PayPal जैसे और भी कंपनियों को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए इंटीग्रेशन किया हुआ है जिससे आप ‘pay now’ पे क्लिक करके डायरेक्टली पेमेंट कर सकते हैं l
- Bank Reconciliation जैसा कि हम जानते हैं यह एक ऑनलाइन अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है इसलिए यह सॉफ्टवेयर हमें मौका देता है कि हम अपने बैंक हो इस सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ दें ऐसा करने पर जभी भी हम बैंक से पैसा किसी को भेजते हैं या बैंक में पैसा आता है तो वह सारा ट्रांजैक्शन इसके Dashboard में ही दिखता है l जो भी पैसा आया या गया उससे संबंधित आपने कोई Invoice पहले से ही अगर जनरेट करके रखी है तो यह अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उस बिल को खुद से ही reflect करने लगेगा ताकि आप आसानी से उस पैसे को उस बिल के अगेंस्ट में एडजेस्ट कर सकें l
- Pay Bills Xero Accounting Software में stripe और PayPal जैसे बड़े कंपनियों के इंटीग्रेशन मौजूद है जिसके जरिए आप किसी Invoice के अगेंस्ट में यहीं से सीधे कस्टमर को पेमेंट कर सकते हैं l
- Profit & Loss Statement Dashboard में accounting section में जाकर आप अपने व्यापार के लाभ और हानि को देख सकते हैं , आपको इस सेक्शन में ग्रॉस प्रॉफिट और नेट प्रॉफिट दोनों दिखाई देगा l आप वहां पर आसानी से अपने अनुसार date select करके किसी भी महीने का या पूरे साल का Profit & Loss जान सकते हैं l
- GST Returns आप जो भी ट्रांजैक्शन इस सॉफ्टवेयर में करते हैं उसमें अगर GST है तो यह सॉफ्टवेयर GST को एक जगह कलेक्ट करते जाता है l जब आप अकाउंटिंग सेक्शन में जाकर GST Returns में जाते हैं तो वहां पर आप आसानी से selected period का GST देख सकते हैं और उसे तय समय पर भुगतान भी कर सकते हैं l
- File Management इसमें आप ईमेल या दूसरे किसी भी original scanned डॉक्यूमेंट को save कर सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं आप इसमें अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके रख सकते हैं l
- Inventory Management किसी भी व्यापार में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स होते हैं और उनका मैनेजमेंट रखना बहुत ही आवश्यक होता है l इस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए आप हर प्रकार के प्रोडक्ट की क्वालिटी उसका सेल उसकी stock को आसानी से समझ सकते हैं l इसके लिए आपको बिजनेस सेक्शन में जाकर products & services में जाना होता है और वहां पर जाकर आप सभी प्रोडक्ट के Inventory को देख सकते हैं l
- Analytics Reports रिपोर्ट सेक्शन में जाकर कंपनी के financial growth, cash flow, balance sheet और भी बहुत सारे चीजें जान सकते हैं l किसी भी व्यापार का रिपोर्ट व्यापार की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है जिससे कि व्यापारी को यह पता चल सके की व्यापार की दिशा क्या है l xero Accounting Software में विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट्स होते हैं जिनके जरिए आप व्यापार के हर एक financial transactions को category-wise देख सकते हैं l Xero Accounting Software India in Hindi
Who can use Xero Accounting Software | Hindi
Xero Accounting Software स्पेशली छोटे व्यवसाय के लिए डिजाइन किया गया है हालांकि जिनका काम बड़े स्केल पर होता है वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं l इसका डाटा globally acceptable है, यह बहुत ही सिंपल तरीके से इसे बनाया गया है इसमें हर वह फीचर्स है जो एक व्यापार की जरूरत होती है l
दूसरे जीरो अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उन लोगों के लिए भी एक बेहतरीन opportunity है जो लोग अकाउंटिंग या बुक्कीपिंग का कार्य करते हैं, जिसके जरिए वह टैक्स फाइलिंग , प्रॉफिट एंड लॉस, बैलेंस शीट ,यह सभी चीजें बहुत ही कम समय में और आसानी से तैयार कर सकते हैं और एक अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं l
Xero Accounting Software Price in India
EARLY | GROWING | ESTABLISHED |
---|---|---|
Rate : 480/per month | Rate : 1560/per month | Rate : 3195/per month |
Xero Accounting Software India in Hindi FAQs
क्या xero Accounting Software पार्टी वाइज outstanding बताता है ?
इसमें आप पार्टी वाइज आउटस्टैंडिंग जान सकते हैं इसके लिए आपको एकाउंट्स में रिपोर्ट सेक्शन में जाना होगा l
क्या इसमें stock कम होने का नोटिफिकेशन आता है ?
जी हां इसमें आप इन्वेंटरी को ट्रैक कर सकते हैं इसे आप रिपोर्ट सेक्शन में जाकर कर सकते हैं
क्या इसके जरिए GST prepare करके डायरेक्टली पेमेंट भी किया जा सकता है ?
इसके जरिए जीएसटी रिटर्न फाइल किया जाता है और डायरेक्टली पेमेंट भी किया जा सकता है
जीरो अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में दूसरे करेंसीज में ट्रांजैक्शन या पैसों का लेनदेन किया जा सकता है ?
Xero Accounting Software इंटरनेशनल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमें आप दूसरे देशों की करेंसी में भी पेमेंट का लेनदेन कर सकते हैं l
क्या इसे मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं इसका कोई मोबाइल एप्लीकेशन है
यह मोबाइल फ्रेंडली है और इसका मोबाइल app है जिसे आप गूगल प्ले पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं l