Top 14 सबसे सफल Youtube Video Topic Ideas in Hindi | Youtube पर सबसे ज्यादा Trending Videos Ideas

क्या हाल है दोस्तों ! आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे | मेरा नाम है कुशल तिवारी मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और मेरा Youtube channel भी है l मैं आप लोगों के लिए हमेशा problem solving blog लिखता हूं जिससे मैं आपकी थोड़ी बहुत हेल्प कर सकूं | ऐसे ही आज एक टॉपिक मैं आप सबके सामने लेकर आया हूं “14 सबसे सफल Youtube Video Topic Ideas in Hindi ” जिसके लिए मैंने बहुत सारा रिसर्च किया है और अपने खुद का अनुभव भी लगाया है |

Youtube से पैसा कमाया जा सकता है या नहीं ? अब यह सवाल बहुत पुराना हो चुका है और दुनिया जान चुकी है की यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है और यूट्यूब में ही अपना करियर बनाया जा सकता है |

कहते हैं ना कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है पर youtube में मेहनत के साथ-साथ आपको बहुत सारा रिसर्च और कंसिस्टेंसी बनाए रखना होता है तभी आप एक सफल youtuber बन सकते हैं और इससे अच्छी earning भी कर सकते हैं l

अगर आप भी Youtube में अपना एक कैरियर बनाना चाहते हैं इससे पैसा कमाना चाहते हैं या इसे पार्ट टाइम शुरू करना चाहते हैं तो आप सही दिशा में है , क्योंकि जमाना अब डिजिटल हो रहा है और हमें भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए कुछ अलग करना पड़ेगा जिसमें youtube हमारा बहुत साथ देता है |

Youtube Video बनाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें | Important YouTube Guidelines

हम लोग यूट्यूब चैनल बनाने के पहले सबसे बड़ी गलती यही करते हैं उसके गाइडलाइन को नहीं पढ़ते हैं और ऐसा बहुत सारे यूट्यूब पर के साथ हो रहा है कि जब वह एक अच्छा पैसा कमाने लगते हैं उसके बाद उनके द्वारा की गई कुछ गलतियों के कारण उनका Channel यूट्यूब डिलीट कर देता है | आइए कुछ बातों को पहले जान लेते हैं I

  • कभी भी spam ना करें : यूट्यूब पर कोई भी ऐसी इंफॉर्मेशन ना डालें जिससे कि गलत मैसेज जाता हो या किसी का गलत नाम यूज ना करें किसी को गुमराह करने वाले वीडियो भी ना डालें गलत नियम ना बताए |
  • संवेदनशील Videos अपलोड ना करें : यूट्यूब ने अपना कानून बहुत ही सख्त रखा है इसलिए किसी भी प्रकार का संवेदनशील वीडियो जैसे बच्चों से संबंधित गलत वीडियो, एडल्ट या सेक्सुअल Videos या गंदे thumbnails और कभी भी अश्लील भाषा का इस्तेमाल ना करें |
  • हिंसक और गैरकानूनी Videos upload करने से बचें : किसी भी प्रकार का हिंसक वीडियो जैसे धमकी देना या ऐसे किसी भाषण से जिससे कि माहौल बिगड़े ऐसे वीडियो अपलोड ना करेंकोई भी गैरकानूनी वीडियो जैसे हथियार से संबंधित या फ्रॉड चीटिंग से संबंधित वीडियो अपलोड ना करें
  • गलत जानकारी कभी भी ना दें : किसी भी प्रकार की गलत इंफॉर्मेशन जैसे सरकारी नीतियों के बारे में, Covid- 19 के बारे में, कोई भी ऐसी जानकारी जिससे कि किसी का बुरा हो सकता है इस प्रकार की वीडियो कभी भी youtube पर अपलोड ना करें |

ऊपर दी हुई बातों का यूट्यूब वीडियो बनाने के पहले जरूर ध्यान रखें | Youtube Video Topic Ideas in Hindi

Youtube पर किस Topic पर वीडियो बनाएं ? | Youtube Video Topic Ideas in Hindi

आपने यह blog यहां तक पढ़ा है तो आपको बहुत सारी चीजें पता हो गई होंगी और अब आप Youtube पर अपना चैनल बनाने के लिए भी पूरी तरह तैयार होंगे पर एक कन्फ्यूजन जो हर एक नए youtuber के लिए होता है वह यह कि आखिर youtube पर वीडियो किस टॉपिक पर बनाएं | Youtube Video Topic Ideas in Hindi

  • Video “Topic” (विषय) में आपका इंटरेस्ट हो : दोस्तों टॉपिक हमेशा ऐसा चुने जिसमें आपका खुद का भी इंटरेस्ट तो यानी आपका भी इसमें मन लगे I अगर आप कुछ ऐसा टॉपिक पकड़ लेते हैं जिसमें आपका कुछ दिन के बाद मन हटने लगेगा तो आप बहुत दिन तक वीडियो नहीं बना पाएंगे और हताश हो जाएंगे I
  • Video “Topic” से दूसरों के लाइफ में value add हो : आप यह blog सिर्फ इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आपको इसके जरिए कुछ ऐसा इंफॉर्मेशन मिल रहा है जिससे आपके लाइफ में कुछ वैल्यू ऐड हो सकती है या आपको यूट्यूब वीडियो बनाने में हेल्प हो सकती है इसलिए आप भी कुछ ऐसा वीडियो डालें जिससे कि लोगों को कुछ वैल्यू मिल सके तभी भी लोग आपका वीडियो इंटरेस्ट देखेंगे I
  • Video Topic की सही-सही जानकारी आपको होनी चाहिए : जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बनाएं उस टॉपिक की सही जानकारी आपके पास होनी चाहिए चाहे वह आपका खुद का अनुभव हो या आपने गूगल से या किसी और माध्यम से उसे जाना हो पर उस टॉपिक जानकारी सही होनी चाहिए |

यह सारी चीजें पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि अब आप थोड़ा थोड़ा समझ गए होंगे कि youtube पर वीडियो सही तरीके से और किस टॉपिक पर बनाना चाहिए l

अब हम डिस्कस करेंगे 14 सबसे सफल Youtube Video Topic Ideas in Hindi के बारे में जिसमें अगर आप वीडियो बनाते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल के सफल होने की ज्यादा संभावनाएं होंगी l

14 सबसे सफल Youtube Video Topic Ideas in Hindi | Trending Topics

1. Educational Videos

कोविड-19 के बाद से सबसे ज्यादा प्रभावित एजुकेशन क्षेत्र हुआ है पढ़ाई धीरे-धीरे ऑनलाइन की ओर शिफ्ट हो रही है क्योंकि लोगों ने समझ लिया है कि ऑनलाइन ही भविष्य है | अब लोगों की आदत भी हो चुकी है , इसलिए लोग ऑनलाइन tuition ,ऑनलाइन क्लासेस , ऑनलाइन courses लगातार youtube पर खोज रहे हैं |

अगर आप पढ़ाने में रुचि रखते है तू यूट्यूब के जरिए आप एजुकेशन दे सकते हैं जिससे आपकी यूट्यूब से भी इनकम होगी और एजुकेशन के माध्यम से भी इनकम होगी I

2. Gardening Videos

कोरोना के बाद से लोगों में गार्डनिंग (बागवानी)के प्रति जागरूकता बहुत तेजी से बढ़ रही है लोग अपने घरों में पेड़ लगा रहे हैं जिससे कि उनके घर का वातावरण शुद्ध बना रहे | गार्डनिंग से घर की सुंदरता भी बढ़ती है इसलिए भी लोगों का रुझान इस तरफ पहले से ज्यादा होते जा रहा है इस टॉपिक पर यूट्यूब पर वीडियो बनाया जा सकता है l Youtube Video Topic Ideas in Hindi

3. Food Recepies Videos

पूरी दुनिया खाने पीने की शौकन है और यह एक ऐसा टॉपिक है जो कभी खत्म होने वाला नहीं है रोज नए-नए dishes आ रहे हैं और लोग उन्हें यूट्यूब पर तेजी से बनाना सीख रहे हैं यहां तक कि पुराने dishes के बारे में लोग बहुत सर्च करते हैं और उन्हें सीखने कोशिश करते हैं इस

अगर आपको dishes ( Food Recepies) बनाने में रूचि है तो आपके लिए यह टॉपिक सबसे बढ़िया रहेगा और इसमें आपके सफल होने के चांसेस बहुत हाई होंगे I

4. Traveling Videos

लोगों को यात्राएं करना बहुत पसंद है इसलिए लोग अक्सर youtube पर कहीं भी जाने से पहले रिसर्च करते रहते हैं | यह टॉपिक भी कभी खत्म होने वाला नहीं है, दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है I अगर आपका भी ट्रैवलिंग करने में रुचि है तो आप उससे संबंधित वीडियो बनाकर लोगों को उसके बारे में बता सकते हैं और अपने चैनल को Grow कर सकते हैं l Youtube Video Topic Ideas in Hindi

5. New Job Vacancies Videos

हम सभी जानते हैं कि देश में कितनी बेरोजगारी है और लोग यूट्यूब पर, गूगल पर हमेशा नई जॉब के बारे में सर्च करते रहते हैं l अगर आप भी नए-नए जॉब वैकेंसी इसके बारे में वीडियोस बनाकर डालते रहेंगे तो इससे भी आपको बहुत अच्छा views मिलेगा और चैनल grow करेगा इसके लिए आप न्यूज़ पेपर से या गूगल से नए जॉब वैकेंसी ढूंढ सकते हैं l

6. Animal Care Videos

लोगों में जानवरों के प्रति भी जागरूकता बढ़ती जा रही है खासतौर से कुत्तों के प्रति I आजकल भारत में भी कुत्ता पालने का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है लोग यूट्यूब पर इसके रखरखाव के, भोजन और इसके दवाइयां और उसकी ट्रेनिंग के बारे में बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं l

इसलिए अगर आप animal में रुचि रखते हैं तो आप जानवरों से संबंधित वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छे views मिलेंगे |

7. Movies Review Videos

मूवी से रिलेटेड वीडियोस आप अपलोड कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा views मिलेगा इसके लिए आपको गूगल पर किसी भी मूवी की summary या उससे संबंधित चीजें जैसे मूवी की लागत, उसके हीरो हीरोइन, या मूवी की क्लिप बनाकर उसके बारे में बता सकते हैं कुछ भी

भारत में मूवीस का बहुत क्रेज है इसलिए इसके सर्च बहुत ज्यादा होते हैं इससे संबंधित वीडियोस अगर आप बनाएंगे तो आपके चैनल के लिए अच्छा होगा लेंगे

8. Product Review Videos

भारत में लोग कुछ भी खरीदने के पहले यूट्यूब पर जरूर सर्च करते हैं इसलिए आप अपने घर में यूज होने वाले चीजों के reviews कर सकते हैं या आप कुछ भी ऑनलाइन मंगाते हैं उसका review करके वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं l

अगर आप amazon affiliate marketing करते हैं तो आपके लिए पैसा कमाने का double मौका होगा | एक तरफ आप Youtube से पैसे कमाएंगे दूसरा आपके द्वारा दिए गए लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उससे भी अमेजॉन आपको कमीशन देगा |

यह एक अच्छा तरीका है आजकल लोग प्रोडक्ट review करके अच्छा पैसा कमा रहे I

9. Interview Videos

आजकल सबसे ज्यादा trend में चल रहा है इंटरव्यूज वीडियो | ऐसे interview में आप अपने आप पास किसी ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू लेकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं जो अपने क्षेत्र में सफल हो वह व्यक्ति कोई भी हो सकता है एक बिजनेसमैन एक टीचर एक डॉक्टर डिजिटल ऐसे वीडियोस को लोग बहुत पसंद करते हैं उनको बहुत सारे इंफॉर्मेशन भी मिलती है I Youtube Video Topic Ideas in Hindi

10. Electric Cars & Bikes Review Videos

जमाना इलेक्ट्रिक bikes ,scooters और cars का है | कई देशों में तो बहुत तेजी से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां ले रहे हैं और जिस हिसाब से पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है भारत में भी बहुत तेजी से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ बढ़ने लगे हैं l

यह सही मौका है इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में वीडियो बनाकर अपलोड करने का इससे आपको कम कंपटीशन झेलना पड़ेगा और अच्छा view मिलेगा l

11. Finance Related Videos

फाइनेंस एक ऐसा टॉपिक है जिसे बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है और अगर आपको शेयर मार्केट, जीएसटी, क्रिप्टोकरेंसी और कोई भी फाइनेंस रिलेटेड चीजों के बारे में जानकारी है तो आप इस से रिलेटेड वीडियो अपलोड करके अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं , पर हां जानकारी सही और authentic होनी चाहिए l

12. Government Schemes Related Videos

भारत में हमेशा कुछ ना कुछ नए-नए सरकारी योजनाएं आती रहती है उसके बारे में लोग youtube पर सर्च करते रहते हैं इसलिए अगर आप के पास सरकारी योजनाओं से संबंधित सही जानकारी है या आपने यह जानकारी गूगल या किसी other sources से प्राप्त किया है, तो उसके बार कंफर्म हो जाने के करने के बाद आप उस योजना के बारे में वीडियो बना सकते हैं और अच्छा views पा सकते हैं | Youtube Video Topic Ideas in Hindi

13. Fun Related Videos

पूरी दुनिया में लोग stress में रहते है और जब भी उन्हें टाइम मिलता है तो वह खुश होने के लिए, हंसी के कुछ पल के लिए youtube पर वीडियो सर्च करते हैं और ऐसे वीडियो तो जमकर लाइक भी करते हैं l

अगर आप लोगों को हंसाने में रुचि रखते हैं कि आपको लगता है आप हंसी मजाक अच्छा कर लेते हैं तो उससे संबंधित वीडियो बनाकर youtube पर डालिए इससे लोग आपको बहुत तेजी से लाइक करेंगे और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे I

14. Inspirational Stories Vidoes

ऐसी स्टोरी जो हममें आत्मविश्वास भर देती हैं या हमारे जीवन को एक नई दिशा प्रदान करती है, हम सबको पसंद आते हैं l Inspirational और Motivational स्टोरी हर age ग्रुप के लोग देखना पसंद करते हैं और यह हमेशा ट्रेंड में रहता है I

इंस्पिरेशनल और मोटिवेशनल वीडियो बनाने के लिए आप किसी अच्छे बुक को पढ़कर उसकी summary शेयर कर सकते हैं या आप गूगल से भी ऐसी स्टोरीज को सर्च कर सकते हैं l Youtube Video Topic Ideas in Hindi

#Important Tips Before Making Youtube Videos

14 Trending Youtube Video Topic Ideas in Hindi के बारे में जानने के बाद अब बारी है कुछ इंर्पोटेंट टिप्स के बारे में जानने की आइए कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं जिसे हमें यूट्यूब पर वीडियो बनाने के पहले जान जाना चाहिए –

हमेशा वही वीडियोस लोगों को पसंद आते हैं जिसमें की क्रिएटर बहुत साधारण शब्दों में और अपने आप को साधारण तरीके से प्रस्तुत करता है मतलब की कभी भी बहुत बनावटी वाले शब्द या व्यवहार का प्रदर्शन ना करें |

जिस भी टॉपिक पर यूट्यूब वीडियो बनाएं उस टॉपिक के बारे में पूरा research करके एक स्क्रिप्ट तैयार कर ले जिससे की देखने वाले का समय ना बर्बाद हो | इसलिए कम शब्दों में सारी बातें बताने का प्रयास करें |

हमेशा अपने ऑडियंस के साथ ईमानदार रहें | मतलब अपने वीडियोस के views बढ़ाने के चक्कर में कुछ भी गलत जानकारी ना दें उनके अच्छे और बुरे दोनों कमेंट का बहुत ही सम्मान के साथ उत्तर देने का प्रयास करें |

Conclusion :

दोस्तों यह थे 14 Trending Youtube Video Topic Ideas in Hindi उनको मैंने बहुत रिसर्च करके और अपने अनुभव के आधार पर इस लिस्ट में शामिल किया है | इसके अलावा भी आप खुद भी थोड़ी रिचार्ज कर सकते हैं

इसके अलावा अगर आपको अभी भी यूट्यूब वीडियो आइडिया नहीं समझ आ रहा है तो आप मुझे ई-मेल के जरिए संपर्क जरूर करें मैं आपकी पूरी मदद करूंगा |

Email: contact@findsupport.in

बहुत धन्यवाद ! सबका भला हो I

FAQs

Q- क्या दूसरों के वीडियो को कॉपी करके अपलोड किया जा सकता है ?

अगर आप दूसरों के वीडियो को अपलोड करेंगे तो यूट्यूब आपके चैनल को बैन कर देगा |

Q- Youtube वीडियो का Thumbnail इंग्लिश में लिखें या हिंदी में ?

यह पूरी तरह से निर्भर करता है आप की ऑडियंस पर, अगर आपकी हिंदी ऑडियंस है तो अच्छा ही रहेगा कि आप थंबनेल हिंदी में ही बनाएं I

Q- Youtube Videos में म्यूजिक कहां से डालें ?

Youtube खुद भी कॉपीराइट फ्री म्यूजिक प्रोवाइड करता है इसके अलावा आप दूसरे वेबसाइट से भी कॉपीराइट फ्री वीडियो लेकर अपलोड कर सकते हैं l

Q- Youtube video की लेंथ (duration) कितनी होनी चाहिए ?

लोगों को ज्यादा लंबे वीडियो अच्छे नहीं लगते हैं कोशिश यही करें कि 3 से 5 मिनट तक का ही यह video upload करें |

Youtube Video Topic Ideas in Hindi

Share With Love

2 thoughts on “Top 14 सबसे सफल Youtube Video Topic Ideas in Hindi | Youtube पर सबसे ज्यादा Trending Videos Ideas”

Leave a Comment