[YouTube Shorts से 12 तरीकों से पैसे कमाए ] Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye :- जबसे टिक टॉक भारत में बैन हुआ है तब से यूट्यूब नए-नए फीचर (features) अपने क्रिएटर्स को लुभाने के लिए लाता रहा है| यूट्यूब ने Youtube shorts फीचर को लाया है क्योंकि वह जानता है कि अब छोटे वीडियोस ज्यादा consume हो रहे हैं|

भारत में यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स की भी बहुत तेजी से संख्या बढ़ रही है क्योंकि यूट्यूब में हाल ही में अनाउंसमेंट (announcement) कर दी है कि अब youtube shorts से भी पैसा कमाया जा सकता है |

आइए अब हम जानते हैं कि Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि इसकी पूरी प्रक्रिया कैसे काम करती है |

What is Youtube Shorts in Hindi?

YouTube Shorts, YouTube पर एक नई सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं (users) को टिकटॉक के समान short-videos बनाने और share करने के लिए बनाई गई है।

उपयोगकर्ता (users) विभिन्न प्रकार के रचनात्मक उपकरणों (creative tools), जैसे विभिन्न अलग प्रकार के कैमरा, गति नियंत्रण(speed control) और एक संगीत पुस्तकालय (music library) का उपयोग करके वीडियो रिकॉर्ड और edit कर सकते हैं।

YouTube Shorts Videos 60 सेकंड तक हो सकती है और इसे YouTube ऐप पर एक समर्पित फ़ीड के माध्यम से खोजा जा सकता है।

अपने स्वयं के शॉर्ट्स बनाने और share करने के अलावा, users प्लेटफ़ॉर्म पर अन्य शॉर्ट्स के साथ comments, likes और share करके भी बातचीत कर सकते हैं।

YouTube शॉर्ट्स में “शॉर्ट्स चैलेंज” नामक एक facility भी शामिल है, जो उपयोगकर्ताओं को विशेष प्रकार के थीम या संकेतों के साथ चुनौतियों को बनाने और उनमें भाग लेने की अनुमति देती है। फीचर में एक म्यूजिक लाइब्रेरी भी है जहां आप अपने वीडियो में म्यूजिक जोड़ सकते हैं।

यूट्यूब ने अपने शॉर्ट फीचर में विज्ञापन के द्वारा क्रिएटर को यूट्यूब शार्ट से इनकम करने की भी अनुमति दे दी है जिससे अब छोटे वीडियोस बनाकर भी लोग अच्छा पैसा कमा सकते है।

YouTube शॉर्ट्स Android और iOS उपकरणों के लिए YouTube ऐप पर उपलब्ध है और वर्तमान में इसे चुनिंदा देशों में रोल आउट किया जा रहा है।

शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सामग्री की बढ़ती लोकप्रियता और टिकटॉक के उदय के साथ, YouTube शॉर्ट्स का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सामग्री बनाने और खोजने का एक नया तरीका प्रदान करना है। Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

What is Youtube Shorts Fund in Hindi ?

YouTube शॉर्ट्स फंड , YouTube द्वारा बनाया गया एक फंड है जो प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट्स बनाने वाले क्रिएटर के लिए बनाया गया है। इस फंड का उपयोग उन क्रिएटर्स को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए किया जाएगा जो बेहतरीन तरीके से Youtube शॉर्ट वीडियोस बना रहे हैं |

फंड का उपयोग उन क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए किया जाएगा, जिनके वीडियो monetization के योग्य हैं, और क्रिएटर की कमाई की राशि उनके वीडियो की लोकप्रियता और जुड़ाव पर निर्भर करेगी।

United States, भारत और अन्य देशों में जहां शॉर्ट्स उपलब्ध हैं, क्रिएटर्स की सहायता के लिए YouTube शॉर्ट्स फंड में $100 मिलियन का निवेश करेगा।

यह फंड यूट्यूब के प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स की मदद करने और उन्हें आय के नए अवसर प्रदान करने के प्रयासों का हिस्सा है। कंपनी शॉर्ट-फ़ॉर्म वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता को पहचानती है और क्रिएटर्स को high quality वाले शॉर्ट्स बनाने के लिए आवश्यक संसाधन (features) प्रदान करना चाहती है। Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

भारत में यूट्यूब शॉर्ट्स से कितना पैसा कमाया जा सकता है? | How Much Money Can Be Made From Youtube Shorts in India?

भारत में एक क्रिएटर YouTube शॉर्ट्स से कितनी कमाई कर सकता है, यह निर्भर करता है कि क्रिएटर की वीडियो की क्वालिटी कैसी है उस पर लोगों का views कितना आ रहा है और साथ ही उस पर विज्ञापन कितनी बार दिखाएं जा रहा है।

YouTube ने भारत में creators के लिए कमाई के आंकड़ों की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह कहा है कि मंच के विज्ञापन कार्यक्रम के माध्यम से निर्माता अपने शॉर्ट्स से अच्छी खासी कमाई करने में सफल होंगे |

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वीडियो का monetization, YouTube सहयोगी कार्यक्रम नीतियों पर आधारित होगा, जिसकी कुछ आवश्यकताएं हैं जैसे कि चैनल में कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का समय होना चाहिए|

यह भी ध्यान देने योग्य है कि YouTube ने घोषणा की है कि वह शॉर्ट्स फंड में $100 मिलियन का निवेश करेगा, जिसका उपयोग भारत में क्रिएटर्स के स साथ ही सभी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाने बालों के लिए होगा। Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

मुझे यूट्यूब शॉर्ट्स में क्या पोस्ट करना चाहिए? | What Should I Post in Youtube Shorts?

YouTube Shorts यूट्यूब का एक नया फीचर है जिसके माध्यम से हम लोग टिक टॉक के तरह ही छोटे वीडियोस( 60 सेकंड तक के) अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं |

जिस प्रकार हर वीडियो प्लेटफार्म की अपनी कोई गाइडलाइंस होती है उसी प्रकार यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए कुछ नियम है उसी के तहत हमें वीडियोस अपलोड करने चाहिए आइए कुछ उदाहरण से समझते हैं :- Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

  • Music videos: सभी क्रिएटर पॉपुलर गानों पर डांस कर सकते हैं या एक्टिंग कर सकते हैं अपना खुद का म्यूजिक भी डाल सकते हैं पर उन गानों को वह गा नहीं सकते | हमेशा म्यूजिक इस्तेमाल करते समय कॉपीराइट का ध्यान रखें !
  • Comedy Videos: क्रिएटर्स कॉमेडी वीडियोस बना सकते हैं पर उन्हें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इससे किसी और की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे या कोई भी गंदे अभद्र शब्द का इस्तेमाल ना हो
  • DIY and how-to videos: क्रिएटर कुकिंग पर टीचिंग पर या किसी भी प्रकार के इनफॉरमेशनल वीडियोस बना सकते हैं ध्यान देने वाली बात यह है कि उस इंफॉर्मेशन का source सही होना चाहिए |
  • Vlogs: Creators Vlog बना सकते हैं उसमें अपने दिन भर की कामों को दिखा सकते हैं वह 60 सेकेंड के अंदर अपने ट्रैवल एक्सपीरियंस को भी बता सकते हैं !
  • Challenges: क्रिएटर्स किसी भी प्रकार के चैलेंज क्रिएट करके दूसरे क्रिएटर को ऐसा करने के लिए बोल सकते हैं जिससे एंटरटेनमेंट भी होता है और लोगों को अच्छा भी लगता है | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि YouTube शॉर्ट्स एक नई सुविधा है और दर्शक अभी भी बढ़ रहे हैं, इसलिए एक निर्माता के रूप में आपको यह देखने के लिए विभिन्न प्रकार की features के साथ प्रयोग करना पड़ सकता है कि आपके दर्शक क्या पसंद करते हैं।

साथ ही, जैसा कि YouTube एक वैश्विक मंच है, सामग्री बनाते समय सांस्कृतिक और भाषा के संदर्भ को ध्यान में रखने की अनुशंसा की जाती है। Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts से 12 तरीकों से पैसे कमाए | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब शॉट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आइए उनमें से ही कुछ कॉमन 12 तरीकों के बारे में जानते हैं :- 2023 में 12 तरीकों से YouTube Shorts Se Paise kaise kamaye:

  • Advertising revenue: यूट्यूब शॉट से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर मेथड विज्ञापन से पैसा कमाना होता है जब भी हमारे शॉर्ट्स वीडियो में विज्ञापन आता है उसके बदले में यूट्यूब हमें पैसा देता है जितनी ज्यादा बार विज्ञापन देखा जाता है या उस पर क्लिक होता है उस हिसाब से हमारी इनकम बढ़ती है |
  • Sponsorships and collaborations: एक यूट्यूब शॉट फिल्टर दूसरे ब्रांड के साथ मिलकर अच्छा पैसा कमाता है बड़े ब्रांड अपने किसी प्रोडक्ट को आपके वीडियो के माध्यम से प्रमोद करती हैं या अपने किसी सर्विसेस को प्रमोट करती हैं जिसके बदले में वह आपको अच्छा खासा पेमेंट देती है |
  • Selling merchandise: यूट्यूब शॉट्स क्रिएटर अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसा कमा सकता है उदाहरण के तौर पर वह अपना टीशर्ट माय शूज इस तरह की और भी चीजों को विश कर सकता अपनी खुद की brand भी create कर सकता हैं |
  • YouTube Shorts Fund: यूट्यूब में हाल ही में घोषणा की है कि उसने लगभग हंड्रेड मिलियन डॉलर यूट्यूब शॉर्ट्स फन के तौर पर अलग करके रख दिया है इसका सीधा सीधा फायदा YouTube shorts creators को मिलने वाला है उन सभी लोगों को जिनका यूट्यूब शॉट्स मोनेटाइज हो गया है इसका भविष्य में बहुत फायदा मिलने वाला है |
  • YouTube Partner Program: एक बार जब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम द्वारा बताए गए criteria को आप कंप्लीट कर लेते हैं उसके बाद आप अपनी चैनल पर monetization ऑन कर सकते हैं | Monetization on होने के बाद आपके चैनल पर जितने भी ads show होंगे उससे यूट्यूब को जो भी revenue नहीं होगा उसका 45% Youtube आपको देगा |
  • Virtual events: बहुत सारे Youtubers वर्चुअल इवेंट्स करके बहुत पैसा कमाते हैं | Vertual Events का मतलब होता है कि आप अपने ऑडियंस से डायरेक्ट लाइव बात करते हैं, यह लाइव स्ट्रीमिंग हो सकता है webinars हो सकता है और Q&A sessions हो सकता है | इस प्रकार के वर्चुअल इवेंट्स का आप अपनी ऑडियंस से चार्ज कर सकते हैं |
  • Crowdfunding: क्राउडफंडिंग के माध्यम से आप अपने audience से बोल सकते हैं कि वह आपको फाइनेंशली सपोर्ट करें, आप patreon और kickstarter जैसे प्लेटफार्म को यूज कर सकते हैं इन के माध्यम से आपकी audience आपको financial सपोर्ट कर सकती हैं |
  • Paid subscriptions: युटुब अपने क्रिएटर्स को एक सुविधा देता है जिसके जरिए वह अपने ऑडियंस को paid subscriptions देकर उन्हें कुछ स्पेशल फीचर्स को एक्सेस करने का या इंजॉय करने का मौका मिलता है | जिसके जरिए वह अपने paid subscriptions को लाइव चैट और लाइव स्ट्रीम या कोई स्पेशल वीडियो शेयर कर सकते हैं |
  • Affiliate marketing: Youtubers स्पॉन्सरशिप और एडवर्टाइजमेंट रिवेन्यू के बाद जिससे सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं वह है Affiliate Marketing . इसमें उन्हें किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना होता है और उस प्रोडक्ट, सर्विस का एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे देते हैं, उस लिंक से जो भी सेल(sell) आती है उससे उनको अच्छा-खासा रेवेन्यू जनरेट (profit) होता है |
  • Online courses and e-books: अगर आपकी किसी चीज में महारत हासिल है चाहे वह मोटिवेशनल स्पीकिंग हो, financial expertise या कोई भी चीज हो सकती है | आप उसके ऊपर एक e-book बनाकर उसे अपने audience को sell कर सकते हो और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं |
  • Consulting and coaching: एक और तरीका है जिससे आप Youtube shorts से पैसा कमा सकते हैं जो है कि अगर आप किसी चीज में बहुत अनुभवी हैं तो आप अपने अनुभव को एक कंसल्टेंसी के रूप में इस्तेमाल करके लोगों को सही सलाह देकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
  • Donations: एक और तरीके से आप YouTube shorts से पैसा कमा सकते हैं जिससे की आपके viewers को भी बहुत आसान हो जाता है आपको पेमेंट देना | यह feature यूट्यूब आपको देता है इसका नाम है donation button इसके जरिए सिर्फ एक क्लिक पर ही viewers सीधे आपको डोनेशन दे सकते हैं |

ध्यान देने वाली बात यह है कि YouTube shorts से पैसा कमाने की कोई निश्चित गारंटी नहीं होती है और ना ही इससे आपको तुरंत पैसा आता है | इसने बहुत सारा मेहनत और समय लगता है एक बार जब आपके ऑडियंस बढ़ जाते हैं उसके बाद youtube shorts से पैसा कमाना बहुत आसान हो जाता है | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करें? | How To Make Youtube Shorts Video viral?

वायरल कंटेंट वो कंटेंट होता है जिसमें कोई वीडियो या कंटेंट पर बहुत तेजी से views पढ़ने लगते हैं और जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैलने लगता है |

यूट्यूब शार्ट को वायरल करने का कोई गारंटीड फार्मूला नहीं होता है कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको अगर आप सही तरीके से करेंगे तो आपके वीडियो के viral होने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं, आइए जानते हैं:- Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

  • Be creative: कोई भी कंटेंट वायरल तब होता है जब उसमें कुछ नई क्रिएटिविटी जुड़ती है इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कुछ नया बनाए इसे देखने में ऑडियंस engage हो जाए |
  • Use trending topics: आप देखेंगे कि ज्यादातर वही वीडियो वायरल होते हैं जो ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाए जाते हैं| इसलिए कोशिश करें जो वर्तमान समय में trend में चल रहा है उसी से संबंधित वीडियोस बनाने का प्रयास करें इससे आपका वीडियो जल्दी viral होगा |
  • Use catchy music or sound effects: किसी भी वीडियो को engaging बनाने में सबसे बड़ा योगदान उसके बैकग्राउंड म्यूजिक का होता है इसलिए हमेशा अच्छे बैकग्राउंड म्यूजिक और इफ़क्ट (effects) का इस्तेमाल करें |
  • Use hashtags: सिर्फ अच्छे वीडियो बना देने से काम नहीं चलेगा आपको टेक्निकली भी उसके साथ लगना होता है जैसे की वीडियोस में hashtags डालना कभी ना भूले | Hashtags वही इस्तेमाल करें जो कि trend में चल रहे हैं या बहुत फेमस है |
  • Collaborate with other creators: आप दूसरे youtube क्रिएटर्स के साथ मिलकर भी अपने वीडियो engagement ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं | ऐसा बहुत सारे youtubers करते हैं और इससे दोनों को फायदा मिलता है | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
  • Share your Shorts on other platforms: अपने Youtube shorts वीडियो को वायरल करने के लिए आपको उसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करना होगा | फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके वीडियो को वायरल कर सकते हैं |
  • Engage with your audience: आपको हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि जो भी आपकी ऑडियंस कमेंट कर रही हैं आप उनका बहुत ही अच्छे से जवाब दें| इससे आपके और आपके ऑडियंस के बीच में एक अच्छा रिलेशन build हो जाता है उससे आप एक कम्युनिटी बना सकते हैं और कम्युनिटी बनाने के बाद आपकी हर वीडियो की इंगेजमेंट बहुत तेजी से बढ़ती है
  • Be consistent: किसी भी काम में सफलता पाने के लिए आपको उस काम में निरंतरता रखनी चाहिए | शुरू में हो सकता है आपके यूट्यूब शॉर्ट वीडियोस पर कम views आए पर इसका मतलब यह नहीं कि आप वीडियो बनाना कम कर दें| आप हमेशा videos बनाते रहें सफलता अवश्य मिलेगी.

इस बात को हमेशा ध्यान में रखकर की वीडियो को वायरल करना आपके हाथ में नहीं होता है आप सिर्फ ऊपर बताए गए तरीकों को अच्छे से अप्लाई करते रहें इससे आपके वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ते हैं | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Best Time To Post Youtube Shorts

अपनी यूट्यूब शॉट्स वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा views पाने के लिए आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि आप किस टाइम पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

  • आपको अपने वीडियो के हिसाब से देखना चाहिए कि आपके वीडियो की ऑडियंस किस टाइम ज्यादातर यूट्यूब पर एक्टिव रहती है आपको उसी समय अपने वीडियो को अपलोड करना चाहिए |
  • आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके competitors किस समय अपने वीडियो को अपलोड कर रहे हैं आप भी उसी समय अपलोड कर सकते हैं |
  • एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप जिस समय जिस दिन वीडियो अपलोड करते हैं उसी समय उसी दिन हमेशा वीडियो अपलोड करें|
  • अगर आपको नहीं समझ में आ रहा है कि आपको किस टाइम अपने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने चाहिए जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले तो आप अलग अलग समय अलग अलग वीडियो अपलोड करके देखते रहे कि किस समय पर अपलोड किए हुए वीडियोस पर ज्यादा न्यूज़ मिल रहे हैं |

क्या मैं 1000 सब्सक्राइबर के बिना YouTube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकता हूँ? | Can I Monetize YouTube Shorts Without 1000 Subscribers?

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

हर क्रिएटर को यह बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के जरिए आपने यूट्यूब पर वीडियो को हमारे टाइप करना है तो आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वास्ता कंप्लीट करना होता है एक बार आप इन रिक्वायरमेंट को पूरा कर लेते हैं तो आपका यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइज हो जाता है |

यूट्यूब चैनल monetization रिक्वायरमेंट का यह नियम समय-समय पर बदलता भी रहता है | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

लेकिन अगर आपने यह रिक्वायरमेंट पूरी नहीं की है तो चिंता करने की बात नहीं है उसके बाद भी आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको धीरे-धीरे अपने ऑडियंस को बढ़ाना होगा |

जब आपके audience बढ़ने लगते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बहुत आसानी से Youtube shorts से पैसा कमा सकते हैं| साथ ही आप स्पॉन्सरशिप और क्राउड फंडिंग के जरिए भी बिना अपने यूट्यूब Shorts से बिना monetize हुए भी पैसा कमा सकते हैं | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion:- Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

आज आपने जाना है कि यूट्यूब शॉट्स क्या है, यूट्यूब शॉट्स फंड क्या है, Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ,यूट्यूब shorts पर वीडियो कैसे वायरल करें, और क्या बिना यूट्यूब shorts monetization के भी पैसा कमाया जा सकता है?

आज हमने इन सभी विषयों पर चर्चा की है और आपको सभी चीजें एकदम साफ और सत्य बताने का पूरा प्रयास किया है | आशा करता हूं आपको मेरा आर्टिकल ज्यादा लंबा ना लगा हो और आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में भरपूर जानकारी प्राप्त हुई हो |

आपका दिन शुभ हो धन्यवाद !

FAQs :- Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Q-यूट्यूब शॉर्ट वीडियो कितने मिनट का होता है?

यूट्यूब के नियमों के अनुसार यूट्यूब शॉर्ट वीडियो ज्यादा से ज्यादा 60 सेकंड का होना चाहिए | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Q-यूट्यूब शॉर्ट्स में 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब आपको सब्सक्राइबर पूरे होने के पैसे नहीं देता है| 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरे हो जाने पर आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में इनरोल कर सकते हैं और अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Q-भारत में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर कितना पैसा कमाया जा सकता है?

यूट्यूब ने अपने शॉट्स वीडियो क्रिएटर के लिए हंड्रेड मिलियन डॉलर का यूट्यूब शॉर्ट्स फंड बनाया है| कोई भी क्रिएटर अगर अच्छा काम करके ज्यादा views लाता है तो वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकता है | Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Q-क्या यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से रोज 1000 कमाया जा सकता है ?

युटुब शॉट्स की कमाई की कोई गारंटी नहीं होती है| यूट्यूब शॉट्स में कई प्रकार से आप कमाई कर सकते हैं| अगर आप निरंतर अच्छे तरीके से काम करते रहेंगे तो आप रोज 1000 से ज्यादा कमा सकते हैं पर इसके लिए बहुत सारा मेहनत और निरंतरता की जरूरत होती है| Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Share With Love

Leave a Comment