[FREE 1000 Subscribers] Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye | Tips To Increase YouTube Subscribers

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye | Tips To Increase YouTube Subscribers | How To Increase YouTube Subscribers | Subscribers Kaise Badhaye.

जब भी हम लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यूट्यूब का ही नाम आता है | यूट्यूब से आज के समय में लोग घर बैठे ही अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |

सबसे अच्छी बात की यूट्यूब पर आप घर बैठे ही मोबाइल से वीडियो बनाकर फ्री में ही अपलोड कर सकते हैं |इसका यूट्यूब आपसे कोई पैसा नहीं लेता बल्कि इसके बदले में यूट्यूब आपको पैसा देता है |

कितना अच्छा काम है कि सिर्फ वीडियो बनाकर डालो और पैसा कमाओ | कुछ लोग तो सिर्फ अपने दिन भर के काम को ही रिकॉर्ड करके उसकी अच्छे से एडिटिंग करके यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं जिसे हम Vlogging कहते हैं, ऐसा करके लाखों रुपए कमाते हैं |

एक नए Youtubers के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसे शुरुआत में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है और उसके बाद ही उसका यूट्यूब चैनल Monetize होता है यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद उसकी यूट्यूब पर कमाई शुरू होती है |

It’s Hard For New Youtubers To Get 1k Subscribers

शुरू में किसी भी Youtubers को 1000 सब्सक्राइबर्स प्राप्त करने में बहुत समय लगता है और इसी कारण बहुत सारे youtubers यूट्यूब छोड़ भी देते हैं |

कुछ भाग्यशाली लोग ऐसे भी होते हैं जिनका कोई एक वीडियो वायरल हो जाने पर उनके वॉच टाइम और subscribers दोनों पूरे हो जाते हैं! पर ऐसा सबके साथ नहीं होता है !

आइए जानते हैं कि हमें क्या करना चाहिए जिससे कि हम 1000 सब्सक्राइबर्स जल्द से जल्द फ्री में प्राप्त कर सकें और अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा सकें | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye ( Tips to increase youtube subscribers)

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

Make Small Goals Initially

सभी नए youtubers यूट्यूब पर जब भी चैनल बनाते हैं तो उनके goals बहुत बड़े होते हैं और उम्मीद भी बहुत ज्यादा होती है , यही हम लोगों की सबसे बड़ी गलती है | हम जिनसे inspire होकर यूट्यूब चैनल बना रहे हैं हमें उनके पुराने वीडियोस देखनी चाहिए जिससे हमें पता चलेगा कि उन लोगों को भी शुरू में सब्सक्राइबर और views नहीं मिलते थे |

सबसे महत्वपूर्ण काम जो आपको करना है कि आप लोगों को छोटे छोटे target बनाने हैं जिससे कि आप लोगों को कभी भी हताशा नहीं होगी | Target शुरू में छोटे रखेंगे तो अचीवमेंट मिलेगी जिससे आपको मोटिवेशन मिलेगा |

आइए मैं आपकी थोड़ी और मदद कर देता हूं ,एक चार्ट बनाकर इसे समझते हैं :- (Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye)

1st Month 0 – 50 Subs
2nd Month50 – 200 Subs
3rd Month200 – 350 Subs
4th Month350 – 500 Subs
5th Month 500 – 700 Subs
6th Month700 – 900 Subs
7th Month 900 – 1200 Subs
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye | Tips To Increase YouTube Subscribers

ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार अगर आप अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर के टारगेट set करते हैं तो आपको जरुर सफलता मिलेगी और

आप इससे कई गुना बेहतर कर पाएंगे इसीलिए टारगेट को बहुत छोटा रखें बड़े टारगेट बनाने पर असफल हो जाएंगे और निराशा हाथ लगेगी |

11 Tips To Increase YouTube Subscribers | Youtube Par Views Kaise Badhaye?

आई कुछ कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं जिनको अप्लाई करके आप अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं | बहुत सारे सक्सेसफुल youtubers इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करते हैं :-

1.) Make Fresh Content (High Quality Script )

हर व्यक्ति को कुछ नया देखने या सुनने की चाहत होती है आज के समय में यूट्यूब पर लगभग हर टॉपिक पर वीडियोस बन चुके हैं इसलिए आपको यह देखना है कि कौन सी टॉपिक अभी एकदम फ्रेश है यानी एकदम नई है |

अगर आप fresh topic पर वीडियो बनाते हैं तो आपके वीडियो के वायरल होने के चांसेस बढ़ जाएंगे इसके लिए आप google trend का इस्तेमाल कर सकते हैं और वर्तमान में नए-नए टॉपिक को खोज सकते हैं |

2.) Make Video On Trending Topics

दुनिया में रोज नए-नए चीजें हो रही है, आपको देखना है कि कौन सी चीज ऐसी है जो आजकल trend में चल रही है | ऐसे ही टॉपिक्स को आपको सर्च करना है और उन्हीं पर वीडियोस बनाने है |

अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपको जल्दी Views मिलेंगे और आपके सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ेंगे | अगर आप ने अभी तक यूट्यूब चैनल नहीं बनाया है और बनाने की सोच रहे हैं तो आप शुरुआत में जो टॉपिक न्यूज़ में या यूट्यूब पर चल रहा है उन्हीं टॉपिक्स के ऊपर ज्यादा वीडियोस बनाइए इससे आपको सब्सक्राइबर और views दोनों जल्दी मिलेंगे |

3.) Make Video Length Under 5 Minutes

आज का समय छोटे वीडियोस देखने का है , बड़े वीडियोस कम ही देखे जाते हैं | एक बार जब कोई youtuber फेमस हो जाता है तब लोग उसके बड़े वीडियोस भी देखते हैं , पर शुरुआत में आप छोटे वीडियोस बनाकर अपलोड करें |

अगर आपके वीडियो का समय 5 मिनट या उससे कम होगा तो लोग आपका पूरा वीडियो देखेंगे और इससे यूट्यूब को भी लगेगा कि लोग आपके वीडियोस पसंद कर रहे हैं |

और वह आपके वीडियोस को और लोगों को भी suggest करेगा इसलिए शुरुआत में हमेशा छोटे वीडियोस पर फोकस करें | जिससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

4.) Use Top Quality Trailers And End Screen

First Impressions is Last Impressions यही मार्केटिंग का सबसे बड़ा नियम है आपका वीडियो आपका एक प्रोडक्ट है जिसे आपको यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है |

इसके लिए आपको अपने वीडियो के कंटेंट के साथ-साथ वीडियो के ट्रेलर यानी शुरुआत के कुछ सेकंड अच्छे से प्रोफेशनल तरीके से बनाने चाहिए |

जिससे कि आपके ऑडियंस को यह लग जाए कि वह एक अच्छा क्वालिटी का कंटेंट देखने जा रहे हैं और शुरू में ही वह सब्सक्राइब का बटन दबा दें |

जब आप वीडियोस खत्म कर रहे हो ठीक उसी समय आपको एक अच्छा सा end screen यानी कि जिस प्रकार वीडियो को प्रोफेशनल लोग समाप्त करते हैं उसी प्रकार से वीडियो को बनाकर समाप्त करें जिससे कि लोग जाते जाते आपके वीडियो को सब्सक्राइब करते हुए जाए | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

5.) Thumbnails Can Make Big Difference

जो दिखता है वही बिकता है , कम से कम यूट्यूब में तो ऐसा ही होता है | आपने अगर बहुत अच्छा वीडियो बना भी लिया लेकिन लोग video को नहीं देख रहे है, तो फिर ऐसे वीडियो का क्या फायदा ? सारा मेहनत बेकार !

अपने वीडियो के Thumbnail को (Attractive)आकर्षित बनाए | हमेशा ऐसे शब्द का इस्तेमाल करें जिससे कि लोग आप के वीडियो पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए |

उदाहरण के लिए आप दूसरों के Thumbnails को देख सकते हैं वह किस प्रकार से Thumbnail बना रहे हैं जिससे कि उनके वीडियोस पर millions में view आ रहा है, और subscribers भी बढ़ते जा रहे हैं, उसी प्रकार से आप भी thumbnail बनाएं |

Thumbnails बनाने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है या वेबसाइट है canva.com. मैंने canva का ऐप डाउनलोड करके रखा है और उसी से Thumbnail बनाता हूं | इससे Thumbnail बनाना बहुत ही आसान हो जाता है, आप भी कोशिश करके देखें |

6.) Request Your Viewers To Subscribe To Your Channel

अगर आपने एक अच्छा वीडियो बनाया है , आपको विश्वास है कि लोग आपके वीडियो को जरूर पसंद करेंगे तो आप अपने वीडियो के शुरू में या बीच में अपने दर्शकों से आपके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए बोले |

अपने दर्शकों से बोले कि आपके सब्सक्राइब करने से आपको मोटिवेशन मिलेगा और आप और भी बेहतर कर पाएंगे | इस प्रकार से दर्शकों को बोलने से बहुत सारे आपके दर्शक जरूर आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे

ऐसा बहुत सारे लोग करते भी हैं इसलिए आप जब भी कोई वीडियो बनाए तो अपने दर्शकों को आपके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए निवेदन (request) करें | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

7.) Upload Videos Consistently On YouTube

यूट्यूब पर channel बनाना बहुत आसान है , यूट्यूब पर वीडियो बनाना भी आसान है ,पर यूट्यूब पर कंसिस्टेंट यानी निरंतर वीडियो बनाकर अपलोड करते रहना यह थोड़ा मुश्किल काम है |

यहीं पर बहुत सारे youtubers गलती करते हैं जिसके कारण उनके सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ते हैं | कोई भी व्यक्ति अगर आपके चैनल को सब्सक्राइब कर रहा है तो वह चाहता है कि आप इस तरीके कंटेंट और बनाएं |

अगर आप कंटेंट कम upload करेंगे तो लोग आपके चैनल को unsubscribe कर सकते हैं | ज्यादा वीडियोस बनाने से यूट्यूब आपके वीडियोस को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा जिससे आपको ज्यादा subscribers और वॉच टाइम दोनों मिलेंगे |

आप चाहे तो एक हफ्ते का शेड्यूल (schedule) बना कर काम कर सकते हैं और उसी शेड्यूल के हिसाब से वीडियो अपलोड करते रहिए |

अगर आपने निर्णय लिया है कि आप हफ्ते में 4 वीडियोस अपलोड करेंगे तो आप 4 वीडियोस ही अपलोड करें , इससे यूट्यूब को लगेगा कि आप कंसिस्टेंट हैं और आपके सब्सक्राइबर भी आपके वीडियोस का इंतजार करेंगे | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

8.) Reply Every Comments Of Your Videos

शुरुआत में किसी भी Youtubers के पास ज्यादा कमेंट नहीं आते हैं, लेकिन जो भी कमेंट आ रहे हैं अगर आप उनका अच्छे से जवाब देते हैं और उनके समस्या का समाधान करते हैं तो यही लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं |

जरूरी नहीं कि जिस ने कमेंट किया हो या जिसने आप का वीडियो देखा हो उसने आपके चैनल को सब्सक्राइब भी किया हूं इसलिए हर कमेंट का अच्छे से जवाब देने का प्रयास करें ताकि वह आपके जवाब से खुश होकर आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करें इससे भी आपके साथ साइबर बढ़ेंगे |

अपने Viewers के कॉमेंट पर हमेशा अच्छा रिप्लाई करें | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye | Tips To Increase YouTube Subscribers

9.) Paid Promotions May Increase Your Subscribers Fast

अगर आपको अपने कंटेंट पर भरोसा है साथ ही आपके अंदर धैर्य भी है तो आपके subscribers जरूर बढ़ेंगे पर उसमें थोड़ा समय लग सकता है | लेकिन अगर आपके अंदर patience नहीं है और आप चाहते हैं कि आपके subscribers जल्द से जल्द बढ़ जाए तो उसके लिए आपको paid Promotions प्का सहारा लेना होगा |

Paid Promotions यानी कि आपको Google ads के जरिए आपके वीडियो को promote करना होगा | जिससे कि यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना शुरू कर देगा |

इसके बदले में आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं | बहुत सारे Youtubers ऐसा करके अपने subscribers बढ़ाते हैं | यह ads बहुत महंगे भी नहीं होते आप चाहे तो गूगल ऐड पर जा कर यह सारा तरीका (Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye) समझ सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके तब subscribers को बढ़ा सकते हैं | Invest Money To Earn Subscriber

10.) Identify Your Videos Which Get More Views

आपने अगर 10-15 वीडियो बना लिए हैं तो जाहिर सी बात है उनमें से कुछ वीडियोस पर आपके ठीक-ठाक views आए होंगे आपको ऐसे वीडियो को देखना है जिस पर आपके दूसरे वीडियो की तुलना में ज्यादा views है |

आपको उसी प्रकार के कंटेंट्स ज्यादा क्रिएट करने हैं जिससे कि आपको ज्यादा views मिले और आपके ज्यादा सब्सक्राइबर बड़े | ऐसा करने के लिए आपको शुरुआत में जल्दी-जल्दी वीडियोस अपलोड करने होंगे |

आपको थोड़ा अपने वीडियोस पर रिचार्ज करना होगा जिससे आपको यह पता चल सके कि किस प्रकार के वीडियोस को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

11.) Use Popular Hashtags And Tags in Video Description

वीडियोस बनाना तो हम सभी जानते हैं लेकिन सिर्फ वीडियो बनाकर अपलोड कर देने से काम पूरा नहीं होता है, जब तक की वीडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छे से ना लिखा हो | यूट्यूब चाहता है कि आप वीडियो के बारे में एक शॉर्ट डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें |

इसलिए जब भी वीडियो बनाएं उसके बारे में short description जरूर लिखें और साथ ही अपने दूसरे social साइट्स के लिंक भी दे दे जिससे कि लोग आपको दूसरी sites पर भी फॉलो करें |

अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में hashtags (#) लगाना ना भूले | आपके वीडियो से संबंधित जितने भी hashtags है और जो भी पॉपुलर हेस्टैक्स है उन्हें भी डिस्क्रिप्शन में जरूर लिखें |

डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद youtube studio में जाकर अपने वीडियो के Tags जरूर लगाना चाहिए | जितने भी पॉपुलर और आपके वीडियो से रिलेटेड Tags है, उनका इस्तेमाल करें जिससे कि यूट्यूब को पता चल सके कि यह वीडियो किस चीज के बारे में है |

अगर आपने सही वायरल Tags लगा दिया तो आप का वीडियो भी वायरल हो सकता है उसके बाद आपके सब्सक्राइबर और वॉच टाइम दोनों बहुत ही आसानी से बढ़ जाएंगे | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

How To Grow Your YouTube Channel?

एक बार अगर आपने यूट्यूब के 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर भी लिया, लेकिन उसके बाद आपका चैनल ग्रो (grow) नहीं कर रहा है तो आपको कोई विशेष फायदा नहीं मिलने वाला, क्योंकि जब आपका चैनल grow करेगा तभी आपकी इनकम (earnings) भी बढ़ेगी |

अगर आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल के ग्रोथ पर ध्यान देना होगा | आइए जानते हैं कि आपको किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे आपका यूट्यूब चैनल ग्रो करेगा और आप घर बैठे ही ऑनलाइन यूट्यूब से पैसा कमा सकेंगे (earn money online from youtube )

  • हमेशा सही जानकारी देने का प्रयास करें कभी भी अपने फायदे के लिए गलत बात ना बोले |
  • एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें इससे viewers का विश्वास बढ़ता है |
  • कंसिस्टेंटली (consistently) वीडियोस बनाते रहे ऐसा नहीं कि कुछ दिन के बनाने के बाद बंद कर दें |
  • वीडियो बनाने से पहले कंटेंट के बारे में रिसर्च जरूर कर ले |
  • पैसे कमाने के पीछे नहीं अच्छी क्वालिटी के वीडियो बनाने के पीछे जाए, पैसा आपके पीछे आएगा |

Conclusion:-

आज आपने जाना है कि किन किन तरीकों से आप अपने यूट्यूब चैनल को grow कर सकते हैं और अपने subscribers को बढ़ा सकते हैं | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye यह समस्या नए youtubers को हमेशा झेलनी पड़ती है | लेकिन जिस प्रकार मैंने आपको आज यहां बताया है अगर आप ठीक उसी प्रकार काम करेंगे तो आप को बहुत जल्दी सब्सक्राइब बढ़ते हुए नजर आएंगे |

आशा करता हूं मैं अपनी बात आपको आसान शब्दों में समझा पाया हूं और आपको मेरी बात समझ में आ गई है | अब इसी उम्मीद के साथ इस पोस्ट को समाप्त करता हूं |

उम्मीद है कि आप सभी जल्द ही यूट्यूब पर अपना पहला ($100) कमाई करेंगे और भविष्य में इससे बहुत अच्छा पैसा कमा पाएंगे | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

FAQs About Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

Q- Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर्स कितने दिनों में कंप्लीट करना होता है ?

A- यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के लिए कोई विशेष अवधि नहीं दी गई है | इसे आप कभी भी पूरा कर सकते हैं |

Q- क्या यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए paid Promotion भी कर सकते हैं ?

A- जी हां ! आप अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए गूगल एड्स की मदद से अपने वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं |

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

Share With Love
Up To $10k Online Payday Loan Instant Approval 2022 | Best Payday Loan Provider USA 2022
Up To $10k Online Payday Loan Instant Approval 2022 | Best Payday Loan Provider USA 2022